Share क्या है? What is Share?

Zerodha

Share क्या है? What is Share?

Stock Market में सबसे महत्वपूर्ण है ” शेयर” या “स्टॉक”, और STOCK MARKET पूरी तरह इसी SHARE के CONCEPT पर टिका है, इस लिए STOCK MARKET में प्रवेश से पहले शेयर या स्टॉक को अच्छी तरह से समझना बहुत जरुरी हो जाता है, इसी सन्दर्भ में आज हम बात करेंगे की “STOCK” या “SHARE क्या है ?” WHAT IS SHARE ?

Share को हिंदी में अंश, या प्रतिभूति भी कहा जाता है 

दोस्तों,  सबसे पहले या समझना है कि”शेयर (SHARE), STOCK (स्टॉक) या EQUITY (इकविटी), तीनो एक ही चीज़ है”  शेयर का अर्थ हिस्सा होता है ,और हिस्सा  हमारे  DAY TO DAY लाइफ में किसी भी चीज़ में हो सकता है, लेकिन क्योकि हम बात कर रहे है, पूंजी बाजार के सम्बन्ध में ,इसलिए , “शेयर मार्केट में शेयर किसी कंपनी की पूंजी में एक हिस्से को कहते है”

 शेयर कम्पनी की पूंजी का एक  हिस्सा होता है,

SHARE किसी कंपनी की पूंजी के एक छोटे से छोटे हिस्से को कहते है, शेयर पूंजी का एक हिस्सा होता है, जैसे – एक XYZ कंपनी की पूंजी है 100 करोड़ और अगर उस पूंजी को 1 करोड़ हिस्सों में DIVIDE कर दिया जाये, तो उस कम्पनी की पूंजी 1 करोड़ हिस्सों यानि 1 करोड़ शेयर में DIVIDE हो गई, और प्रत्येक शेयर का मूल्य होगा – 100 रूपये ,

कुल पूंजी = 100 करोड़                       कुल शेयर = 1 करोड़                                                                                                                                             इसलिए ,      एक शेयर का मूल्य = कुल पूंजी /कुल शेयर = (100CR./1CR.) =100 RS.

शेयर धारक कंपनी का मालिक होता है,

किसी भी बिज़नस में जो पूंजी लगाता है, उसे उस बिज़नस का मालिक कहा जाता है , अब चूँकि आप जब भी किसी कंपनी का शेयर खरीदते है , यानी आप अपना पैसा , उस कंपनी को पूंजी के रूप में दे रहे है , इसलिए आप जितने शेयर खरीदते है, उन शेयर्स के मूल्य के बराबर आप भी उस कंपनी में मालिक बन जाते है ,

ऊपर के EXAMPLE में टोटल 100 करोड़ की पूंजी 1 करोड़ यानी 100 लाख शेयर्स में DIVIDED है, ऐसे में अगर आपके पास 1 लाख शेयर है, तो आपने उस कंपनी में कुल 1 लाख X 100 = 1 करोड़ रूपये पूंजी के रूप में लगाये है, और इस तरह आप उस कंपनी में 1% के मालिक बन जाते है. 

SHARE पूंजी के रूप में दी गई रकम का प्रमाण पत्र होता है,

शेयर से संबधित कुछ सवाल-

1. कंपनी द्वारा SHARE क्यों जारी किया जाता है ?

SHARE जारी करने से कंपनी को LONG TERM INTEREST फ्री पूंजी प्राप्त होती है , यही कारण है की जब कोई कंपनी अपने FUTURE PLAN के हिसाब से अपने व्यापर को GLOBALLY बढ़ाना चाहती है, BUSINESS EXPAND करना चाहती है, तो एक कंपनी कंपनी अपनी LONG TERM पूंजी की आवश्यकता को पूरा करने के लिए, शेयर जारी करती है, 

2. आम PUBLIC शेयर क्यों खरीदती और बेचती है?

आम जनता द्वारा शेयर खरीदने और बेचने के दो मुख्य कारण है –

  1. कंपनी के लाभ में हिस्सा – शेयर कंपनी को दी गई पूंजी का प्रमाण पत्र होता है, और इस तरह कंपनी आम जनता से शेयर देने के बदले ली गयी पूंजी साथ अपने बिज़नस में जो भी लाभ कमाती है, उस लाभ  से शेयर के मूल्य के अनुपात में कमाया गया लाभ, शेयर धारक (Share Holder) को भी दिया जाता है, इस तरह कंपनी के लाभ में हिस्सा पाने के लिए लोग उस कंपनी को शेयर्स खरीद कर पूंजी देते है.
  2. शेयर्स के कीमत बढ़ने पर, उसे बेचकर लाभ कमाना- जब कंपनी अच्छा लाभ कमाती है, तो ऐसे में उस कंपनी की कुल वैल्यू भी बढ़ जाती है, और साथ ही साथ कंपनी के ज्यादा लाभ कमाने के वजह से  शेयर धारक को भी ज्यादा लाभ मिलता है, इस ज्यादा लाभ को पाने के लिए ज्यादा से ज्यादा लोग उस कंपनी के शेयर्स खरीदना चाहते है, और इस कारण उस कंपनी के शेयर्स में मांग (Demand) बढ़ जाने के कारण, शेयर्स के मूल्य बढ़ जाते है, और कुछ लोग बढे हुए मूल्य का लाभ कमाने के लिए, अपने शेयर्स बेच देते है.

आशा है, आप समझ पाए होंगे की – वास्तव में Share क्या है? What is Share?

5 Paisa

3 Comments

  1. priyanshu Sharma December 30, 2018
  2. Pravin January 8, 2020
  3. संदीप पाटील August 29, 2020

Comment on This Post

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.