Technical Analysis Benefits

Zerodha

Technical Analysis  के फायदे और सीमाए

दोस्तों , आज हम बात करेंगे Technical Analysis benefits के बारे में,

अगर बात कि जाये Technical Analysis के बारे में तो मार्केट में हर कोई जो लोग PARTICIPATE करते है, वो लोग Technical Analysis को अलग अलग तरह से  इस्तेमाल करते है , कुछ लोग इस से जल्द से जल्द पैसा बनाने वाले उपाय के बारे में देखते है, जो कि काफी हद तक संभव है

लोग Technical Analysis को अलग अलग तरह से  इस्तेमाल करते है , कुछ लोग इस से जल्द से जल्द पैसा बनाने वाले उपाय के बारे में देखते है, जो कि काफी हद तक संभव है, लेकिन उसके लिए आपको Technical Analysis  को बहुत अच्छी तरह से समझना, और उसे implement करते आना चाहिए,

और कुछ लोग ज्यादा से ज्यादा पैसे बनाने के लिए भी Technical Analysis  का सहारा लेते है,

यहाँ एक बार फिर कहना होगा कि Technical Analysis बहुत अच्छा Tools है, शेयर मार्केट के दिशा को समझने ,  और सौदों को कन्फर्म करने के लिए , लेकिन इसके लिए आपको Technical Analysis  का सही तरह से ज्ञान और Implement करते आना चाहिए –

आइये Technical Analysis के कुछ फ़ायदों और सीमाओं पे नजर डाले –

Technical Analysis से होने वाले फायदे और सीमाए

1. SHORT TERM TRADES 

Technical Analysis का उपयोग SHORT TERM TRADES की पहचान करने के लिए किया जाता है, LONG TERM TRADE के बारे में जानने  के लिए Technical Analysis का उपयोग नहीं करना चाहिए,LONG TERM TRADER के लिए Fundamental Analysis ज्यादा बेहतर है,

हालाँकि एक अच्छा निवेशक एक लॉन्ग टर्म ट्रेड के लिए Fundamental Analysis के साथ साथ मार्केट में Entry और Exit के लिए Technical Analysis का भी इस्तेमाल करेगा.

2. RETURN ON PER TRADE

Technical Analysis आधारित ट्रेडों में आमतौर पर ज्यादा लाभ कि अपेक्षा नहीं करनी चाहिए, बल्कि Technical Analysis का इस्तेमाल करके छोटे छोटे फायदे उठाते रहना चाहिए. 

3. HOLDING PERIOD

Technical Analysis के आधार पर किये जाने वाले Trades कि समय सीमा 1 मिनट से लेकर कुछ हफ्तों तक कि हो सकती है, और कम टाइम फ्रेम में Technical Analysis अच्छा काम करता है

4. RISK जोखिम –

Technical Analysis के आधार पर किये जाने वाले trades अगर loss कि स्थिति आये तो Loss बुक करना जरुरी हो जाता है, क्योकि ऐसा नहीं करने पर यह तकनीक के खिलाफ होगा और स्थिती ऐसे और ज्यादा ख़राब हो सकती है अगर स्टॉप loss न लगाया जाये..

इस तरह आप समझ सकते है कि Technical Analysis का हम किस तरह से लाभ उठा सकते है, और Technical Analysis  की मदद से हम कैसे बेहतर सौदे कर सकते है

 

5 Paisa

One Response

  1. prem prakash January 7, 2020

Comment on This Post

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.