CHART TYPE

Technical Analysis Chart Type

Zerodha

Technical Analysis Chart Type

Technical Analysis chart में बहुत सारे Data को एक साथ Process करके कुछ Mathematical Calculation किये जाते है, और उसके Base पे हम Future Price का निष्कर्ष निकलते है,

और एक साथ बहुत सारे Data को आसानी से देखने और समझने के लिए, Technical analysis में चार्ट का इस्तेमाल किया जाता है,

Technical Analysis में तीन तरह की चार्ट का इस्तेमाल किया जाता है,

  1. लाइन चार्ट (Line Chart)
  2. बार चार्ट (Bar Chart)
  3. कैंडिलिस्टिक चार्ट(Candlestick Chart)

आइए अब हम इन तीनों चारों के बारे में विस्तार से देखते है,

लाइन चार्ट (Line Chart)-  Technical Analysis Chart Type

लाइन चार्ट में किसी भी टाइम फ्रेम के मुताबिक, उस टाइम फ्रेम के एक एक क्लोजिंग प्राइस को मिलाकर लाइन खींचते हैं ,और इस तरह हमारा चार्ट बन जाता है,

अगर इस तरह अगर हम कोई चार्ट बनाते हैं तो वह नीचे दिए गए पिक्चर के जैसा चार्ट बन जाएगा,

इस तरह के Line Chart से हमे एक नजर में stock का ट्रेंड तो समझ मे आ जाता है, लेकिन ये सिर्फ closing price को cover करता है, ये OPEN, High, और Low इन तीनो price point को नजरअंदाज कर देता है ,जिस से इसकी विश्वसनीयता कम हो जाती है,

और ये हमे किसी Future Price के बारे में नही बात पाता,

इस कारण Technical Analysis के लिए Line Chart का बिल्कुल न के बराबर इस्तेमाल किया जाता है,

बार चार्ट (Bar Chart)- Technical Analysis Chart Type

Line Chart की अपेक्षा Bar Chart अधिक लाभकारी जानकारी प्रदान करता है,

Bar Chart में किसी Stock Price के चारो Point यानी Open, Close, और Low  और High, सभी पॉइंट्स को Cover हो जाते है, इसलिए इस से ज्यादा अच्छी तरह से हम Stock का Price Analysis कर सकते है,

बार chart में तीन भाग होते है ,

  1. Central Line (बीच की रेखा)
  2. Right Line ( दायीं रेखा)
  3. Left Line (बाँयी रेखा)

जहा Central Line किसी Stock के Low और High को दिखाता है, जबकि  Left Side Line किसी Stock के Open Price को दिखाता है ,जबकि Right Side Line किसी Stock के Closing Price को दिखाता है,

Line Chart की अपेक्षा Bar Chart बेहतर है, और कुछ ट्रेडर इसका इस्तेमाल करते है,

लेकिन फिर भी Technical Analysis में इसका इस्तेमाल बहुत कम किया जाता है, क्योंकि एक साथ अगर किसी ज्यादा समय के Data को अगर चार्ट में Show किया जाए तो एक नए Trader के लिए इसको समझना मुश्किल हो जाता है,

और यह बहुत कॉम्प्लिकेटेड लगता है, और Volume Point को cover नही करता,

इस कारण जब कैंडिलिस्टिक चार्ट के रूप में इस से बेहतर विकल्प उपलब्ध होने के कारण Bar Chart का भी इस्तेमाल बहुत कम किया जाता है,

कैंडिलिस्टिक चार्ट(Candlestick Chart) – Technical Analysis Chart Type

कैंडिलिस्टिक चार्ट , Technical Analysis के लिए इस्तेमाल होने सबसे ज्यादा Popular Chart विकल्प है,

कैंडिलिस्टिक चार्ट , Line Chart और Bar Chart की कमियों को दूर करने के साथ साथ , एक बहुत ही Advanced Level तक का information साफ और सुंदर तरीके से उपलब्ध कराता है,

आगे हम कैंडिलिस्टिक चार्ट(Candlestick Chart) के बारे और विस्तार से बात करेंगे,

5 Paisa

4 Comments

  1. munaf mahmed mukadam October 10, 2018
  2. sanjeev kumar January 28, 2019
  3. yatindra kumar katiyar April 29, 2019
  4. raghvendra singh August 29, 2019

Comment on This Post

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.