Financial Plan क्या है ?

Zerodha

Financial Plan क्या है?

आइये जानते है, Financial Plan क्या होता है?

PLAN एक ब्लूप्रिंट नक्शे की तरह होता है, जिसकी सहयता से हम वो कर पाते है, जो हम करना चाहते है,

जैसे – एक बिल्डिंग बनाने के लिए नक़्शे की जरुरत होती है, वैसे ही किसी कार्य को सही ढंग से करने के लिए हमें सही तरह की PLAN की जरुरत होती है,

“FINANCE का मतलब है  “MONEY की जरुरत ”

इस तरह हम FINANCIAL PLANNING द्वारा  अपनी  FUTURE में पैसो की जरुरत को पूरा करने की  PLANNING बनाते है “

FINANCIAL PLAN वास्तव में क्या होता है?

FINANCIAL GOALS जैसे – एक घर, गाड़ी,विदेश घूमना, RETIREMENT,बच्चो की पढाई, बच्चो की शादी, आदि ये सब हमारी LIFE के कुछ GOALS होते है,

जिन्हें पूरा करने के लिए हमें एक साथ काफी बड़ी मात्रा में “धन की जरुरत” होती है,

और धन एक साथ इकठ्ठा करना, हमेशा संभव नहीं होता ,

इसलिए समय रहते, हम अपने इन जरूरतों को आसानी से पूरा करने की, एक वास्तविक योजना बना सकते है, जिसे हम FINANCIAL PLAN कहा जाता है,

हमारे सभी बड़े FINANCIAL GOALS को पूरा करने के लिए, हमारे पास करियर की  शुरुआत में पर्याप्त “समय” होता है , FINANCIAL PLAN द्वारा इस “समय” का इस्तेमाल करके हम आसानी से, अपनी वित्तीय लक्ष्यों को पूरा कर सकते  है,

FINANCIAL PLAN की जरुरत,

दोस्तों, आपने ध्यान दिया होगा की, आज तक अपने जितने कामो, को करने का सोचा होगा, उसमे जिस काम को करने के लिए आपने एक बहुत अच्छी PLANNING थी, उसे आपने जरुर पूरा कर लिया होगा,

और, अगर आपने जिन कामो को करने का तो सोचा, लेकिन उसका कोई स्पस्ट PLAN नहीं बनाया तो वे सारे काम अभी भी PENDING LIST में होंगे. 

ठीक ऐसे ही, अगर आपकी धन से सम्बंधित जरूरते, जो आप पूरा करना चाहते है, लेकिन आपने अभी तक उसकी सही PLANNING नहीं की है, तो उन जरूरतों को पूरा करना, आपके लिए बहुत कठिन हो सकता है,

इसलिए समय रहते, अपने इन वित्तीय लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए फाइनेंसियल प्लानिंग कर लेनी चाहिए, जिस से की हम बिना किसी कठिनाई के आसानी से उन लक्ष्यों को प्राप्त कर सके,

 

 

5 Paisa

One Response

  1. sonalchaudhary259 December 5, 2019

Comment on This Post

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.