MUTUAL FUND के प्रकार (Types of Mutual Fund)
Types of Mutual Fund – किसी निवेशक के लिए ये समझना जरुरी है कि म्यूच्यूअल फण्ड (कंपनी), और म्यूच्यूअल फण्ड स्कीम (म्यूच्यूअल फण्ड ऑफर) दोनों अलग अलग है,
आज लगभग 50 म्यूच्यूअल फण्ड हाउस(कंपनी) इंडिया में काम कर रही है, और सभी म्यूच्यूअल फण्ड कंपनी के बहुत सारे अलग अलग तरह के म्यूच्यूअल फण्ड की स्कीम है,
और इस तरह मार्केट में कई तरह के Mutual funds और उसके ऑफर उपलब्ध है,
म्यूच्यूअल फण्ड निवेश की बेहतर समझ के लिए आज के इस टॉपिक में म्यूच्यूअल फण्ड के अलग अलग प्रकार (Types of Mutual Funds) और उनकी कैटेगरी को समझने की कोशिश करेंगे, ताकि हम अपने अपने म्यूच्यूअल फण्ड से बेहतर लाभ कमा सके.
किस प्रकार का म्यूच्यूअल फण्ड सही है ?
म्यूच्यूअल फण्ड के बहुत सारे फायदों को समझने के बाद, एक बात स्पस्ट हो जाती है, म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश सही विकल्प है,लेकिन मुख्य सवाल ये है कि कौन सा म्यूच्यूअल फण्ड किसके लिए सही है?
आज मार्केट में हजारो म्यूच्यूअल फण्ड स्कीम उपलब्ध है, ऐसे में एक आम निवेशक को सबसे बड़ी दुविधा यही होती है कि वह किस म्यूच्यूअल फण्ड ऑफर में निवेश करे ?
क्या किसी भी म्यूच्यूअल फण्ड ऑफर में निवेश करना सही है?
बिलकुल नहीं,
अगर किसी भी म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करना सही होता, तो आज बाजार में अलग अलग तरह के बहुत सारे म्यूच्यूअल फण्ड के अलग अलग ऑफर नहीं होते, एक ही ऑफर होता,
लेकिन म्यूच्यूअल फण्ड कम्पनी को पता है कि – हम में से हर व्यक्ति अलग अलग मकसद और आर्थिक लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए निवेश करता है, इसलिए एक ही म्यूच्यूअल फण्ड ऑफर हम सभी की आवश्यकताओ को पूरा नहीं कर सकता,
इसलिए हम सभी की अलग अलग आवश्यकताओ को ध्यान में रखते हुए,सभी म्यूच्यूअल फण्ड कम्पनी कई अलग-अलग म्यूच्यूअल फण्ड स्कीम बनाती है,
म्यूच्यूअल फण्ड के अलग–अलग केटेगरी –
म्यूच्यूअल फण्ड कंपनी जब भी कोई नया ऑफर लाती है, तो वह किसी एक व्यक्ति के लिए नहीं होता है, म्यूच्यूअल फण्ड कंपनी लोगो के समूहों की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए नए म्यूच्यूअल फण्ड की स्कीम बनाती है,
जैसे – जो लोग टैक्स का पैसा बचाकर निवेश करना चाहते है -TAX SAVING INVESTMENT योजना जैसे – ELSS
और इसी प्रकार अलग अलग समूहों के लोगो की आवश्यकता के अनुसार नए नए म्यूच्यूअल फण्ड बनाये जाते है,
अगर म्यूच्यूअल फण्ड केटेगरी की बात की जाये तो कुछ प्रमुख केटेगरी इस प्रकार है –
- MATURITY TIME PERIOD
- INVESTING IN ASSET CLASS
- REINVESTMENT
- TAX SAVING
- SHORT TERM
- LONG TERM
- DIFFERENT OBJECTIVE
- DIFFERENT SECTOR FUND
इस तरह म्यूच्यूअल फण्ड के OBJECTIVE के अनुसार कई अलग अलग तरह के म्यूच्यूअल फण्ड हो सकते है, और उनकी विशेषताओ और समानताओ के अनुसार उनकी अलग अलग केटेगरी भी बनाई जा सकती है,
