StockEdge स्टॉक मार्केट  एनालिटिक्स मोबाइल  एप्लीकेशन

Zerodha

StockMarket Analtics Tool

आजकल फ़ोन तो हर किसी के पास है और इस भागती हुई ज़िंदगी में हर कोई यही चाहता है कि उनको बैठे बैठे हर चीज़ मिल जाये ताकि उनको कहीं जाना ना पड़े |

इसलिए हम आपके लिए लेकर आये हैं एक ऐसी एनालिटिकल एप जिसकी मदद से आपको कही भी बैठे किसी भी कंपनी की जानकारी मिल जाएगी ,

इस शानदार एप्लीकेशन का नाम है  -StockEdge.

आइए जानते है –

 StockEdge क्या है?

Stock Edge Kya Hai

StockEdge Mobile Application

StockEdge ना सिर्फ एक ऐप है बल्कि एक सॉफ्टवेयर है, जो आपको हर कंपनी की ३६० डिग्री का नजरिया प्रदान करती है,

इसका मतलब यह है की इस ऐप के द्वारा आप एक कंपनी की पूर्ण रूप से जानकारी प्राप्त कर सकते है, फिर चाहे वो उस कंपनी के Technical हो या फिर Fundamentals.

  1. जो दिखता है वो बिकता है

इस ऐप कि सबसे अच्छी खासियत है इसका प्रस्तुत करने का तरीका | इस ऐप के ज़रिये हमने कोशिश की है की आपको आसान से आसान तरीके से डाटा प्रस्तुत कर सके | यहाँ तक की अगर आप कोई ऐसी चीज़ से सामना करते है जिसके बारे में आपको जानकारी नहीं है तो हमने उसका भी प्रावधान किया है जिसमे हमने के रूप में आपको उसके बारे में कुछ जानकारी देने की कोशिश की है

इस एप्लीकेशन में आपको वो सारी चीज़े सिर्फ कुछ क्लिक्स के माध्यम से मिल जाएगी जैसे की फंडामेंटल स्कैन्स, टेक्निकल स्कैन्स और बहुत कुछ –

  1. सेक्टर और स्टॉक रीसर्च

अगर आप किसी भी तरह स्टॉक मार्केट से सम्बंधित हैं तो आपको पता होगा की इसमें बहुत सारे सेक्टर्स हैं और उन सेक्टर्स में बहुत सारी इंडस्ट्रीज और उन इंडस्ट्रीज में बहुत सारी कम्पनीज़ और उन सारी कम्पनीज़ की जानकारी प्राप्त करना बहुत ही मुश्किल है | इसलिए हमने, यानी की StockEdge के लोगों ने पूरी कोशिश की हैं कि आपको हर एक इंडस्ट्री, हर सेक्टर और हर कंपनी की जानकारी बस कुछ क्लिक्स के माध्यम से मिल जाये |

 

  1. फंडामेंटल स्कैन्स

StockEdge में आपको ५० से भी ज़्यादा फंडामेंटल स्कैन्स हैं जिनका उपयोग करके आप किसी भी कंपनी के फिनांशियल्स की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं | इसमें आपको कई सारे स्कैन्स मिलेंगे जैसे की प्रोफिटेबिलिटी स्कैन्स, टर्नओवर स्कैन्स, सॉल्वेंसी स्कैन्स, कैश फ्लो स्कैन्स, वैल्यूएशन स्कैन्स, डिविडेंड स्कैन्स, और बहुत कुछ –

Stockedge Fundamental Scan

Stockedge Fundamental Scan

  1. टेक्निकल स्कैन्स

२०० से भी ज़्यादा टेक्निकल स्कैन्स के ज़रिये आप अपनी इच्छानुसार स्ट्रेटेजी बना सकते हैं और स्टॉक्स को टेक्निकल इंडीकेटर्स की मदद से फ़िल्टर कर सकते हैं | इसमें आपको बहुत से टेक्निकल स्कैन्स मिलेंगे जैसे कि सिंपल मूविंग एवरेज स्कैन्स, मनी फ्लो इंडेक्स,रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स, आदि –

Stockedge Technical Scan

Stockedge Technical Scan section

  1. कॉम्बिनेशन स्कैन्स

अगर आप उन लोगों में से हैं जो फंडामेंटल और टेक्निकल दोनों स्कैन्स का उपयोग करके स्टॉक्स का चुनाव करते हैं, तो कॉम्बिनेशन स्कैन्स आपके लिए सबसे लाभदायक चीज़ है | इसकी मदद से आप बहुत सारे स्कैन्स का उपयोग करके स्टॉक्स को फ़िल्टर कर सकते हैं |हालाँकि ये StockEdge का एक पेड फीचर हैं, आप नाममात्र फीस देकर इस फीचर का लाभ उठा सकते हैं |

  1. वीडियो के माध्यम से सीखें

StockEdge  App के”learn” सेक्शन कि मदद से न सिर्फ आप इसकी विशेषताओं के बारे में विस्तार से जान सकते हैं बल्कि शेयर बाजार के विभिन्न पहलु के बारे में भी जान सकते हैं |

एप को डाउनलोड करने के लिए-

Stockedge Technical Scan

Stockedge App Learn Section

Download StockEdge Mobile Appliction 

Android (Google Play Store) उपभोगता यहाँ क्लिक कीजिये

iphone (iOS) उपभोगता यहाँ क्लिक कीजिये


StockEdge on Youtube 

अगर आप स्टॉकएज एप्लीकेशन के  बारे में और जानना चाहते हैं ,तो हमारा Youtube की वीडियो पर भी देख सकते है,

अंत में हम बताना चाहेंगे की हमारा StockEdge का मक्सत आपको शेयर बाजार के हर पेहलु के बारे में जागरुक कराना है, फिर चाहे वो फंडामेंटल्स हों या फिर टेक्नीकल्स, किसी कंपनी के फिनांशियल्स हों या फिर कोई बड़ी खबर |

Stockedge सिर्फ एक ऐप नहीं बल्कि एक एनालिटिकल और रिसर्च टूल है जिसकी मदद से आप कही पर भी किसी भी कंपनी की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं |

एक और बात! StockEdge आपके लिए एक दिलचस्प चीज़ लेके आया है – StockEdge Club. ये इंडिया का पहला वास्तविक क्लब है जो आप जैसे शेयर बाजार में दिलचस्पी लेने वाले लोगों के लिए बना है | इसके बारे में और जानने के लिए आप यहाँ क्लिक करे |

 

Author Bio

 Tanu Shree Jain is Research Analyst at Elearnmarkets.com and StockEdge. She is a commerce graduate from Delhi University. She is Currently pursuing CA. Also Studied CRTA from Kredent Academy.

5 Paisa

Comment on This Post

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.