investment where to invest www.sharemarkethindi

Where to Invest -Investment

Zerodha

निवेश कहा  करे – WHERE TO INVEST

Where to invest , इस टॉपिक में हम जानेंगे कि पैसा इन्वेस्ट करने के लिए हमारे लिए कौन कौन से विकल्प है, और हम कहा कहा इन्वेस्टमेंट कर सकते है,

“Investment करने यानी पैसा लगाने से पहले ,हमें अपनी  Risk क्षमता के अनुसार  ये तय  करना  होता है  कि कौन सा Investment option हमारे लिए ज्यादा लाभदायक होगा”

“अंग्रेजी में कहावत है “No Risk No Gain” यानी “बिना जोखिम उठाये कोई लाभ नहीं” और इस तरह देखा जाता है की जहा Investment पर लाभ की सम्भावना ज्यदा होती है वहा RISK भी ज्यादा होता है , और जहा कम जोखिम होता है वहा लाभ भी कम होता है”

निवेश कहा करे, ये तय करने से पहले Investment करने का कारण जानना जरुरी है –

अगर हम ये तय कर ले की हमारे INVESTMENT करने के पीछे का मुख्य कारण क्या है, हम किस लिए INVESTMENT करना चाहते है , यानी INVESTMENT से हम कितना लाभ कमाना चाहते है, और साथ ही हम कितना RISK यानी जोखिम ले सकते है,

तो हम आसानी से अपने लिए सबसे बेहतर INVESTMENT के विकल्प चुन सकते है, जो हमारे लिए सुरक्षित भी हो और उस INVESTMENT से हमें अधिक से अधिक लाभ भी प्राप्त हो ,

इसलिए किसी भी निवेश के निर्णय से पूर्व INVESTMENT करने का प्रमुख कारण जरुर पता करे ताकि आप एक  बेहतर से बेहतर INVESTMENT कर सके,

 

 investment के विकल्प

सुरक्षित निवेश के नजरिये से प्रमुख investment विकल्प है

  1. कर्मचारी भविष्य निधि -Public Provident Fund- PPF
  2. न्यू पेंशन स्कीम –New Pension Scheme –NPS

INVESTMENT के अन्य विकल्प है

  1. सोने में निवेश Investment In Gold
  2. रियल एस्टेट में निवेश Investment in Real Estate
  3. Debt fund में निवेश Investment in Debt Fund
  4. Mutual Fund में निवेश Investment in Mutual Funds
  5. Stock मार्किट में निवेश Investment in Stock Market

1 –सोने मे निवेश Investment in Gold

सोने में निवेश करना अपने देश में वर्षों से परंपरा है, हम सभी के घर में थोड़ी बहुत मात्रा में सोना जरूर रहता है, जो इस्तेमाल के साथ-साथ एक एक अच्छा निवेश भी है, सोने में निवेश का सबसे बड़ा फायदा यह है कि, आप सोने को बहुत जल्दी CASH में बदल सकते हैं, बहुत सारे बैंक और फाइनेंस कंपनी आपको सोना रखने के बदले लोन की भी सुविधा देते हैं,

GOLD में निवेश के लिए आपको एक साथ रकम की जरूरत होती है, और GOLD आसानी से ख़रीदा जा सकता है,

“अगर GOLD में निवेश से लाभ की बात की जाए तो 1980 में 10 ग्राम सोने की कीमत 1330 रुपए थी जो 2017 में लगभग 29000 से 30000 के बीच में है , इस तरह सोने में निवेश ने हर साल लगभग 10-11 % परसेंट का RETURN दिया है”

 2 – रियल एस्टेट में निवेश Investment in Real Estate

रियल एस्टेट में निवेश से मतलब है, जमीन (Plots) घर(Flats)दुकान,(Shop)खरीदना और उनसे INCOME प्राप्त करना और उनकी कीमत बढ़ जाने पर उन्हें बेच कर लाभ प्राप्त करना,

REAL ESTATE में  निवेश के लिए धनराशी यानी पैसे ज्यादा मात्रा में एक साथ लगाने पड़ते हैं, लेकिन REAL ESTATE में निवेश पर ज्यादा RETURN मिलने की उम्मीद रहती है साथ ही RISK भी कम होता है, रियल investment हमेशा ज्यादा RETURN नहीं देता, मंदी के दौर में REAL ESTATE में नुकसान भी हो सकता है,

REAL ESTATE में निवेश  के लिए आपको रियल एस्टेट की समझ होनी चाहिए, वरना गलत निवेश से आपकी पूंजी फस सकती है, अगर आप की REAL ESTATE के बारे में अच्छी जानकारी है, और आपके पास खरीदने के लिए पैसे भी हैं तो आप REAL ESTATE से  बहुत पैसे बना सकते हैं,

“आप REAL ESTATE PROPERTY यानी FLAT या SHOP को RENT पर देकर अपनी REGULAR INCOME भी कर सकते हैं,”

 3- डेट फंड में निवेश Investment in Debt Funds
डेट फंड से मतलब जब पैसा कर्ज की तरह किसी को दिया जाये, और उस कर्ज पे मिलने वाला व्याज भी पहले से तय हो,

