टर्म इन्शुरन्स प्लान्स

टर्म इन्शुरन्स कैसे खरीदे, How to Buy Term Plan

Zerodha

टर्म इन्शुरन्स

टर्म इन्शुरन्स की जरुरत को, अगर आप अच्छी तरह से समझ चुके है, और अपनी फॅमिली के भविष्य की आर्थिक सुरक्षा के बारे में सोच रहे है,

तो इस पोस्ट में मैं आपको ये बताने वाले हु कि – आप टर्म इन्शुरन्स (Term Life Insurance  plan) आप कैसे खरीद सकते है ?

और आज के इस पोस्ट को पढ़कर  आप ये जान पाएंगे कि –
Term Life Insurance Plan खरीदने के लिए कौन ले सकता है?

Term Life Insurance Plan खरीदने के लिए आपके पास क्या क्या डॉक्यूमेंट होना चाहिए?

आपकी आमदनी के हिसाब से आपको कितने रूपये का टर्म प्लान इन्सुरांस लेना चाहिए ?

और आप टर्म INSURANCE प्लान कैसे खरीद सकते है ?

तो चलिए सबसे पहले बात करते है,

Term Life Insurance Plan खरीदने के लिए क्या एलिगिबिलिटी है?

हर कंपनी के Insurance offer अलग अलग होते है, लेकिन आम तौर पर Term Insurance Policy लेने के लिए सबसे पहले आपकी उम्र कम से कम 18 साल का होना चाहिए, और अधिकतम उम्र 60 साल या किसी किसी कंपनी में 65 साल तक की भी हो सकती है,

यानी अगर आपकी उम्र 18 साल से 65 साल के बीच में है तो आप टर्म इन्सुरांस प्लान ले सकते है,

ये सही है कि – आप टर्म लाइफ इन्सुरांस 60 साल तक की उम्र में भी ले सकते है, लेकिन तब ये इन्सुरांस लेना बहुत ज्यादा महंगा हो जाता है, तो इसलिए आपको मेरी सलाह में अपने तीसवे जन्मदिन से पहले जरुर ले लेना चाहिए,

और अगर आपकी उम्र तीस से ज्यादा है तो आपको तुरन्त ही अपने परिवार के भविष्य के आर्थिक सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए टर्म इन्सुरांस प्लान ले लेना चाहिए,

टर्म इन्शुरन्स हेल्थ चेक अप 

इसके आलावा,

इन्सुरांस कंपनी आपको हेल्थ चेक अप के लिए बोल सकती है, ताकि इन्सुरांस कमपनी इस बात को हेल्थ कंडीशन के बारे सुनिश्चित हो सके,

ध्यान दीजिए कि –

टर्म इन्सुरांस में हेल्थ चेक अप, आपके लिए और कंपनी के लिए दोनों के लिए फायदेमंद है,

क्योकि, हेल्थ रिपोर्ट निकालने के बाद आपके पास इस इस बात का प्रूफ होता है कि – पालिसी लेने से पहले आपके हेल्थ के बारे में कंपनी को अच्छे से पता था,

और साथ ही कंपनी को फायदा ये होता है कि – उसे इस बात की गारंटी मिल जाती है कि – पालिसी लेते समय आपकी हेल्थ कैसी है , और इसके अनुसार वो अपना प्रीमियम कम या ज्यादा कर सकती है.

 

अब दूसरा सवाल –

Term Life Insurance Plan के लिए क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?

तो आपको टर्म इन्सुरांस प्लान खरीदने के लिए आपके पास मुख्य रुप से, आपके पास जो उनमे डॉक्यूमेंट होने चाहिए, उसमे PAN card अनिवार्य डॉक्यूमेंट है, जिस पर आपकी जन्म तारीख स्पस्ट होनी चाहिए,

 इसके आलावा अपनी फोटो पहचान पत्र के रूप में : Passport, Voter ID card, Aadhaar card, driving licence, में से किसी एक या दो डॉक्यूमेंट को दे सकते है,

साथ ही अगर जरूरत पड़े तो आपको address Proof के लिए  – लाइट बिल या टेलीफोन बिल, राशन कार्ड, या रेंट अग्रीमेंट भी दे सकते है,

डॉक्यूमेंट के आलावा आपको अपनी आमदनी का प्रूफ भी देना होगा,

Proof of income के लिए,

अगर आप जॉब करते है तो Salary Slip, bank account statement,  या अपॉइंटमेंट लेटर दे सकते है,

और अगर आप बिज़नस करते है तो आपको पिछले दो साल का Income tax returns  की कॉपी देनी होगी,

और इसके आलावा आपके  passport sized photos भी लगेंगे,

अब बात करते है कि –

आपकी आमदनी के हिसाब से आपको कितने रूपये का टर्म प्लान इन्सुरांस लेना चाहिए ?