अगर एक सामान्य बात की जाये, तो म्यूच्यूअल फण्ड की सिर्फ दो कैटगरी बनाई जा सकती है –
- STRUCTURE OF MUTUAL FUND (म्यूच्यूअल फण्ड की संरचना के अनुसार )
- OBJECTIVE OF MUTUAL FUND (म्यूच्यूअल फण्ड के उद्देश्य के अनुसार)
और इन दोनों की अलग अलग बहुत सारी SUB केटेगरी बना कर म्यूच्यूअल फण्ड को रखा जा सकता है,
Types of Mutual Fund
अब अगर बात की जाये कि types of mutual fund की तो Mutual Funds अलग अलग केटेगरी के अन्दर कई प्रकार के हो सकते है,
कोई Mutual Fund किस टाइप का है, ये पूरी तरह इस बात से तय होता है,उस Mutual Fund से मिलने वाले लाभ किस तरह का है, उस म्यूच्यूअल फण्ड का objective क्या है, और वो Mutual fund किस केटेगरी में आता है,
MUTUAL FUND CATEGORIES | TYPES OF MUTUAL FUND |
Maturity period/Structure of Mutual Fund | OPEN ENDED MUTUAL FUND, |
Re-Investment and Income | GROWTH FUNDS,
DIVIDEND FUNDS, DIVIDEND REINVESTMENT FUNDS, |
ASSET CLASS | EQUITY FUNDS
DEBT FUNDS
|
Charges On Funds | LOAD FUND
NO- LOAN FUND |
Different Objective Funds | HYBRID OR BALANCED FUND
SECTOR FUND INDEX FUND TAX SAVING FUND FUNDS OF FUNDS |
Liquidity of Funds | MONEY MARKET FUNDS
LIQUID FUNDS |
आगे हम थोड़े डिटेल में MUTUAL FUND के इन सभी कैटेगरी को अलग अलग समझने की कोशिस करेंगे,
ध्यान देने वाली बात ये है, कि जो म्यूच्यूअल फण्ड मेरे लिए सही है, जरुरी नहीं की वही म्यूच्यूअल फण्ड आपके लिए भी सही हो, ऐसा इसलिए होता है कि हम सभी की आर्थिक परिस्थितिया अलग अलग होती है,
आपको अपनी आर्थिक परिस्थिति, रिस्क उठाने की क्षमता, निवेश की अवधि, और निवेश के लक्ष्यों को ध्यान में रखते हुए, म्यूच्यूअल फण्ड ऑफर का चुनाव करना होता है,
और इसी तरह आपको, किसी भी म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश से पहले, अपने खुद के निवेश के लक्ष्यों को ध्यान में रखते हुए एक बेहतर म्यूच्यूअल फण्ड ऑफर का चुनाव करते हुए, आपको निवेश करना होगा,
“अगर आप बिना सोचे समझे किसी भी म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश कर देते है, तो शायद आपके लिए वो निवेश, एक गलत निवेश बन जाये,”
इसलिए म्यूच्यूअल फण्ड निवेश करने से पहले आपको म्यूच्यूअल फण्ड के अलग अलग तरह के ऑफर को समझना होगा,
एक म्यूच्यूअल फण्ड कंपनी, कई तरह के सैकड़ो म्यूच्यूअल फण्ड ऑफर लाती रहती है, ऐसे में निवेश से पहले उसके OBJECTIVE को समझना जरुरी है,
THANKS FOR READING,
दोस्तों, अगर आर्टिकल TYPES OF MUTUAL FUND अच्छा लगा तो इसे नीचे अपना कमेन्ट या सवाल जरुर लिखे,
Keep smiling, Keep learning and Keep Earning,
Mutual Fund-Hindi Guide Part 1
Mutual Fund-Hindi Guide Part 2
Mutual Fund-Hindi Guide Part 3
Mutual Fund-Hindi Guide Part 4
Mutual Fund-Hindi Guide Part 5
Sir,bahot kun.mutual fund ki type main details main janana chahata hu.main nots nikal raha hu.main long terms investor banana chahata hu