Stock market investment की शुरुआत कैसे करे,
दोस्तों, अगर बात की जाये कि “Stock Market Investment की शुरुआत” कैसे करे, तो ऐसे में हमें बेहतर तरीके से, Stock Market Investment की शुरुआत करने के लिए सबसे पहले हमें अपने आप तीन प्रश्न से पूछने की जरुरत है-
- Stock Market Investment क्यों करे?
- स्टोक मार्केट इन्वेस्टमेंट कैसे करे? How to invest in Share Market
- Stock Market Investment कब करे?
अगर इन तीनो प्रश्नों का हमें, ठीक ठीक उत्तर मिल जाता है, तो हम, Stock Market Investment, से निश्चित रूप से बेहतर लाभ कमा सकते है,
आइये इन तीनो प्रश्नों की डिटेल में चर्चा करते है,
1.Stock market investment क्यों करे?
ये सवाल, कि हम इन्वेस्टमेंट के लिए स्टॉक मार्केट क्यों चुने ? ,इसका जवाब समझना, हमारे लिए बहुत जरुरी है, क्योकि स्टॉक मार्केट से आप कितना लाभ कमाना चाहते है, और आप स्टॉक मार्केट को किस तरह से देखते है, ये दोनों बात समझना बहुत जरुरी है,
आइये बात करते है कि हमें Stock Market Investment क्यों करना चाहिए और क्यों नहीं करना चाहिए,
A)Investing in stocks is not gambling –
स्टॉक मार्केट को जुए की तरह समझ कर निवेश ना करे –
हमें स्टॉक मार्केट को किसी तरह से जुए के रूप में बिलकुल नहीं देखना चाहिए,
स्टॉक मार्केट एक Systematic पूंजी बाजार है, अगर कोई Sock Market Investment, इस लिए करना चाहता है कि वो रातो-रात बहुत सारा पैसा कमा ले, तो उसे इस बात को जरुर समझना चाहिए, कि स्टॉक मार्केट से रातोरात पैसे नहीं बनाया जा सकता, और जो लोग ऐसा करने की कोशिस करते है, वे लोग अक्सर कुछ बड़े Loss उठाते है,और वो पूरी तरह टूट जाते है,
ऐसे में अगर आप “Stock Market Investment” इसलिए करना चाहते है, ताकि आप फटाफट पैसे कमा ले, तो बेहतर है, आप इस से दूर रहे, वरना आपकी पूंजी डूबते देर नहीं लगेगी,
B) Stock Market Investment is a business
बिज़नस की तरह समझ कर शुरू करे –
एक आम आदमी के लिए, स्टॉक मार्केट, बाहर से सट्टा बाजार लगता है, लेकिन स्टॉक मार्केट एक कम्पलीट बिज़नस की तरह है, और जिस तरह एक अच्छे बिज़नस मैन को पता है कि, किसी बिज़नस में सफलता रातो रात नहीं पायी जा सकती है,
ठीक उसी तरह से Stock Market Investment में हमें रातो रात सफलता नहीं मिलती,
बिज़नस की तरह ही स्टॉक मार्केट में सफलता के लिए हमें, एक योजना (Business Plan) बना कर और निश्चित रिस्क (Calculated Risk) उठाते हुए निवेश करने की आवश्यकता होती है,
एक और ध्यान देने वाली बात कि, जिस तरह बिज़नस में अलग अलग तरीको से लाभ कमाने के गुण हमें हमेशा सीखते रहने होते है, उसी प्रकार स्टॉक मार्केट से लाभ कमाने के लिए हमें हमेशा लगातार स्टॉक मार्केट से सम्बंधित नए और पुरानी बाते और तकनीके सिखने की जरुरत होती है,
इसलिए अगर आप बिज़नस में रूचि रखते है, और स्टॉक मार्केट को बिज़नस समझकर, उस से लाभ कमाने की आशा रखते है, तो आप को Stock Market Investment करना चाहिए,
C) स्टॉक मार्केट, किसी भी अन्य निवेश से बेहतर लाभ दे सकता है,
