The evening star www.sharemarkethindi.com

The Evening Star Pattern – इवनिंग स्टार

Zerodha

The Evening Star

The Evening star एक Bearish और Multiple Candlestick Pattern है, जो किसी चार्ट में तीन लगातार आने कैंडल्स से मिलकर बनता है,

साथ ही इवनिंग स्टार को, UP TREND Reversal Pattern भी कहा जाता है, इसका मतलब है कि  The Evening star Candlestick Pattern दिखने के बाद आगे स्टॉक में BEARISH (बैरिश) पैटर्न देखने को मिल सकता है,

और इसलिए इस पैटर्न के आधार पर आपको Short Selling के मौके ढूढने चाहिए,

THE EVENING STAR PATTERN कब और कैसे बनता है ?

द इवनिंग स्टार पैटर्न, चार्ट के टॉप में बनता है, जब स्टॉक पहले से Bullish हो यानी UP Trend में हो ,

और अगर बात की जाये कि The Evening star कैसे बनता है,तो The Evening star पैटर्न बनने की पीछे कुछ इस तरह का thought process होता है –

  1. मार्केट UP Trend में होता है, और Bulls का पूरा कण्ट्रोल होता  है,
  2. इवनिंग स्टार का पहला Candle एक Bullish candle होता है, जो Bullish मार्केट की मजबूती को बताता है, और ये सन्देश भी देता है कि स्टॉक को ज्यादा से ज्यादा लोग खरीदना चाहते है,
  3. इवनिंग स्टार का दूसरा Candle एक गैप डाउन ओपनिंग के साथ बनना शुरू होता है, और अंत में दूसरा कैंडल Doji या spinning top candle की तरह से बन जाता है, जो मार्केट में संशय (Indecision) की स्थिति बताता है, और आगे क्या होने वाला है – कुछ स्पस्ट नहीं होता है,
  4. इवनिंग स्टार का तीसरा Candle एक गैप अप ओपनिंग के साथ एक Bearish candle होता है, जो Bears के मार्केट में वापसी को बताता है, और इस तरह ये भी बताता है कि Bulls , जो पिछले काफी सेशन से मजबूती से अपने पैर जमाये हुए थे, उनकी मजबूती टूट रही है,
  5. और इस तरह Bulls के कमजोर होने से, The Evening star पैटर्न कन्फर्म मानते हुए ऐसी आशा की जाती है कि आगे भी मार्केट अब Bearish होने वाली है, या Bearish ट्रेंड की वापसी होने की पूरी सम्भावना है,

THE EVENING STAR PATTERN की पहचान –

आप नीचे दिए गए चित्र में इस पैटर्न को बनता हुआ देख सकते है –

  1. जहा पहला कैंडल Blue यानी Bullish कैंडल होता है,
  2. दूसरा कैंडल गैप डाउन के साथ खुलता हो, और डोजी या spinning स्टार कैंडल के जैसा होना चाहिए,
  3. तीसरा कैंडल गैप ओपनिंग के साथ ओपन होने वाला एक Red और Bearish कैंडल होता है,

आप चित्र में इस पैटर्न को देख कर समझ सकते है, जिसे सर्किल किया गया है-

The evening star www.sharemarkethindi.com

The evening star www.sharemarkethindi.com

 THE EVENING STAR PATTERN का प्रभाव

द इवनिंग स्टार पैटर्न का मार्केट में Bearish प्रभाव होता है, और साथ ही Up Trend के बदलने की पूरी सम्भावना होती है,

THE EVENING STAR PATTERN के ऊपर TRADER ACTION PLAN

द इवनिंग स्टार पैटर्न  एक Bearish कैंडल पैटर्न है, इसलिए, हमें इस पैटर्न के आधार पर अपनी Short Selling के मौके की तलाश करनी चाहिए,यानी स्टॉक को ज्यादा दाम पर पहले बेचना और बाद में उसके कम दाम में खरीद कर लाभ कमाने का मौका देखना चाहिए

अब सवाल है कि कब बेचे ? यानि इस पैटर्न के आधार पर हमारा ट्रेड सेट अप किस तरह से हो ?

