TECHNICAL ANALYSIS की सबसे बड़ी विशेषता

Zerodha

टेकनिकल अनलसिस कि बहुउपयोगिता

(VERSATILE USE OF TECHNICAL ANALYSIS )

दोस्तों, आज हम बात करेंगे VERSATILE USE OF TECHNICAL ANALYSIS के बारे में,

TECHNICAL ANALYSIS सीखने और समझने का सबसे बड़ा फायदा ये है कि आप इसका इस्तेमाल, किसी भी ASSET CLASS कि study में कर सकते है, अगर उस ASSET CLASS का आपके पास HISTORICAL TIME SERIES DATA है,  जैसे-  TECHNICAL ANALYSIS का इस्तेमाल आप सिर्फ STOCK MARKET में SHARE की STUDY में नहीं, बल्कि ASSET के अन्य CLASS जैसे COMMODITES, FOREIGN EXCHANGE, FIXED INCOME, और भी बहुत जगह आप अपने फायदे के अनुसार इस्तेमाल कर सकते है,

यहाँ HISTORICAL TIME SERIES DATA  से मतलब ये है कि, आपके पास उस ASSET CLASS का टाइम के अनुसार PRICE में CHANGE और एक REGULAR INTERVAL का DATA उपलब्ध हो, जैसे – DAILY, WEEKLY, MONTHLY और OPEN, CLOSE, LOW, HIGH,दोस्तों,

FUNDAMENTAL ANALYSIS और TECHNICAL ANALYSIS

इस तरह अगर आप TECHNICAL ANALYSIS को FUNDAMENTAL ANALYSIS से COMAPRE करते है, तो TECHNICAL ANALYSIS का सबसे बड़ा फायदा ये दिखता है कि, आप इसका इस्तेमाल न सिर्फ स्टॉक मार्केट में study कर सकते है, बल्कि SAME RULES का इस्तेमाल आप दूसरे ASSET CLASS की STUDY करके आप लाभ उठा सकते है,

इस तरह आप अगर TECHNICAL ANALYSIS सीखते है, तो न सिर्फ स्टॉक मार्केट बल्कि COMMODITIES MARKET, FOREX MARKET में यही RULES APPLY करके अपने लिए लाभ का मौका खोज सकते है,

TECHNICAL ANALYSIS सीखना बिल्कुल इस तरह है कि अगर आप कोई एक BIKE चलाना सिख जाते है, तो आप लगभग हर तरह कि BIKE आराम से चला सकते है,

जबकि अगर FUNDAMENTAL ANALYSIS सीखने और implement करने कि बात कि जाये तो, FUNDAMENTAL ANALYSIS सभी ASSET CLASS में अलग अलग हो जाती है, जैसे – STOCK MARKET के FUNDAMENTAL ANALYSIS की तुलना में COMMODITIES MARKET और  FOREIGN EXCHANGE का FUNDAMENTAL ANALYSIS बिल्कुल अलग अलग है,  

यहाँ आपको अलग अलग ASSET CLASS के अनुसार अलग अलग तरह STUDIES करनी पड़ती है,

Versatility OF TECHNICAL ANALYSIS

इस तरह आप समझ सकते है कि TECHNICAL ANALYSIS  सीखना हमारे लिए कितना फ़ायदेमंद है,एक तकनीक सीख-कर आप उसका इस्तेमाल कितनी ही जगह जगह कर सकते है, और फायदा उठा सके है,

इसी कारण TECHNICAL ANALYSIS  को एक VERSATILE STUDY कहा जाता है, जो इसे और दिलचस्प और मजेदार SUBJECT बनता है,

Technical Analysis

5 Paisa

Comment on This Post

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.