आम तौर पर इन्सुरांस कंपनी, आपकी कुल एनुअल इनकम का 20 गुना रकम के बराबर तक, के अमाउंट का टर्म प्लान ऑफर करती है,

जैसे – अगर आपकी मंथली इनकम है – 25 हजार, और इस तरह आपकी सालाना इनकम है 3 लाख,

तो इस तरह आपको इन्सुरांस कंपनी आपकी अनुअल इनकम ३ लाख का 20 गुना यानी लगभग 60 लाख रूपये तक टर्म इन्सुरांस प्लान दे सकती है,,

अब ये आपके ऊपर है कि – आप अपनी इनकम का पूरा २० गुना के बराबर का टर्म प्लान लेते है, या फिर उस से कम,

यहाँ पर एक और ध्यान देने वाली बात ये है कि – आप जितने ज्यादा अमाउंट का टर्म प्लान लेंगे तो आपकी इन्सुरांस का प्रीमियम भी  उस हिसाब से ज्यादा आएगा,

और अगर आप कम अमाउंट का टर्म प्लान लेते है, तो आपका इन्सुरांस का प्रीमियम भी  उस हिसाब से कम ही आएगा,

तो आपको ये खुद सोचना होगा कि – आपके परिवार की, फ्यूचर में लगने वाली ,जरुरतो के हिसाब से, अगर आप अचानक इस दुनिया से चले जाते है, तो आपके परिवार के लिए कितना अमाउंट काफी रहेगा, 

और इस तरह आप को सोच विचार कर ,

अपनी परिवार के भविष्य की आर्थिक सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए,

अपनी इनकम का कम से 10 गुना या उस से ज्यादा का टर्म प्लान जरुर लेना चाहिए,

 

अब चौथा सवाल,

आप टर्म INSURANCE प्लान कैसे खरीद सकते है ?

तो आप टर्म INSURANCE प्लान दो तरीके से खरीद सकते है ,

ऑफलाइन – और दूसरा ऑनलाइन

 ऑफलाइन टर्म प्लान खरीदने के लिए,

आपको किसी इन्सुरास कंपनी या अपने बैंक जाना होगा,

यार फिर आप टर्म इन्सुरांस प्लान अपने बैंक की ह्लेप से भी खरीद सकते है,

लगभग सभी बड़ी बैंक जैसे – SBI, HDFC, AXIS, ICICI, KOTAK और सभी बड़ी बैंक बहुत सारे अलग अलग टर्म प्लान के ऑफर देते रहते है, आप इन बैंक के नजदीकी ब्रांच में जाकर ऑफलाइन पेपर वर्क कम्पलीट करके टर्म प्लान खरीद सकते है,

 ध्यान, दीजिए कि इस तरह के ऑफलाइन टर्म इन्सुरांस प्लान खरीदते समय, बैंक एक इन्सुरांस एजेंट की तरह सेकाम करते है,

और ऐसे में अगर आप ऑफलाइन टर्म इन्शुरन्सप्लान लेते है, तो इन्सुरांस कंपनी द्वारा बैंक को कुछ कमीशन दिया जाता है, 

जिसके कारण, आपके ऑफलाइन टर्म इन्शुरन्स का प्रीमियम, ऑनलाइन के मुकबले  थोडा महंगा हो सकता है,

लेकिन, अगर आप ऑनलाइन खुद, इन्सुरांस खरीद पाने में COMFORTABLE नहीं है, तो आपके लिए ऑफलाइन ब्रांच विजिट करके टर्म इन्सुरांस प्लान लेना सही रहेगा,

आइए,

अब बात करते है, कि

आप ऑनलाइन टर्म इन्सुरांस प्लान कैसे खरीद सकते है ?

टर्म लाइफ इन्सुरांस प्लान खरीदने के लिए आपको, सबसे पहला थोडा सा रिसर्च करना होगा,

रिसर्च करने के लिए,  कुछ स्टेप है,

सबसे पहल स्टेप है,  – आपकी Insurance Requirement.