तो आइये देखते है –

TRADE SET UP – BASED ON THE EVENING STAR PATTERN  

  1. अगर आप RISK TAKER ट्रेडर है -तो आप द इवनिंग स्टार पैटर्न कन्फर्म होने के साथ तुरंत ट्रेड ले सकते है, और अगर आप RISK TAKER नही है तो आप द इवनिंग स्टार पैटर्न  बनने के बाद अगले कैंडल के Bearish होने पर डबल कन्फर्मेशन के साथ ट्रेड ले सकते है,
  1. TRADE का Set Up इस तरह हो सकता है,
    1. Sell Price = पैटर्न के 3rd यानी  Bearish कैंडल के CLOSING PRICE के आस पास
    2. STOP LOSS = पैटर्न का सबसे Highest Price
    3. TARGET = आप अपनी RISK MANAGEMENT के अनुसार टारगेट सेट कर सकते है.

NOTES: अगर आप कोई भी ट्रेड लेते है तो तीन चीज़ हो सकता है.

टेक्निकल एनालिसिस – ध्यान रखे,

  1. मार्केट आपकी सोच के अनुसार BEARISH हो सकता है – आप अपना PROFIT BOOK सही समय देखकर जरुर कर ले.
  2. मार्केट आपकी सोच के विपरीत BULLISH हो सकता है –और अगर आपका STOP LOSS हिट हो रहा है तो , TRADE से EXIT कर ले.
  3. अगर MARKET SIDEWAYS हो जाता है, तो आप इन्तेज़ार कर सकते है, और अपनी नजर बनाये रखे.

अगर आप ऐसा नहीं करते है, तो आप TECHNICAL ANALYSIS को फॉलो नहीं कर रहे है, आप कुछ और कर रहे है, और फिर सब कुछ किस्मत के भरोसे यानी GAMBLING हो जाएगी.


आशा है, आप टेक्निकल अनालिस का ये The Evening Star candlestick Pattern को  अच्छी तरह से समझ पाए होंगे,

आप अपने बिचार को निचे कमेंट में लिख सकते है,

पोस्ट पूरा पढने के लिए आपका धन्यवाद


टेक्निकल एनालिसिस के दुसरे पोस्ट भी पढ़िए –

  1. Technical Analysis क्या है ?
  2. Technical Analysis के क्या फायदे है ?
  3. TECHNICAL ANALYSIS की सबसे बड़ी विशेषता
  4. Technical Analysis Assumption- अवधारणा
  5. Technical Analysis के मूल तत्व
  6. Technical Analysis- Chart
  7. Technical Analysis – TREND
  8. Technical Analysis- Candlestick chart
  9. Technical Analysis- Candlestick Pattern
  10. Technical Analysis- MARUBOZU
  11. Technical Analysis- SPINNING TOP
  12. Technical Analysis- DOJI
  13. Paper Umbrella – Hammer (Single Candlestick Pattern)
  14. Paper Umbrella – HANGING MAN (Single Candlestick Pattern)
  15. Single Candlestick Pattern -SHOOTING STAR
  16. Multiple Candlestick Pattern – BULLISH ENGULFING PATTERN
  17. Multiple Candlestick Pattern – BEARISH ENGULFING PATTERN
  18. BULLISH HARAMI PATTERN
  19. BEARISH HARAMI PATTERN
  20. PIERCING PATTERN
  21. DARK CLOUD COVER
  22. GAP UP AND GAP DOWN OPENING CONCEPT
  23. The Morning Star Pattern – मोर्निंग स्टार

 

5 Paisa

One Response

  1. SANJAY KHUPCHAND JAGWANI October 2, 2018

Comment on This Post

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.