WHY SOULD WE INVEST www.sharemarkethindi.com

Why Should We Invest | इन्वेस्टमेंट की जरुरत क्यों है ?

Zerodha

Why Should We Invest | इन्वेस्टमेंट की जरुरत क्यों है ?

दोस्तो, आज का हमारा Topic है,हमे इन्वेस्टमेंट क्यो करना चाहिए (why should we invest)?
इन्वेस्टमेंट होता क्या है, इन्वेस्टमेंट के फायदे क्या है, 
और क्यो इन्वेस्टमेंट  के बारे के सीखना, समझना और इन्वेस्टमेंट करना हम सभी के लिए बहुत जरूरी है?

अगर आपके मन मे भी इन्वेस्टमेंट से जुड़े इस तरह के सवाल है, तो आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़े,
क्योंकि आज मै आपसे इसी के बारे में बात करने वाला हु,

Investment क्या है ? 

दोस्तों,
सबसे पहले एकदम शार्ट में समझते है, इन्वेस्टमेंट होता क्या है?

और इसका एकदम शार्ट सा जवाब है,
पैसो से पैसा बनाने को इन्वेस्टमेंट कहा जाता है, 
Making money from money is Investment,

Investment के फायदे,

अब बात करते है,
इन्वेस्टमेंट के फायदों के बारे में,
दोस्तों ,
इन्वेस्टमेंट करने का सबसे बड़े फायदे है,
1) हम अपने पैसो को इन्वेस्ट करके पैसो से पैसा बना सकते है,
2) हम अपने Financial Goals को पूरा कर सकते है,
3) हम बढ़ती हुई महंगाई के कारण हर साल अपने बचत के पैसो में खरीदने की शक्ति में आने वाली कमी को रोक सकते है,
4) हम इन्वेस्ट करके Power of compounding का लाभ उठा कर बहुत सारा धन बना सकते है, Wealth Creation कर सकते है,

Why Should We Invest (इन्वेस्टमेंट की जरुरत क्यों है ?)

अब आते है, सबसे मुख्य सवाल पे ,आखिर हम इन्वेस्ट क्यो करे ?
इसका जवाब है,
अगर हम इन्वेस्टमेंट से होने वाले फायदों के लाभ उठाना चाहते है,
अगर हम चाहते है कि हम अपने बचत के पैसो से और पैसा बना सके,
अगर हम चाहते है कि बढ़ती हुई महंगाई का असर हमारे बचत के पैसो पर न पड़े,
और हम हमारे जिंदगी में अपने फाइनेंसियल गोल्स को आसानी से पूरा कर ले तो हम सभी को इन्वेस्टमेंट करना चाहिए,

इन्वेस्टमेंट करने का एक और सबसे बड़ा कारण है, कि हम हमेशा काम नही कर सकते, 60 की उम्र तक लगभग हम सभी कल रिटायरमेंट लेनी पड़ती है,
ऐसे में जब हम काम नही कर रहे होंगे, तो अपने खर्चो के लिए किस के ऊपर Depend रहेंगे? हमारी बढ़ती उम्र में बीमारियों के इलाज के लिए पैसे कहा से आएंगे ? हर साल बढ़ते बढ़ते महंगाई कहाँ तक जाएगी, और उसके असर से हम कैसे बच पाएंगे?

इन सारी बातों का ध्यान रखते हुए, आज जो भी कमा रहे है, उस पैसे से कम से कम 10% हमे बचत करना चाहिए ,
और हैम सभी को अपनी सभी बड़े खर्चो, जैसे- घर खरीदना, गाड़ी लेना, बच्चों की परवरिश, उनकी higer education, उनकी शादी, और अपने रिटायरमेंट और किसी तरह की Emergency को ध्यान में रखते हुए,और सबसे बड़ी बात अपने पैसो के निवेश पर Risk उठाने की क्षमता के अनुसार इन्वेस्टमेंट करना चाहिए,

Why Should We Invest- Summary

अगर हम अपनी बात को Summarize करे, हमे इन्वेस्टमेंट क्यो करना चाहिए,
इसका बहुत सीधा सा जवाब है –
1) अपनी बचत को महंगाई की मार से बचाने के लिए,
2) अपने Financial Goals को पूरा करने के लिए, चाहे वो घर लेने का सपना हो या बच्चो की पढ़ाई लिखाई और उनकी शादी
और 3) Create wealth – पैसो से पैसा बनाने के लिए ताकि आपका पैसा आपके लिए काम कर सके, ना कि आप उम्र भर पैसो के लिए काम करते रहे,


दोस्तों,
अगर आर्टिकल अच्छा लगा तो इसे शेयर करना ना भूले
दोस्तों, इस आर्टिकल में बस इतना ही, अब मिलते है अगले आर्टिकल में तब तक के लिए ,

keep smiling, Keep learning and Keep Earning,

5 Paisa

Comment on This Post

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.