स्टॉक मार्केट क्या होता है ?
स्टॉक मार्केट क्या होता है, तो इसका जवाब है – स्टॉक मार्केट एक मार्केटप्लेस एक ऐसी जगह है, जहा स्टॉक मार्केट में लिस्टेड कंपनी के शेयर, तथा अन्य प्रतीभुतियो जैसे म्यूच्यूअल फण्ड, बांड्स आदि ख़रीदे और बेचे जाते है,
स्टॉक मार्केट को इस तरह परिभाषित करने के बाद आपके मन में कई अलग अलग और सवाल आ सकते है, जैसे कि – स्टॉक क्या होता है ? और इन स्टॉक को ख़रीदा और बेचा क्यों जाता है ? तो इन सवालो के जवाब के लिए आप इन पोस्ट को जरुर पढ़े, जिसमे इस बात को अच्छे समझाया गया है कि –
स्टॉक या शेयर के क्या फायदे है ?
स्टॉक क्यों ख़रीदे और बेचे जाते है ?
Stock Market की जरुरत क्यों है?
स्टॉक मार्केट में निवेश की शुरुआत कैसे करे
आइये अब बात करते है कि – भारत के प्रमुख स्टॉक मार्किट कौन कौन से है,
भारत में स्टॉक मार्केट कितने है ?
भारत में 2007 तक SEBI द्वारा मान्यता प्राप्त कुल 23 स्टॉक मार्केट थे, लेकिन 2018 में सेबी द्वारा मान्यता प्राप्त कुल 7 स्टॉक एक्सचेंज अभी कार्यरत है,
भारत में सेबी द्वारा मान्यता प्राप्त स्टॉक मार्केट की लिस्ट
- BSE Ltd – पूरा नाम बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज जो मुंबई में स्थित है, और जिसे परमानेंट लाइसेंस प्राप्त है,
- National Stock Exchange of India – नेशनल स्टॉक एक्सचेंज मुंबई में स्थित है, और जिसे परमानेंट लाइसेंस प्राप्त है,
- Calcutta Stock Exchange Ltd. ये स्टॉक कलकत्ता (पश्चिम बंगाल ) में स्थित है और इसे भी परमानेंट लाइसेंस प्राप्त है –
- India International Exchange (India INX) – ये स्टॉक मार्केट GIFT CITY गुजरात में स्थित है, जिसे दिसम्बर २०१८ तक का लाइसेंस प्राप्त है,
- Magadh Stock Exchange Ltd. – सेबी ने २००७ से इस स्टॉक एक्सचेंज की मान्यता को स्वीकार करने से मना कर दिया है,
- Metropolitan Stock Exchange of India Ltd.ये स्टॉक एक्सचेंज भी मुम्बई में स्थित है, SEBI के अनुसार इसका लाइसेंस सितम्बर २०१९ तक का है,
- NSE IFSC Ltd.ये स्टॉक मरकत भी GIFT CITY गुजरात में स्थित है,
आप इसकी अपडेटेड जानकारी सेबी की वेबसाइट पर चेक कर सकते है – सेबी वेबसाइट की लिंक,
ध्यान दीजिए कि – ऊपर बताये गे सभी स्टॉक मार्केट में जो सबसे प्रमुख स्टॉक एक्सचेंज है – BSE यानी बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और दूसरा NSE यानी नेशनल स्टॉक एक्सचेंज,
आम आदमी सिर्फ इन्ही दो प्रमुख स्टॉक मार्केट के बारे में ही जानता है और सुनता है,
लेकिन जैसे हमने देखा, भारत में स्टॉक मार्केट इसके आलावा भी 2००७ तक कुल २३स्टॉक मार्केट थे लेकिन अब घर कर इनके संख्य 7 रह गई है,
इसके आलावा कमोडिटी बाजार के लिए भारत में 5 मान्यता प्राप एक्सचेंज की लिस्ट इस प्रकार है,
भारत में सेबी द्वारा मान्यता प्राप्त कमोडिटी मार्केट की लिस्ट
- Ace Derivatives and Commodity Exchange Limited –ये अहमदाबाद गुजरात में स्थित है,
2 Indian Commodity Exchange Limited – ये नवी मुंबई में स्थित है,
3 Multi Commodity Exchange of India Ltd. – ये नवी मुंबई में स्थित है,
4 National Commodity & Derivatives Exchange Ltd. – ये भी मुंबई में स्थित है
5 National Multi Commodity Exchange of India Limited. ये अहमदाबाद गुजरात में स्थित है,
आप इसकी अपडेटेड जानकारी सेबी की वेबसाइट पर चेक कर सकते है – सेबी वेबसाइट की लिंक,
आशा है,
इस पोस्ट से आप समझ पाए होंगे कि – स्टॉक मार्केट क्या होता है, और भारत में कुल कितने स्टॉक मार्केट है,
इस पोस्ट के बारे में अपने सुझाव, सवाल और विचार को नीचे कमेंट करके जरुर बताये,
पोस्ट पूरा पढने के लिए,
आपका धन्यवाद..
Keep learning …keep growing…