आमदनी यानी इनकम का सही मतलब क्या है? क्या पैसे कमाने की प्रक्रिया को ही आमदनी कहते है? या इसका मतलब कुछ और भी है,
आइए, आज के इस पोस्ट में हम इनकम के सही मतलब को समझने की कोशिस करते है, सबसे पहले बात करते है –
आमदनी का अर्थ क्या है? (Meaning of Income)
आमदनी एक हिंदी शव्द है, जिसका अर्थ होता है – धन का आना,
हिन्दी में इसे कई अलग अलग नामो से जाना जाता है – जैसे कमाई, आय कमाना, पैसे की कमाई, आय का जरिया,
अंग्रेजी में इसे इनकम (Income) कहा जाता है,
लेकिन मै इनकम को Cash Flow कहना पसंद करता हु, क्योकि मेरे लिए आमदनी का मतलब है – Cash Flow , क्योकि आमदनी वास्तव में पैसे का एक प्रवाह होता है,
इनकम की परिभाषा –
इनकम पैसे का वह प्रवाह है, जो हमें एक निश्चित समय अन्तराल पर एक लगभग निश्चित मात्रा में मिलता रहता है, जैसे – नौकरी से प्राप्त होने वाला पैसा आमदनी कहा जाता है,
क्योकि नौकरी से मिलने वाला पैसा हर महीने मिलने की पूरी पूरी उम्मीद होती है और नौकरी से मिलने वाला पैसा लगभग हमेशा एक निश्चित मात्रा में होता है,
ध्यान दीजिए कि-
आदमी के पैसे बहुत सारे तरीके से आ सकते है जैसे – लाटरी जितने पर, इनाम मिलने पर, गिफ्ट के रुप में, लेकिन इस तरह के पैसे के मिलने को हम इनकम नहीं कह सकते है,
क्योकि इन तरीको से से पैसा आ रहा है, वह निश्चित मात्रा में नहीं और न ही निश्चित समय अन्तराल पर प्राप्त होने की उसकी उम्मीद है,
इनकम और कैश फ्लो
Cash flow का हिंदी अर्थ है – धन का प्रवाह,
आप Cash फ्लो के बारे में अधिक जानकरी के लिए इस पोस्ट को जरुर पढ़े –
वास्तव में आमदनी यानि इनकम को cash flow के रूप में समझना ज्यादा उचित है, क्योकि जैसे हमने आमदनी की परिभाषा में देखा – उसी पैसे को आThe Absolute मदनी या इनकम मानना उचित है जो हमें एक निश्चित समय अन्तराल पर और एक निश्चित मात्रा में मिलता है,
इस तरह cash flow इस बात को सुनिश्चित करता है कि – पैसे का प्रवाह रेगुलर है और लगभग निश्चित मात्रा में प्राप्त हो रहा है,
जैसे – जॉब से मिलने वाली सैलरी, या किराये से मिलने वाली आमदनी
आमदनी के स्त्रोत –(Income Sources)
हम सभी के पैसे कमाने के तरीके थोड़े अलग अलग से हो सकते है लेकिन अगर हम सभी जो पैसा इनकम के रुप में कमाते है, उसे चार अलग अलग स्त्रोतों में बाटा जा सकता है –
- नौकरी से प्राप्त होने वाला इनकम,
- पेशे या छोटे व्यावसाय से होने वाला इनकम,
- बड़े बिज़नस बड़ी कंपनी से होने वाला इनकम,
- निवेश से होने वाला इनकम,
इनकम के प्रकार (Types of Income)
इनकम तीन तरह के होते है –
- एक्टिव इनकम
- पैसिव इनकम
- पोर्टफोलियो इनकम
इनकम के अलग अलग प्रकार को समझना बहुत जरुरी है क्योकि ज्यादातर लोगो के जीवन में समस्या इसीलिए है क्योकि वे आमदनी के अलग प्रकार को ना समझते हुए, जिन्दगी भर किसी एक ऐसी आमदनी यानि सिर्फ और सिर्फ एक्टिव इनकम के लिए ही काम करते रह जाते है, जिस से उनकी आर्थिक समस्याए कभी नहीं ख़त्म हो पाती है,
इनकम के अलग अलग प्रकार को समझने के लिए आप इस पोस्ट को जरुर पढ़े –
आशा है, इस पोस्ट से आप इनकम के सही अर्थ को समझ पाए होंगे, और साथ ही आप इनकम के प्रकार के पोस्ट को भी जरुर पढ़े, ताकि आप इनकम के अलग अलग प्रकार को समझ कर अपने लिए बेस्ट चुनाव करके अपनी आर्थिक समस्याओ को सुलझा सके,