SWING TRADING HINDI www.sharemarkethindi.com

स्वींग ट्रेडिंग (Swing Trading) – क्या होता है ?

Zerodha

स्वींग ट्रेडिंग (Swing Trading)

SWING TRADING का हिंदी अर्थ होगा – “झूले जैसे ट्रेडिंग”

क्योकि SWING का हिंदी अर्थ होता है – झुला,

और TRADING का अर्थ है – “माल खरीदना और बेचना’

SWING TRADING कर हिंदी अर्थ थोडा FUNNY सा लगता है, झूले से मतलब है, एक छोटे TIME PERIOD के रेंज में की जाने वाली ट्रेडिंग, जैसे – 2 दिन या 7 दिन या फिर 15 दिन के टाइम पीरियड में स्टॉक खरीदना और बेचना ,

SWING इसलिए कहा जा रहा है, क्योकि जिस तरह झूले एक DISTANCE के RANGE में झूलता रहता है,

वैसे ही स्टॉक मार्केट में की जाने वाली TRADING एक टाइम पीरियड में बार बार होती रहती है,

SWING TRADING IN STOCK MARKET

स्वींग ट्रेडिंग SWING TRADING, यानी कुछ दिन या सप्ताह के अन्तराल में की जाने वाली STOCK की खरीद और विक्री (ट्रेडिंग)

जब किसी शेयर या स्टॉक को खरीदने के बाद, अगर उसे कुछ दिन के बाद बेचा जाये, तो जितने समय कोई स्टॉक हमारे पास रहता है, वो उस स्टॉक का होल्डिंग पीरियड कहलाता है,

यानी  शेयर खरीदने के बाद जितने समय तक हम उसे नहीं बेचते है, वो समय उस शेयर का होल्डिंग पीरियड टाइम होता है,

और अगर आपका “स्टॉक होल्डिंग पीरियड” ,कुछ  दिनों से लेकर कुछ सप्ताह तक का है, तो इस तरह के WEEKLY , या MONTHLY HOLDING PERIOD में की जाने Trading को, स्वींग ट्रेडिंग कहा (Swing Trading) जाता है,

अगर स्वींग ट्रेडिंग में होल्डिंग पीरियड्स यानी समय  बात की जाये समय की तो –

  1. 1 दिन से ज्यादा और कुछ दिनों तक जैसे 4-6 day तक
  2. 1 सप्ताह से कुछ सप्ताह तक जैसे 1 week तो 4 week
  3. 1 महीने से कुछ महीने तक जैसे 1 month to 3 month

स्वींग ट्रेडिंग को कई अन्य नामो से भी जाना जाता है –

जैसे – स्वींग ट्रेडिंग,डिलीवरी बेस्ड ट्रेडिंग, शार्ट टर्म ट्रेडिंग,

स्वींग डे ट्रेडिंग (Swing Trading) के फायदे –

  1. Swing is the King

स्वींग ट्रेडिंग एक बहुत पोपुलर ट्रेडिंग सिस्टम है, जिसमे आपको मंथली बेस्ड ट्रेडिंग भी कह सकते है, अगर आप अपने इन्वेस्टिंग के लक्ष्य के अनुसार हर महीने 5 से 10 % लाभ की अपेक्षा रखते हुए ट्रेडिंग कर रहे है, तो स्वींग ट्रेडिंग से आप बहुत पैसे बना सकते है, और इसलिए स्वींग ट्रेडिंग को ट्रेडिंग का किंग कहा जाता है,

  1. Short Term Investing

Swing trading शार्ट टर्म इन्वेस्टिंग भी कहा जा सकता है, क्योकि इसका टाइम पीरियड कुछ दिनों से लेकर कुछ सप्ताह या कुछ महीनो तक के लिए हो सकता है,

जैसे – 3- से 5 दिन, 1 सप्ताह से 4 सप्ताह, या 1 महीने से 6 महीने,

  1. इंट्रा डे कि अपेक्षा रिस्क कम होना,

जब आप स्वींग ट्रेडिंग करते है, तो आप अपने प्रॉफिट टारगेट का इन्तेजार कर सकते है, और इस तरह आप इंट्रा डे की अपेक्षा अपने रिस्क को कई दिनों तक आगे ले जाते है, लेकिन मार्केट कि volatility को देखते हुए,आप रिस्क को कम भी करते है, अगर आपने fundamentally अच्छी कंपनी में पैसे लगाये हुए है तो,

दोस्तों, आर्टिकल अच्छा लगा या आपके मन में SWING TRADING से सम्बंधित और कुछ सवाल है तो नीचे कमेंट जरुर करे,

 

5 Paisa

10 Comments

  1. Sonu Kumar October 2, 2018
    • Nutan Srivastava March 24, 2021
  2. Vinod yadav October 3, 2018
  3. Md Iftekhar October 18, 2018
  4. Jaspreet Singh December 3, 2018
  5. tulsi pillai December 6, 2018
  6. Suraj kumar February 13, 2019
  7. Shyam prakash chaudhary April 1, 2019
  8. Nutan Srivastava March 24, 2021
  9. Prithviraj Ambade May 13, 2021

Comment on This Post

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.