और अपनी Insurance Requirement को समझने के लिए आपको दो बाते पहले से पता होनी चाहिए,

पहला – आपको कितने अमाउंट का टर्म इन्शुरन्स  प्लान चाहिए, और

दूसरा – आप कितना अमाउंट तक का टर्म इन्शुरन्स  प्रीमियम आसानी से अफ्फोर्ड कर सकते है,

 

इसके बाद आप policybazaar.com या फिर bankbazaar.com पर जाने के बाद अपनी Requirement के आधार पर कुछ सर्च करना होगा,

जैसे ही आप policybazaar.com या फिर bankbazaar.com पर जाते है, तो ये साईट सबसे पहले आपके बारे में कुछ इनफार्मेशन फिल उप करने को बोलता है –

  1. आप किस शहर से है,
  2. आपका नाम
  3. आपकी डेट ऑफ़ बिर्थ
  4. आप सैलरी कमाते है, या आपका बिज़नस है,
  5. आपकी एनुअल इनकम कितनी है,
  6. और आपको कितने अमाउंट का टर्म प्लान चाहिए,
  7. आपकी ईमेल आईडी
  8. आपका मोबाइल नंबर
  9. ध्यान दीजिए कि – (बैंक बाजार के केस में, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी ऑप्शनल है, अगर आप नहीं बताना चाहते है तो इसे खाली छोड़ दे)

 

अब जैसे ही आप डिटेल भरते है, तो आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर बहुत सारे, अलग अलग इन्सुरांस कंपनी द्वारा दिए जाने वाले इन्सुरांस के ऑफर देखने को मिलते है,

अब आप इसमें से जिसे भी इन्सुरांस कंपनी का ऑफर अच्छा लगता है, और जिस इन्सुरांस कंपनी को आप अच्छा मानते है, उनके प्लान को चुन सकते है,

 ध्यान दीजिए, कि कोई भी इन्सुरांस पोलिसी को फाइनल करने से पहले, उस इन्सुरांस कंपनी के ऑफर डॉक्यूमेंट को जरुर अच्छे से पढना चाहिए, जिसे पालिसी डिटेल कहा जाता है, ये आप डिटेल सेक्शन में क्लीक करके , पीडीऍफ़ फोर्मेट में डाउनलोड भी कर सकते है,

 अगर आपको कोई पालिसी अच्छे से समझ नहीं आ रही है, तो डायरेक्टली ऑफर डॉक्यूमेंट में बताये गए, कस्टमर केयर पर कॉल करके, उस पालिसी को समझ सकते है,

या फिर आप बैंक बाजार आया पोसिली बाजार की वेबसाइट के कस्टमर केयर से बात करके पालिसी के ऑफर, टर्म कंडीशन और एनी सभी शर्तो को समझ सकते है,

 इसके आलावा,

अगर आप  policybazaar.com या फिर bankbazaar.com पर अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी डिटेल भी देते है, तो आपको जल्द ही इन वेबसाइट कंपनी की तरफ से भी काल आ जायेगा,

और आप इन कॉल पर भी, अपनी आवश्यकता नुसार अलग अलग पालिसी के बारे में बात कर सकते है,

 अंत में आपको यही कहूँगा –

कि आपको थोडा समय निकाल कर, अलग अलग इन्सुरांस कंपनी के ऑफर को डिटेल में समझना चाहिए, कि आपको अलग अलग कंपनी के ऑफर की तुलना करते समय कुछ जरुरी बातो का जरुर ध्यान रखना चाहिए –

जैसे –

  1. टोटल टर्म इन्शुरन्स रिस्क कवर की तुलना 
  2. टोटल टर्म इन्शुरन्स Insurance premium अमाउंट की तुलना
  3. टर्म इन्शुरन्स Extra Benefits, की तुलना
  4. टर्म इन्शुरन्सक्लेम सेटलमेंट अमाउंट और रेश्यो की तुलना, ये बहुत इम्पोर्टेन्ट है,

 तो इस तरह,

आप जैसे ही थोड़ी स्टडी कर लेते है, तो फिर आप आसानी से अपने लिए, ऑनलाइन टर्म इन्सुरांस पालिसी खरीद सकते है,

अगर आप आपके मन में टर्म पालिसी खरीदने से सम्बंधित आपके मन में कोई और सवाल है, तो आप निचे कमेंट बॉक्स में अपने सवाल लिखकर हमसे पूछ सकते है,

और टर्म इन्शुरन्स का ये पोस्ट कैसे लगा, नीचे कमेंट करके जरुर बताये,

और अंत में पोस्ट पूरा देखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद.

5 Paisa

11 Comments

  1. Salan Khalkho August 16, 2018
  2. Manoj kumar January 15, 2019
  3. Ramdeo February 14, 2019
  4. Sandhya gupta September 27, 2019
  5. Ravi February 8, 2020
  6. Ranvijay Singh April 16, 2020
  7. Rajesh April 16, 2020
  8. Sanjay April 16, 2020
  9. Yuvraj April 16, 2020
  10. Prashant January 26, 2021

Comment on This Post

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.