वैसे तो Stock Market Investment में काफी उतार चढाव (Volatility) देखने को मिलता है,लेकिन स्टॉक मार्केट ने अभी तक निवेश के सभी अन्य बिकल्पो जैसे बैंक डिपाजिट, Bond और Mutual fund, GOLD (सोना) और Real Estate (जमींन,घर, दुकान) से बेहतर लाभ दिया है,
हालाँकि, स्टॉक मार्केट से सिर्फ लाभ होगा, इस बात की कोई गारंटी नहीं दी जा सकती है,
स्टॉक मार्केट निवेश, एक एक्टिव निवेश है, जिसमे आपको हमेशा इस बात का ध्यान रखना होता है, आपको अपने सौदे से किस वक्त बाहर निकलना (Exit) है, और किस वक्त प्रवेश (Entry) करना है,
इसलिए अगर आप एक निवेशक के रुप में, अपने रिस्क पर, निवेश करना चाहते है, ताकि आप, अपने पोर्टफोलियो पर बेहतर लाभ कमा सके, तो आपके लिए स्टॉक मार्केट इन्वेस्टमेंट बेहतर विकल्प हो सकता है,
D) COMPOUNDING GROWTH का लाभ
आपको जिस दिन POWER OF COMPOUNDING और LONG TERM INVESTMENT के लाभ समझ में आ जाएंगे, उस दिन से, आप अपने निवेश से बेहतर लाभ कमाने के विकल्प के तौर पे, स्टॉक मार्केट में अपने निवेश पोर्टफोलियो का, एक हिस्सा जरुर इन्वेस्ट करना चाहेंगे,
ताकि, आप अपने निवेश पर, REGULAR और बेहतर लाभ कमा पाएं, और POWER OF COMPOUNDING का लाभ उठा सके,
अगर शोर्ट में Power of compounding के बारे में बात की जाये, तो आप इसे एक छोटे से, उदहारण से समझ सकते है –
10000 रूपये, जो की निवेश के लिए बहुत बड़ी रकम नहीं है, फिर भी सिर्फ उस 10 हजार रूपये के छोटे से निवेश से आप 30 साल में 10 करोड़ बना सकते है,
और 10 हजार को 30 साल में 10 करोड़ बनाने के लिए, आपको ज्यादा कुछ नहीं बस अपने 10 हजार के निवेश को 36% Compound Growth के साथ निवेश करना होगा,
और आप सभी को पता होगा, कि 36% वार्षिक ग्रोथ, के लिए Stock Market Investment ही बेहतर विकल्प है,
अगर आपको 36% वार्षिक ग्रोथ ज्यादा लग रहा है, तो स्टॉक मार्केट से हर महीने 3% का लाभ शायद उचित लगे,
और अगर आप हर महीने 3% का औसत लाभ कमाते है, तो वार्षिक रूप से 36% ही होता है,
और इस तरह, अनुशाषित रूप से, 10 हजार रुपए को, 30 साल तक, 36 % की दर से, अगर निवेशित रखा गया तो, आपका 10 हजार, 30 साल बाद 10 करोड़ बन सकता है,
E) Minimum Investment money has no limit
स्टॉक मार्केट निवेश के लिए कोई न्यूनतम रकम की कोई सीमा नहीं है
आप स्टॉक मार्केट इन्वेस्मेंट इसलिए भी शुरु कर सकते है, कि इसमें किसी तरह की निवेश की कोई छोटी या बड़ी सीमा नहीं है, आप छोटी से छोटी रकम, के साथ भी Stock Market Investment शुरू कर सकते है,
कोई भी बिज़नस, या किसी तरह के अन्य निवेश के लिए, आपको एक निश्चित मात्रा में पैसे की आवश्यकता, होती है, लेकिन Stock Market Investment में आपको, किसी तरह की ,मिनिमम निवेश की रकम की कोई सीमा नहीं है,
आप जितने चाहे, उतने पैसो के साथ स्टॉक मार्केट निवेश शुरू कर सकते है,
इसलिए अगर आप एक बिज़नस की तरह, स्टॉक मार्केट में निवेश करना चाहते है, तो आपको निवेश करना चाहिए
2.Stock Market Investment कैसे करे?
