TRADING ACCOUNT
TRADING ACCOUNT का इस्तेमाल स्टॉक मार्केट में स्टॉक को खरीदने के लिए पैसे के लेन देन और शेयर खरीदने तथा बेचने के लिए STOCK BROKER को आर्डर देने के लिए किया जाता है,
ट्रेडिंग अकाउंट हमारे DEMAT ACCOUNT के साथ LINK कर दिया जाता है, और जब TRADING ACCOUNT की हेल्प से जब हम शेयर खरीदने का आर्डर स्टॉक मार्केट को देते है, और हमारा आर्डर कम्पलीट हो जाता है तो ख़रीदे गए शेयर हमारे DEMAT अकाउंट में जमा हो जाते है, और जितने मूल्य का शेयर खरीदते है, उस मूल्य के साथ और टैक्स तथा ब्रोकरेज चार्ज के साथ हमारे ट्रेडिंग अकाउंट से पैसे कट जाते है ,
और इसी तरह जब हम शेयर बेचते है तो बेचे गए शेयर को DEMAT से कम कर दिए जाते है, और बेचे गए शेयर का अमाउंट हमारे ट्रेडिंग अकाउंट में ब्रोकरेज तथा टैक्स काटने के बाद जमा हो जाता है,
“इस तरह ट्रेडिंग अकाउंट, सिर्फ ट्रेडिंग करने के लिए होता है, जहा पर हमारे शेयर्स खरीदने और बेचने के ऑर्डर्स और पैसो के डेबिट और क्रेडिट का रिकॉर्ड रहता है,”
सभी ब्रोकर्स DEMAT और ट्रेडिंग अकाउंट साथ ही साथ खोल देते है,
स्टॉक ब्रोकर और ट्रेडिंग अकाउंट
हम डायरेक्टली स्टॉक मार्केट को कोई भी शेयर खरीदने और बेचने का आर्डर नहीं दे सकते है, हमारा स्टॉक ब्रोकर हमारे शेयर्स खरीदने और बेचने के आर्डर को स्टॉक मार्केट तक पहुचाता है,
और इसलिए स्टॉक ब्रोकर हमारे सभी BUY और SELL के ORDERS को स्टॉक मार्केट तक पहुचाने के लिए एक जो अकाउंट खोलता है, वो ट्रेडिंग अकाउंट कहलाता है,
आज सभी स्टॉक ब्रोकर कंपनी ट्रेडिंग अकाउंट खोलने के साथ हमें एक TRADING PORTAL/MOBILE APP या TRADING TERMINAL SOFTWARE अपनी WEBSTIE पर LOG IN करने के लिए यूजर आईडी और पासवर्ड देती है,
और अपने यूजर आईडी जिसका इस्तेमाल करके हम स्टॉक ब्रोकर के पास LOG IN करके अगर स्टॉक ब्रोकर कोई बैंक नहीं है तो पहले हमें अपने ट्रेडिंग ACCOUNT में पैसे जमा करने पड़ते है,
और फिर हम जो भी शेयर खरीदना या बेचना चाहते है, उस शेयर को SELECT करके अपनी इक्क्षानुसार QUANTITY और PRICE डालने के साथ आर्डर कर सकते है,
फिर हमारा स्टॉक ब्रोकर हमारे लिए उतने शेयर का आर्डर स्टॉक मार्केट में पहुचता है, और स्टॉक मार्केट में जैसे हमारा आर्डर किसी काउंटर आर्डर से मैच हो जाता है, तो हमें वो शेयर्स मिल जाते है,
TRADING ACCOUNT के फायदे
शेयर्स को TRADING ACCOUNT में रखना बहुत ही फायदेमंद है , TRADING के कुछ सबसे विशेष फायदे है
- शेयर खरीदना और बेचना बिलकुल आसन हो जाना,
- शेयर खरीदने के लिए पैसो का डेबिट और क्रेडिट की सुविधा,
- मार्जिन मनी की सुविधा
- शेयर बेचने पर एकदम आसान और सुरक्षित, विस्वसनीय और सुविधाजनक
- जीरो पेपर वर्क – लिखित आर्डर की कोई जरूरत नहीं ,
- ऑनलाइन ट्रेडिंग अकाउंट हो जाने से ब्रोकरेज चार्ज पहले के मुकाबले बहुत ही कम हो जाना ,
- शेयर का AUTOMATICALLY क्रेडिट और डेबिट,
- आप दुनिया में कही रहते हुए शेयर्स खरीद और बेच सकते है
अगर पोस्ट अच्छा लगा तो नीचे अपना कमेंट या सवाल जरुर लिखे,
अगले PART में हम बात करेंगे कि
TRADING ACCOUNT कैसे ओपन किया जाता है,
TRADING ACCOUNT खोलने के लिए आवश्यक DOCUMENTS
TRADING ACCOUNT फ़ीस कितना होता है,
It’s very useful
this information is really useful for beginners.
information is really good.
Deepak Ji ,
Share purchases & Sales se jo hme profit hota h vo hm kese apne personal account me kr skte h or uska use kese kr skte h.
Dear Amit Ji,
शेयर की खरीद और विक्री आप ट्रेडिंग एकाउंट से करते है, और बाद में इस ट्रेडिंग एकाउंट से जो भी पैसे जमा है , उसे आप अपने बैंक में ट्रांसफर करने की ऑफलाइन या ऑनलाइन रिक्वेस्ट अपने स्टॉक ब्रोकर को दे सकते है,
और फिर एक तय समय के भीतर आपके बैंक में वह पैसा क्रेडिट कर दिया जाता है
धन्यवाद
सर ये ये स्टाक ब्रोकर क्या है जैसे मैं सेयर खरेदू तो कैसे खरीदूँ आपका accont कैसे बनाऊ
Sir thank you.
But share treading karne ke liye broker ki jarurat hogi….?
Hum khud treading nhi kar sakte kya…?
Sir kitane invetment ke sath suru kar skte h
Jaankari ke liye thanks aapka blog pad kar kafi kuch jaankari Milli , Sir ye bataye ki demate Ac aur trading Ac dono jaruri hai aur kisi broker company se judna teek hoga
sir jab hum koi share hold karte hai to uski koi expiry dete bhi hoti hai ki hame itne dim me sell karna jaruri hai chaaye profit ho ya loss ??
Nahi..
Aap apne demat account me jab tak chahe tab tak share hold kar dakte hai
Thanks
बहुत बहुत धन्याबाद ।मुझे बहुत अच्छा लगा।
Sir broker se kaise sampark kare?