MARUBOZU-SHARE-MARKET-HIND

TECHNICAL ANALYSIS- MARUBOZU

Zerodha

TECHNICAL ANALYSIS- MARUBOZU

MARUBOZU एक Single candlestick पैटर्न का पहला और एक बहुत IMPORTANT candlestick पैटर्न है,

मारुबुजो के फायदे-

मारुबुजो का सबसे बड़ा फायदा ये है कि, मारुबुजो पैटर्न से, मार्केट में किसी स्टॉक के परफॉरमेंस के बारे में, हमें एक TREND का पता चलता है,
MARUBOZU से मार्केट के TREND का बहुत सही तरह से पता लगाया जा सकता है, कि मार्केट ऊपर जायेगा या नीचे,बस हमें सही तरह से मारुबुजो कैंडल पहचान करना आना चाहिए.

मारुबुजो की पहचान –

  1. मारुबुजो चार्ट में कही भी आ सकता है,
  2. मारुबुजो बनने से पहले क्या TREND था, यानी पिछला TREND महत्वपूर्ण नहीं होता,
  3. मारुबुजो कि पहचान ये है कि, मारुबुजो कैंडल की सिर्फ REAL BODY होती है,
  4. उसका LOW (LOWER SHADOW) या HIGH (UPPER SHADOW) नहीं होता, अगर बहुत थोडा LOWER SHADOW या UPPER SHADOW है, तो भी उसे MARUBOZU कह सकते है.
MARUBOZU-SHARE-MARKET-HIND

MARUBOZU-SHARE-MARKET-HIND

MARUBOZU CANDLE दो प्रकार के होते है,

1. बुलिश मारुबुजो

जब CANDLE का COLOR, BULLISH यानी BLUE या GREEN है, तो वैसे MARUBOZU को हम BULLISH मारुबुजो CANDLE कहते है,
अगर चार्ट में BULLISH MARUBOZU बनता है, तो इसका क्या मतलब निकलता है ?
अगर चार्ट में MARUBOZU BULLISH CANDLE है तो इसका मतलब है , तो इसका मतलब जिस TIME FRAME में MARUBOZU candle बना है, उस TRADING SESSION में सभी खरीदने वाले यानी BULLS का जोरदार प्रभाव रहा है, और शेयर के खरीद दर, जिस भाव पे शेयर बिक रहा है, उसे खरीद रहे है,

2.बीअरिश मारुबुजो

जब CANDLE का COLOR, BEARISH यानी RED हो , तो वैसे मारुबुजो को हम BEARISH MARUBOZU CANDLE कहते है,

अगर CHART में MARUBOZU CANDLE बनता है, तो इसका क्या मतलब निकलता है ?

अगर मारुबुजो BEARISH CANDLE है तो इसका मतलब है , जिस TIME FRAME में मारुबुजो कैंडल बना है, उस TRADING SESSION में सभी बेचने वाले यानी BEARS का जोरदार प्रभाव रहा है, और शेयर जिस भाव पे बिक सकता है लोग उसे उस भाव पे लोग उसे बेच रहे है,

मारुबुजो कैंडल पैटर्न के ऊपर हमारा ACTION PLAN

बुलिश मारुबुजो के ऊपर ट्रेड

1. अगर BULLISH मारुबुजो है, इसका मतलब मार्केट ऊपर जाने का संकेत दे रहा है, और इसलिए हमें Stock को Buy करना चाहिए. और अपनी पोजीशन Long होनी चाहिए.
2.BUY PRICE – BULLISH मारुबुजो CANDLE के CLOSING PRICE के आस पास
3.STOP LOSS – BULLISH मारुबुजो CANDLE के LOW PRICE के आस पास

बीअरिश मारुबुजो के ऊपर ट्रेड

अगर BEARISH मारुबुजो है, इसका मतलब मार्केट ऊपर नीचे जाने का संकेत दे रहा है, और इसलिए हमें Stock को SELL करना चाहिए. और अपनी पोजीश SHORT की होनी चाहिए.
SELL PRICE – BEARISH मारुबुजो CANDLE के CLOSING PRICE के आस पास
STOP LOSS – BEARISH मारुबुजो CANDLE के HIGH PRICE के आस पास

NOTES : अगर आप किसी भी CANDLESTICK PATTERN के आधार पर ट्रेड लेते है, STOCK खरीदते है, या बेचते है, तो आपको अपने TARGET PRICE का इन्तेजार करना है, और अगर आपका STOP LOSS हिट होता है, तो आपको TRADE से Exit करके दुसरे TRADE में मौका ढूँढना चाहिए,
अगर आप ऐसा नहीं करते है, तो आप TECHNICAL ANALYSIS को फॉलो नहीं कर रहे है, आप कुछ और कर रहे है.

5 Paisa

6 Comments

  1. Anil March 25, 2018
    • Deepak Kumar March 25, 2018
  2. Shabbir October 4, 2018
  3. Hemant p January 16, 2020
  4. Dixit April 18, 2020
  5. Jay rajgor June 27, 2021

Comment on This Post

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.