stock market participants www.sharemarkethindi

Stock Market Participants

Zerodha

Stock Market Participants- स्टॉक मार्केट के प्रतिभागी

दोस्तो,
आज का हमारा Topic है, stock market participants

यानी STOCK MARKET में कौन कौन से लोग भाग लेते है?
और आज हम जानेंगे, स्टॉक मार्केट में भाग लेनेवाले कितने तरह में होते है, और उन सबका स्टॉक मार्केट में क्या Role है,

अगर आपके मन मे भी स्टॉक मार्केट में भाग लेने वालों लोगो से सम्बंधित कुछ इस तरह के सवाल है, तो आप इस ARTICLE को पूरा जरुर पढ़े,
क्योंकि मैं आज आपसे इसी के बारे में बात करने वाला हु,

STOCK MARKET क्या होता है ? 

दोस्तों,
सबसे पहले बात करते है,
स्टॉक मार्केट के बारे में, और एकदम आसान भाषा मे समझते है स्टॉक मार्केट होता क्या है ?

जिस तरह हम अपनी घरेलू बस्तुओं, Daily Needs के समान को खरीदने के लिए नजदीक के किराना दुकान, या नजदीक के Super Market जाते हैं,
ठीक वैसे ही जब हम किसी कंपनी का शेयर खरीदना या बेचना होता है, तो हमे स्टॉक मार्केट जाना होता है,
आप बिना स्टॉक मार्केट के किसी Listed कंपनी के शेयर खरीद या फिर बेच नही सकते,
एकदम सिंपल शब्दो मे कहा जाए तो,
स्टॉक मार्केट का सबसे मुख्य यही काम है, शेयर खरीदने वाले को को शेयर बेचने वाले से मिलाना, और शेयर बेचने वाले को शेयर खरीदने वाले से मिलाना,
दूसरी बात, हमे चाहे जितना भी शेयर खरीदना हो या बेचना हो,
हमे शेयर खरीदने या बेचने  के लिए, मुम्बई स्थित स्टॉक मार्केट जाने की जरूरत नही है,
इंटरनेट की मदद से स्टॉक मार्केट , डिजिटल फॉर्म में आज हम सभी की के पास उपलब्ध है, अगर आपने किसी स्टॉक ब्रोकर के पास अपना Demat Account और Trading Account खोल लिया है, तो आपको स्टॉक ब्रोकर से मिले आपके यूजर आईडी , और पासवर्ड की मदद से आप दुनिया के किसी भी कोने में रहते हुए, आप स्टॉक मार्केट में स्टॉक खरीदने और बेचने का काम कर सकते है,

STOCK MARKET PARTICIPANT- प्रतिभागी

आइये अब बात करते है, stock market participants के बारे में,
जितने लोग भी स्टॉक मार्केट में शेयर खरीदते या बेचते है, उनको स्टॉक मार्केट पार्टिसिपेंट्स कहा जाता है,
इस तरह स्टॉक मार्केट और इसकी सेवा , स्टॉक ब्रोकर के माध्यम से हर किसी के लिए उपलब्ध है, कोई भी जो शेयर खरीदना या बेचना चाहता है, उसे बस किसी स्टॉक ब्रोकर के पास अपना डिमैट और ट्रेडिंग एकाउंट खोलना होता है,

STOCK MARKET PARTICIPANT CATEGORIES

स्टॉक मार्केट में जितने भी लोग स्टॉक खरीदते या बेचते है, उन सभी को इन पांच केटेगरी में बाटा जा सकता है,

1. Domestic Retail Investor – 
stock market participants की पहली केटेगरी है डोमेस्टिक रिटेल इन्वेस्टर का मतलब है, भारत एक Individual नागरिक, हमारे या आपके जैसे Individual लोग, जो स्टॉक मार्केट में शेयर खरीदते या बेचते है,

2. NRI Retail Investor –
stock market participants की दूसरी केटेगरी है NRI रिटेल इन्वेस्टर का मतलब है, विदेश में रहने वाला मूल रूप से भारत का निवासी,जो स्टॉक मार्केट में शेयर खरीदते या बेचता है,

3 DII – DOMESTIC INSTITUTIONAL INVESTORS,

Stock market participants की तीसरी केटेगरी है, DII (डोमेस्टिक इंस्टिट्यूशनल इन्वेस्टर)

इसका का अर्थ है भारत मे स्थित बड़े बड़े कॉरपोरेट कंपनियां, जो स्टॉक मार्केट में निवेश करते है, यानी शेयर खरीदते है और बेचते है, जैसे – LIC, UTI और अन्य कॉरपोरेट इन्वेस्टर,

4. FII – FOREGIN INSTITUTIONAL INVESTORS
stock market participants की चौथी केटेगरी है, FII यानी भारत से बाहर दुसरे देशो, जैसे अमेरिका, यूरोप, जापान, अलग अलग देशो में स्थित बड़ी बड़ी निवेश करने वाली संस्थाए है, जो अलग अलग देशो में निवेश करते है,
जैसे-
FRANKLIN TEMPLTON INVESTMENT FUNDS
PENSION FUND GLOBAL
EUROPACIFIC GRWOTH FUND

5. AMC (ASSET MANAGEMENT COMPANIES)
stock market participants की पांचवी केटेगरी है AMC (ASSET MANAGEMENT COMPANIES),

AMC यानी भारत मे स्थित वे कंपनी जो लोगो के समूहों के पैसे को स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट करती है,

जैसे – सभी MUTUAL FUND कंपनियां, और अन्य पोर्टफोलियो मैनेजमेंट कंपनी,


दोस्तों,
आशा करता हु, कि आप स्टॉक मार्केट और stock market participants के बारे में आप समझ पाए होंगे,
अगर आर्टिकल अच्छा लगा तो अपना कमेंट और सुझाव नीचे दे सकते है,

आज बस इतना ही, अब मिलते है अगली आर्टिकल में,

तब तक के लिए , keep smiling, Keep learning and Keep Earning

5 Paisa

Comment on This Post

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.