( How to start investing in stocks)
अब दूसरा सवाल Stock Market Investment कैसे शुरू करे ?
तो हम सभी जानते है कि, आज के दौर में स्टॉक मार्केट में इन्वेस्टमेंट करना बहुत आसान हो गया है, आज हर किसी के पास अपना Smartphone और उसके साथ में Internet की पर्याप्त सुविधा उपलब्ध है, और ऐसे में आप अपने मोबाइल एप्लीकेशन की हेल्प से, आसानी से दुनिया के किसी भी कोने में रहते हुए आप Stocks को Buy या Sell कर सकते है,
Stock market investment के लिए आपको चाहिए –
- ख़रीदे गए शेयर Hold करने के लिए –Demat Account
- किसी Stock Broker के साथ –Trading Account
- ट्रेडिंग अकाउंट में पैसे जमा या निकालने के लिए –Internet Banking Account
- निवेश करने के लिए आपके अकाउंट में पर्याप्त राशी – Money to Invest
एक बार जब आप, किसी स्टॉक ब्रोकर के साथ Stock Market Investment शुरू करने के लिए डीमैट अकाउंट और ट्रेडिंग अकाउंट खोल लेते है, फिर आप इन्वेस्टिंग यानी STOCK BUY और SELL कर सकते है,
ध्यान रहे, स्टॉक खरीदना और बेचना बहुत आसान काम है, और इसमें कुछ ही सेकंड्स लगते है, लेकिन लेकिन गौर करने वाली बात ये है की, कोई स्टॉक कब खरीदना है ?, और कब बेचना है ?,
इस जानकारी के लिए कि कोई स्टॉक कब ख़रीदा और कब बेचा जाये , इसके लिए ,
आपको हर बार स्टॉक खरीदने और बेचने से पहले स्टॉक का FUNDAMENTAL ANALYSIS और TECHNICAL ANALYSIS करना पड़ता है,
और साथ ही साथ, आप को Risk Management और Money Management के साथ स्टॉक मार्केट में HUMAN BEHAVIOR(डर और लालच) को भी समझना पड़ता है,
और, इस बात को भी ध्यान में रखे कि फण्डामेंटल और टेकनिकल एनालिसिस एक कम्पलीट और रेगुलर स्टडी है, जो आपको हर बार कोई स्टॉक खरीदने और बेचने से पहले करनी पड़ती है,
इसलिए Stock Market Investment से पहले, अपने आप से ये जरुर पूछे कि “क्या आप Stock Market Investment को रेगुलर सीखते रहने के लिए तैयार है”,
और अगर जवाब है “ YES”
तो आप बिलकुल Stock Market Investment की अपनी WEALTH CREATION की JOURNEY को शुरू कर सकते है,
3. Stock market investment कब करे?
अब एक और महत्वपूर्ण प्रश्न है – Stock Market Investment कब करे?
