ways to invest in Mutual fund www.sharemarkethindi.com

Ways to Invest in Mutual Fund – निवेश के तरीके

Zerodha

Ways to Invest in Mutual Fund

Ways to invest in mutual fund, म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश और उस से सम्बन्धित जानकारी की इस सीरिज में आज हम बात करेंगे और जानेगे कि म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करने के क्या क्या तरीके है,

म्यूच्यूअल फण्ड – निवेश के तरीके

निवेश के समय अन्तराल के आधार पर बात की जाये तो म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश के दो POPULAR तरीके है –

  1. LUMP SUM (लम्प सम)
  2. SIP (एस आई पी)

आइये म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश के तरीको (Ways to invest in mutual fund) को विस्तार (DETAIL) में समझते है-

LUMP SUM INVESTMENT  (लम्प सम निवेश )

LUMP SUM का अर्थ है – एकमुश्त और इस तरह म्यूच्यूअल फण्ड में लम्प सम निवेश का अर्थ एकमुश्त या एक साथ वन टाइम किया जाने वाला इन्वेस्टमेंट है,

MUTUAL FUND LUMP SUM निवेश किसी बैंक में FIXED DEPOSIT की तरह ONE TIME किया जाने वाला निवेश है, हालाँकि म्यूच्यूअल फण्ड निवेश और FIXED DEPOSIT दोनों बिल्कुल अलग अलग चीजे है,

जब हमारे पास निवेश के लिए एक अच्छी रकम होती है, जैसे 10 हजार- 50 हजार, 1 लाख, या 10 लाख, या उसे से ज्यादा, और अगर हम उनका निवेश करना चाहते है, तो हमारे पास कई अलग अलग विकल्प होते है, जैसे – बैंक का फिक्स्ड डिपाजिट, या कॉर्पोरेट बांड में निवेश,

लेकिन बैंक फिक्स्ड डिपाजिट से हमे मिलने वाला लाभ बहुत कम होता है सिर्फ 7 से 8 % तक, और अगर हम INFLATION की बात करे तो भारत में INFLATION यानी महंगाई दर भी 7 से 8 % तक ही होती है,

तो ऐसे में हम अपने फाइनेंसियल लक्ष्यों को पूरा करने के लिए बैंक डिपाजिट से ज्यादा लाभ कमाने के लिए – म्यूच्यूअल फण्ड के किसी उचित स्कीम में एक साथ ONE TIME LONG TERM या SHORT INVESTMENT कर सकते है,

ध्यान देने वाली बात ये है कि – म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश किया गया पैसा का ज्यादा भाग स्टॉक मार्केट में निवेश किया जाता है, और ऐसे में आपके द्वारा किया जाने वाले ONE TIME INVESTMENT पर SHORT TERM में काफी उतार चढाव देखने को मिलता है,

और जिस TIME आप म्यूच्यूअल फण्ड में LUMP SUM निवेश करते है, और उसके बाद स्टॉक मार्केट में गिरावट आ जाती है, तो आपको अपनी पूंजी में काफी गिरावट देखने को मिल सकती है, और अपनी पूंजी को वापस पूरा करने के लिए आपको और समय का इन्तेजार करना पड़ सकता है,

घुमा फिरा के देखा जाये तो – म्यूच्यूअल फण्ड से LONG TERM INVESTMENT में ही बेहतर फायदे की उम्मीद की जा सकती है, इसलिए म्यूच्यूअल फण्ड में LUMP SUM निवेश से पहले अपने निवेश के लक्ष्यों को जरुर ध्यान में रखे,

Mutual fund के LUMP SUMP स्कीम में कम से कम 5000 रूपये तक का निवेश किया जा सकता है, अलग अलग FUND की MINIMUM REQUIRED AMOUNT अलग अलग हो सकती है,

SIP INVESTMENT (एस आई पी निवेश )

म्यूच्यूअल फण्ड में SIP निवेश किसी बैंक की RECURRING DEPOSIT स्कीम की तरह होता है, और इसमें हम हर महीने अपने बचत के पैसे को RECURRING MODE में निवेश कर सकते है,

जब हमारे पास निवेश करने के लिए कोई बहुत बड़ी रकम नहीं होती है, तब हम बैंक के RD डिपाजिट की तरह ही अगर म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करना चाहे तो SIP के माध्यम से 500 रूपये MONTHLY भी निवेश कर सकते है,

SIP म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करने की एक नियमित निवेश योजना (Systematic Investment Plan) है, जिसमे निवेशक एक निश्चित समय अंतराल जैसे – हर महीने, हर तीन महीने, या हर छ: महीने पर एक निश्चित धनराशी, किसी म्यूच्यूअल फण्ड स्कीम में निवेश करता है,

म्यूच्यूअल फण्ड SIP के बारे में और डिटेल में आप नीचे दी गए लिंक पर क्लिक कर के पढ़ सकते है

SIP MUTUAL FUND इन्वेस्टमेंट क्या होता है

Mutual fund के SIP स्कीम में कम से कम 100 रूपये तक का निवेश किया जा सकता है, अलग अलग FUND की MINIMUM REQUIRED AMOUNT 500 भी या कुछ और भी हो सकती है,

अगर आपको म्यूच्यूअल फण्ड निवेश से जुड़ा ये पोस्ट WAYS TO INVEST IN MUTUAL FUND अच्छा लगा तो नीचे कमेंट या अपने सवाल जरुर लिखे,

THANKS FOR READING.

MUTUAL FUND – हिंदी गाइड पार्ट -1 

 History of Mutual Fund  हिंदी गाइड पार्ट -2

म्यूच्यूअल फण्ड के फायदे – हिंदी गाइड पार्ट -3

 म्यूच्यूअल फण्ड कैसे बनाया जाता है- हिंदी गाइड पार्ट -4

म्यूच्यूअल फण्ड में NAV क्या होता है ? हिंदी गाइड पार्ट -5

Types of Mutual Fund- हिंदी गाइड पार्ट 6

म्यूच्यूअल फण्ड में जमा पैसा कैसे निकाले,– हिंदी गाइड पार्ट 7

5 Paisa

Comment on This Post

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.