भारत के दो प्रमुख स्टॉक एक्सचेंज है, पहला बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज, जिसे शोर्ट में BSE के नाम से जाना जाता है, और दूसरा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज, जिसे शोर्ट में NSE के नाम से जाना जाता है.
अब सवाल ये है कि –
- स्टॉक मार्केट NSE पर लिस्टेड कंपनी कितनी है? और दूसरा
- स्टॉक मार्केट BSE पर लिस्टेड कंपनी कितनी है?
तो आइए NSE/BSE की वेबसाइट पर इसे चेक करते है और जानते है कि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज जो भारत का सबसे प्रमुख स्टॉक मार्केट है,
NSE पर लिस्टेड कंपनी की लिस्ट
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की वेबसाइट NSE INDIA पर CORPORATE टैब के अन्दर SECURITIES का आप्शन मिलता है, वहा पर क्लिक करने पर कुछ इस प्रकार का पेज ओपन होता है –
यहाँ पर आपको डाउनलोड का विकल्प मिलता है, जिसमे अगर आप डाउनलोड के लिए उपलब्ध फाइल में पहली फाइल जिसका नाम है – Securities available for Equity segment (.csv) उसे डाउनलोड करके आप EXCEL में ओपन करके देख सकते है, कि फ़िलहाल नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानि NSE पर कुल कितनी कंपनी लिस्टेड है,
अगर आज 30 नवम्बर 2018 को NSE इंडिया की वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ो के अनुसार बात की जाये कि कुल कितने कंपनी के शेयर ट्रेड के लिस्टेड है, तो कुल 1614 कंपनी के शेयर लिस्टेड है, आप इनकी सूची इस लिंक से डाउनलोड एक्सेल फाइल में चेक कर सकते है.
लिस्ट ऑफ़ कंपनी NSE – Securities available for Equity segment – 30 NOV 2018
BSE पर लिस्टेड कंपनी की लिस्ट
BSE पर लिस्टेड कंपनी चेक करने के लिए आपको थोडा अलग प्रोसेस फॉलो करना होगा,
BSE पर लिस्टेड कुल कंपनी को चेक करने की लिस्ट –
BSE की वेबसाइट पर जाए –
Home के अन्दर Corporates उसके अन्दर Listed Companies और फिर विकल्प मिलता है – List Of Securities का,
यहाँ पर आपको निम्न प्रोसेस फोलो करना है – पहला आप्शन है – SEGMENT,
इसमें आपको EQUITY , MF यानी म्यूच्यूअल फण्ड, परेफरेंस शेयर, डिबेंचर एंड बांड्स, और EQUITY INSTITUTIONAL SERIES के आप्शन में कोई एक आप्शन सेलेक्ट करना होगा,
अब क्योकि आप सभी लिस्टेड कंपनी के शेयर की लिस्ट देखना चाहते है तो आपको इसमें EQUITY के विकल्प का चुनाव करना होगा,
दूसरा आप्शन है – STATUS,
इसमें आपको तीन विक्ल्प मिलते है
पहला – ACTIVE
दूसरा – SUSPENDED, और
तीसरा – DESISTED (डीलिस्टेड)
तो क्योकि आप एक्टिव कंपनी की लिस्ट देखना चाहते है तो आपको एक्टिव के विकल्प का चुनाव करना है,
इसके आलावा तीन विकल्प और है –
- SECURITIES NAME – अगर आप किसी स्पेशल कंपनी को सर्च करना चाहते है, तो कंपनी का नाम लिखिए, वर्ना अगर आप सिर्फ सभी कंपनी का लिस्ट देखना चाहते है तो आप इसे BLANK छोड़ सकते है,
- GROUP – अगर आप किसी खास ग्रुप की कंपनी चाहते है तो ग्रुप का आप्शन सेलेक्ट करे वर्ना आप सिर्फ सभी कंपनी का लिस्ट देखना चाहते है तो आप इसे BLANK छोड़ सकते है,
- INDUSTRY – अगर आप किसी स्पेशलइंडस्ट्री की कंपनी की लिस्ट चाहते है तो इंडस्ट्री का नाम सेलेक्ट कर सकते है, वर्ना अगर आप सिर्फ सभी कंपनी का लिस्ट देखना चाहते है तो आप इसे BLANK छोड़ सकते है,
और इसके बाद से सर्च पर क्लिक करके – आप NSE और BSE पर लिस्टेड , सिर्फ BSE के सभी कंपनी की सूची को देख सकते है,
तो दोस्तों,
आज के इस पोस्ट में हमने जाना – स्टॉक मार्केट पर लिस्टेड कंपनी कितनी है, आप इस पोस्ट के बारे में अपने सुझाव या विचार नीचे कमेंट करके बता सकते है.
पोस्ट पूरा पढने के लिए आपका धन्यावद.
Bahut hi badhiya post aapne share kiya hain kafi achhi jankari share kiya hain Thanks.
Sir aapne bahut hi achhi jankari share kiya hian Thanks.
I am share marketing Compny me share lagana chata hoon