वैसे तो, हम सभी को इन्वेस्टमेंट जितना जल्द हो जाये, उतना जल्द शुरू कर देना चाहिए , दुनिया के सबसे सफल निवेशक वारेन बफे ने अपनी निवेश की शुरुआत 11 साल की उम्र में ही शुरू कर दी थी,
और अगर स्टॉक मार्केट में आपकी निवेश की बात की जाये तो,
अगर आपको स्टॉक मार्केट का अनुभव नहीं है, उसका ज्ञान नहीं है, तो आपको स्टॉक मार्केट में डायरेक्टली निवेश करने से पहले, म्यूच्यूअल फण्ड के सहारे निवेश करने का विकल्प चुनना चाहिए,
करियर की शुरुआत, करने वाले सभी लोगो के लिए म्यूच्यूअल फण्ड,(SIP- मंथली मोड) में रेगुलर इन्वेस्टमेंट करना, एक बेहतर विकल्प हो सकता है,
और जब तक हमें स्टॉक मार्केट के मूवमेंट समझ नहीं आने लगते,
जैसे -किसी स्टॉक के भाव क्यों बढ़ रहे है, और किसी स्टॉक के भाव क्यों गिर रहे है,
यानि जब तक आपको स्टॉक मार्केट के मूवमेंट और उस से जुडी बातो का आपको खुद अनुभव न हो जाये, आपको Sock Market Investment शुरू करने में आपको किसी तरह की जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए,
स्टॉक मार्केट में किसी तरह की जल्दबाजी में आपको काफी सारा नुकसान भी उठाना पड़ सकता है,
अब आगे बात करेंगे, स्टॉक मार्केट में डायरेक्टली इन्वेस्टमेंट करने से पहले कौन सी बात को ध्यान में रखा जाये –
STOCK MARKET में DIRECT INVESTMENT से पहले इन बातो का ध्यान रखे,
सबसे पहले अपने स्टॉक मार्केट की शुरुआत, “पेपर ट्रेडिंग” द्वारा टेस्ट करे, और स्टॉक मार्केट इन्वेस्टमेंट का पहले डेमो मोड में प्रैक्टिस करे,
PAPER TRADING से हमारा मतलब है,
आप सबसे पहले कुछ स्टॉक चुने, जिनमे आप निवेश करना चाहते है,
और उन स्टॉक के Movement को नोट करे,
फिर अपने fundamental और technical ज्ञान का इस्तेमाल करके ये पता करने की कोशिस करे कि स्टॉक का ट्रेंड क्या है?
स्टॉक क्यों बढेगा, या क्यों गिरेगा?
- यानी आपका अपना Point of view या Strategy क्या है ?
- अपने Point of view को एक नोटबुक की मदद से लिख ले,
- फिर उस स्टॉक के अगले मूवमेंट के ऊपर अपनी नजर बनाये रखे,
- और अगले उतार या चढाव को अपने Point of view से मिलाये,
- फिर देखे की, आपका Point of view कितनी बार सही है, और कितनी बार गलत है?
- अगर आपका Point of View लगभग 70 से 80% रह रहा है,तो ये बहुत ही अच्छी बात होगी,
- साथ ही आपको RISK मैनेजमेंट के लिए STOP LOSS, और अपने ट्रेड की साइज़ के लिए मनी मैनेजमेंट भी सीखना होगा,
- और फिर इसके बाद निश्चित रूप से आप स्टॉक मार्केट में डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट शुरू कर सकते है,
शुरूआत में हो सकता है, आपको किसी मेंटर के गाइड और हेल्प की जरूरत पड़े, तो आप अपनी सुविधानुसार किसी फाइनेंसियल प्लानर, स्टॉक मार्केट रिसर्च एनालिस्ट या अपने स्टॉक ब्रोकर की हेल्प जरुर ले सकते है,
आप शुरुआत अपने COMFORT SIZE TRADE से करे और अपना SUCCESS RATE 70% से ऊपर रखने का प्रयास करे, यकीन मानिए आप स्टॉक मार्केट से बहुत कमा सकते है,
आप इस बात को ध्यान में रखे जब आप स्टॉक मार्केट में इन्वेस्टमेंट करते है, तो आपको या तो PROFIT होता है या LOSS, और आपको स्टॉक मार्केट में निवेश करने वाला ऐसा कोई भी इन्सान नहीं मिलेगा जो हमेशा प्रॉफिट वाला ही ट्रेड करता है,
इसलिए,आपको स्टॉक मार्केट में LOSS और PROFIT दोनों होगा, ऐसा नहीं हो सकता कि आपको हमेशा प्रॉफिट ही हो, इसलिए आपको ये सबसे पहले समझना होता है कि, स्टॉक मार्केट में लाभ कमाने के लिए LOSS की मात्रा को कम से कम रखना है और PROFIT की मात्रा को बड़ा करना है,
LOSS को छोटा रखे, और PROFIT को बड़ा रखे,
आशा है, इस अर्तिक्ल को पूरा पढने के बाद आपको स्टॉक मार्केट में शुरआत करने से सम्बंधित प्रश्नों का उत्तर मिल गया होगा,
THANKS FOR READING,
दोस्तों, अगर आर्टिकल अच्छा लगा तो नीचे अपना कमेन्ट या सवाल करना न भूले,
दोस्तों,आज बस इतना ही, अब मिलते है अगले आर्टिकल में तब तक के लिए, keep smiling, Keep learning and Keep Earning,
स्टॉक मार्केट में निवेश की शुरुआत कैसे करे
- TRADING ACCOUNT क्या होता है
- DEMAT अकाउंट कहाँ और कैसे खोले
- DEMAT ACCOUNT क्या होता है
- स्टॉक ब्रोकर क्या होता है ? STOCK BROKER
- BULLS और BEARS स्टॉक मार्केट
- NIFTY क्या है?