FIXED INTEREST RATE जैसे बैंक का फिक्स डिपोजिट यानी FD, या सरकार द्वारा जारी किये गए बांड्स में निवेश ,जिसमें लगभग 8 परसेंट से 9 पर्सेंट पर्सेंट पर्सेंट पर्सेंट तक RETURN मिल जाता है, DEBT FUND से मिलने वाला लाभ आपको पूरी तरह से से पता होता है, इसमें सबसे कम रिस्क होता है, 

अगर आप बहुत ही सुरक्षित और  निवेश से मिलने वाले लाभ को भी सुनिश्चित करना चाहते हैं, तो बैंक का FIXED DEPOSIT आपके लिए अच्छा निवेश विकल्प है,

लेकिन इस तरह के  सुरक्षित निवेश का नुकसान यह है कि आपको बहुत ही कम लाभ मिलता है,आप अपने निवेश से किसी तरह का लाभ नहीं उठा पाते सिर्फ आपको महंगाई हो काबू करने में ही मदद मिल पाती है,

डेट फंड उन लोगों के लिए अच्छा होता है, जो जोखिम कम लेना चाहते हैं,

“भारत में सीनियर सिटीजन फिक्स डिपोजिट को को एक सुरक्षित निवेश मानते हैं हैं और बैंक भी भी सीनियर सिटीजन के लिए अच्छी-अच्छी फिक्स्ड डिपाजिट स्कीम लाती रहती है”

 4 -म्यूच्यूअल फंड Investment in Mutual funds

MUTUAL FUNDS में निवेश उन लोगों के लिए सबसे बेहतर विकल्प माना जाता है, जो लोग स्टॉक मार्केट में डायरेक्ट निवेश नहीं करना चाहते है, और स्टॉक मार्केट से होने वाले फायदे कर लाभ सुरक्षित तरीके से लेना चाहते हैं,

MUTUAL FUNDS में पैसा स्टॉक मार्केट में निवेश किया जाता है, MUTUAL FUND में निवेश एक FUND MANAGER के द्वारा  RISK कम करने के लिए डाइवर्सिफाइड पोर्टफोलियो बना कर निवेश किया जाता है,

MUTUAL FUND में निवेश आप MUTUAL FUND स्कीम चुनकर चाहे तो एक साथ लम सम AMOUNT में निवेश कर सकते हैं,या फिर आप SIP -Systematic Investment Plan के जरिए हर महीने छोटी-छोटी रकम से भी निवेश कर सकते हैं,

MUTUAL FUND में निवेश से आपको LONG TERM में COMPOUNDING का लाभ मिलता है,और साथ साथ मार्केट में होने वाले उतार-चढ़ाव से भी बचा जा सकता  है

अगर आपको STOCK MARKETका कुछ भी नॉलेज नहीं है फिर भी आप एक MUTUAL FUNDS में निवेश द्वारा STOCK MARKET में अप्रतय्क्ष (INDIRECTLY) निवेश कर सकते हैं, आपका MUTUAL FUND MANAGER आपके BEHALF पे STOCK MARKET में निवेश करता है, MUTUAL FUNDS ने INDIA में  काफी अच्छे रिटर्न दिए है लगभग 8% से लेकर 30 %  तक अलग-अलग MUTUAL FUNDS ने अलग अलग RETURN दिया है,

5-स्टॉक मार्केट Investment in Stock Market

“STOCK MARKET मतलब है कंपनी के मालिकाना हक में  हिस्सा क्योंकि आप STOCK खरीदकर कंपनी को  STOCKके मूल्य के बराबर पूंजी यानी CAPITAL दे रहे हैं और क्योंकि आप CAPITALदे रहे हैं इसलिए आप कंपनी के एक मालिक बन जाते हैं”

STOCK MARKET में INVESTMENT बाकी सभी दूसरे INVEST के विकल्पों से ज्यादा रिस्क वाला INVESTMENT माना जाता है, लेकिन जैसा की कहा गया है  NO RISK NO GAIN, ठीक इसी तरह अगर STOCK MARKET में RISK ज्यादा है तो सबसे ज्यादा RETURN देने वाला भी स्टॉक मार्केट ही है,

“INDIAN STOCK MARKET से मिलने वाला लाभ बहुत ज्यादा है, कि कभी कभी यकीन नहीं होता जैसे 1980 के आस- पास INFOSYS, RANBAXY, CIPL, WIPRO जैसे कंपनी में किया गए मात्र 10,000 रूपये  के इनवेस्टमेंट की कीमत आज करोड़ों मैं है”

STOCK MARKET में अच्छी कंपनी में  LONG TERM निवेश करने पर अच्छा लाभ मिलता है,  STOCK MARKET द्वारा अच्छी डिविडेंड देने वाली कंपनी में निवेश करके आप REGULAR INCOME भी प्राप्त कर सकते हैं,

अंत में ,

where to invest, यह पूरा BLOG, स्टॉक मार्केट के बारे में ही है तो यहां निवेश करने के लिए स्टॉक मार्केट के बारे में BASIC से लेकर ADVANCE तक सीख सकते हैं जिससे कि आप स्टॉक मार्केट से होने वाले फायदे का ठीक तरह से लाभ उठा सके,

5 Paisa

6 Comments

  1. sankalp February 6, 2018
    • Deepak Kumar February 6, 2018
  2. Rakesh November 21, 2018
  3. Raj Malhotra February 25, 2019
  4. Rahul verma May 5, 2020
  5. best seo service September 10, 2021

Comment on This Post

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.