भारत में कुल कितने स्टॉक एक्सचेंज है WWW.SHAREMARKETHINDI.COM

भारत में कुल कितने स्टॉक एक्सचेंज है ?

Zerodha

भारत में कुल कितने स्टॉक एक्सचेंज है ?

भारतीय प्रतिभूति बोर्ड (SEBI) की वेबसाइट पर दी गई लिस्ट के अनुसार भारत में 7 स्टॉक एक्सचेंज है, और 5 कमोडिटी डेरीवेटिव एक्सचेंज (Commodity Derivative Exchanges) है, इस तरह ये कहा जा सकता है वर्ष २०१८ में कमोडिटी एक्सचेंज को मिलकर भारत में कुल एक्टिव 12 स्टॉक एक्सचेंज है

भारत के प्रमुख स्टॉक एक्सचेंज

  1. BSE Ltd.- बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज मुंबई – जिसका प्रमुख सूचकांक है – sensex
  2. National Stock Exchange of India Ltd. – नेशनल स्टॉक एक्सचेंज , मुंबई – जिसका प्रमुख सूचकांक है – NIFTY(50)

इसके आलावा भारत के अन्य स्टॉक एक्सचेंज है –

भारत के अन्य स्टॉक एक्सचेंज

  1. Calcutta Stock Exchange Ltd.- cse-india जिसका मुख्यालय कलकत्ता बंगाल में है, https://www.cse-india.com/
  2. India International Exchange (India INX) –मुम्बई, यहाँ BSE का सहायक एक्सचेंज है.
  3. Magadh Stock Exchange Ltd. – पटना,
  4. Metropolitan Stock Exchange of India Ltd.- बांद्रा कुर्ला काम्प्लेक्स –मुंबई, प्रमुख इंडेक्स SX40
  5. NSE IFSC Ltd.- मुंबई – NSE का सहायक एक्सचेंज.
STOCK EXCHANGE IN INDIA - SEBI SHAREMARKET HINDI

STOCK EXCHANGE IN INDIA – SEBI SHAREMARKET HINDI

भारत के कमोडिटी डेरिवेटिव एक्सचेंज

सेबी (SEBI) की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार भारत में कुल 5 कमोडिटी डेरिवेटिव एक्सचेंज है, इन सभी को परमानेंट लाइसेंस प्राप्त है,

कमोडिटी डेरिवेटिव में काम करने वाले प्रमुख एक्सचेंज है –

  1. Multi Commodity Exchange of India Ltd. इसे शोर्ट MCX के नाम से जाना जाता है, यह एक्सचेंज मुंबई में स्थित है. अधिक जानकारी आप इसकी वेबसाइट https://www.mcxindia.com/   पर प्राप्त कर सकते है.
  2. National Commodity & Derivatives Exchange Ltd. इसे शोर्ट में NCEDEX के नाम से जाना जाता है, जो मुंबई में स्थित एक्सचेंज है. अधिक जानकारी आप इसकी वेबसाइट http://www.ncdex.com/  पर प्राप्त कर सकते है.

 इसके आलावा अन्य कमोडिटी डेरिवेटिव है –

  1. Ace Derivatives and Commodity Exchange Limited – इसका मुख्यालय अहमदाबाद में है, और ये एक क्षेत्रीय स्टॉक एक्सचेंज है. अधिक जानकारी आप इसकी वेबसाइट http://www.aceindia.com/  पर प्राप्त कर सकते है.
  2. Indian Commodity Exchange Limited – इसे शोर्ट में ICEX के नाम से जाना जाता है, यह मुंबई स्थित है, अधिक जानकारी आप इसकी वेबसाइटhttp://www.icexindia.com/  पर प्राप्त कर सकते है.
  3. National Multi Commodity Exchange of India Limited. – इसे शोर्ट में NMCE के नाम से जाना जाता है, अधिक जानकारी आप इसकी वेबसाइटhttp://www.nmce.com/ पर प्राप्त कर सकते है.

 

COMMODITY DERRIVATIVE EXCHANGE IN INDIA - SEBI SHAREMARKET HINDI

COMMODITY DERRIVATIVE EXCHANGE IN INDIA – SEBI SHAREMARKET HINDI

तो दोस्तों, ये सही है कि जब आप इन्टरनेट पर सर्च करते है की भारत में कुल कितने स्टॉक एक्सचेंज है, तो आपको बहुत सारे अलग अलग जवाब मिल सकते है, लेकिन इस पोस्ट मे मैंने आपके साथ वही जानकारी शेयर कर रहा हु, जो SEBI की वेबसाइट पर दी गई है,-LINK

आशा है आपको पोस्ट पसंद आया होगा, पोस्ट के बारे में अपने सवाल या सुझाव आप नीचे कमेंट करके पुछ सकते है.

पोस्ट पूरा पढने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद.

 

5 Paisa

Comment on This Post

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.