- SENSEX क्या है?
- शेयर बाजार के फायदे – Share Market Benefits
- STOCK कैसे ख़रीदे – HOW TO BUY STOCK
- Stock Market में निवेश की शुरुआत कितने रूपये से करे?
article padhke confident badh gaya. Thank you so much.
Thank you for your comments, Shiv जी
बहुत सही भाई
Thanks Arun Bhai
Hw can I make my account in angel broker pvt. ltd.
Angel Broking Website link to open Demat account
इस लिंक पे क्लिक करके ,Angel Broker Demat Account opening form में अपना नाम, मोबाइल नंबर, के साथ अपनी सिटी का नाम भर दे, आपको Angel brokers की तरफ से कॉल आएगा, और वो आगे का प्रोसेस बता देंगे
Bhut shi jankari di aapne sir ji .
Ab aap ye bhi btaiy sir ji ki aaj 9 jan
2018 ka high , or stable kya khe market ko.
By krane layk market hai ya nhi.
MARKET में High और Low होना ही, इसकी सबसे आकर्षक और अच्छी बात है,
और ये हमेशा होता रहेगा,
जहा तक कोई स्टॉक खरीदने का सवाल है?
तो एक ही स्टॉक के ऊपर हम सभी का Point of View बिल्कुल अलग अलग हो सकता है, और इसीलिए एक व्यक्ति स्टॉक खरीदता है, और एक व्यक्ति उसे बेचता है,
कोई स्टॉक खरीदने से पहले उस स्टॉक के ऊपर आपका अपना Point of View समझना होगा, और बेहतर Point of View के लिए आपको उस स्टॉक का फंडामेंटल और टेक्निकल एनालिसिस करना होगा,
भाई आपकी साईट http://sharemarkethindi.com बहूत अच्छी जानकारी देती है शेयर मार्केट के बारे में । मैने बहुत सारे लोगो से पुछताछ की शेयर मार्केट के बारे मे लेकीन उन्होने मुझे सिर्फ बेसीक जानकारी दी जो की कुछ भी काम की नहीं थी । फिर एक दिन Google पे सर्च करते करते आपकी साईट पे पहुंचा मैने लगभग सभी आर्टीकल पढ लिये है ।और मुझे सब समझ मे आ गया है Stock Market के बारे मे ।
मैने Zerodha से Online अकाउंट बनवाया है धीरे धीरे ट्रेडींग चालु की है ।
मै आपका बहूत बहूत आभारी हूँ ।
Thanks Lokesh for your lovely comment….आगे आपको और भी बेहतर जानकारी मिलती रहेगी…..☺️
zerodha is a discount broker full servies provide nhi krta if u dnt mind aap ik baar smc se krke dekhiye i hope u like it
“शेयर मार्केट में निवेश कैसे करें ” इस बारे में आपने बहुत ही विस्तार से जानकारी दी है । सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आपकी जानकारी देने की शैली बहुत प्रभावपूर्ण है। फ्यूचर ट्रेडिंग कैसे करें इसके बारे में विस्तार से बताएं। इसमे और इंट्राडे ट्रेडिंग में एडवाइजरी फर्म्स से कोई प्रभावी मदद मिल सकती है क्या ? यदि हाँ तो कुछ बेहतरीन फर्म्स के बारे में भी बताएं।
धन्यवाद, सत्य प्रकाश जी,
फ्यूचर ट्रेडिंग के बारे में भी जल्द ही एक पूरी सीरीज आएगी,
और जहाँ तक किसी तरह की एडवाइजरी फर्म्स से सलाह की बात है, तो मेरा मानना है कि पैसा आपका है, और आप अपने पैसो को किसी और के भरोसे कभी भी निवेश न करे, हो सकता है कि आपको फायदा भी हो , लेकिन इस से आप हमेशा किसी दूसरे पर ही निर्भर रहेंगे,
बेहतर आप खुद को सीखने ले लिए वक्त दे, और धीमी मगर ठोस शुरुआत करें,
और स्टॉक मार्केट इंवेस्टिंग में वारेन बफे के रूल्स को जरूर फॉलो करें – 1. never loose your money 2. Always remember rule no. 1
Hello,
Aapke blog me bahot achhe tarike se detail me samjate hai. Very nice
Thanks
Hi deepak,
Apke Article me Bahit hi Jaruri information di hui hai jisse ki ek general user easy way me smajh skae shar market ke bare me apka tah dil se dhanyawad and aage bhi app isi tarah se user point of view blog likhte rhe and user ka oositive feedback apko milta rahega
and visit out
Thanks….
बहुत अच्छा लेख है, पर मैं डायरेक्ट मार्केट से दूर रहना ही पसंद करता हु ………………. लेकिन म्यूच्यूअल फण्ड मुझे बेहतर लगता है ………
जब तक स्टॉक मार्केट इन्वेस्टमेंट अच्छे से समझ नही आता,
तो म्यूच्यूअल फण्ड निवेश ही बेहतर है,
Thanks
Bhai really m.. Aapke articls kafi motivated hote h.. Thnkuu for sharing..
Article aapka superb hai, ekdm steek aur aasan bhasha me. Pr mera question h.ki kya demate account kisi ek hi company ka hota hai? ya ek demate account se doosri companies ka bhi share khreeda ja skta h?
Hi, Ashu,
Demat Account actually kharide gaye shares ko rakhne ke liye hota hai,
Jab aap kisi company ka share kharidte hai, chahe wo kisi bhi company ka share ho,
Us kharide gaye share ko Demat me jama rakha jata hai,
Jaise : agar aapne Zerodha jo ki ek stock broker hai, jab aap zerodha ke pas Demat account kholte hai to aapko Demat aur Trading Account khol kar dia jata hai,
Trading account se aap kisi bhi company ka share kharid sakte hai, aur wo kharidne ke baad aapke Demat Account me tisre din Jama ho jata hai,
Aur aise hi jab aap apne kharide hue share kisi ko bechte hai to wo Share aapke demat Account se nikal kar Jisne kharida hai , uske pas chala jata hai….
Nice Article sir
Nice article
Realy eye opening info from you dear myths about share market is like a black cloud
Thanks for providing nice valuable info.
Bhout Sahi bat hai bhai
That’s great strategy. If you want big Earning in indian share market.then, follow this strategy. this good one. Epic Research
Good Inflammation
मैँने आपका ब्लॉग पढ़ा बहुत अच्छा लगा अन्य लोगो की ब्लॉग खास नहीं थी बहुत बहुत धन्यवाद !
तमाम जानकारी के लिये
मैं बहुत उत्सुक था ऐसे जानकारी के लिये मेरी जिज्ञासा सांत हुई ।
स्टॉक मार्केट बेरोजगारो के लिए बेहतर विकल्प हो सकता है ना । जो पड़ लिख के खाली घर बैठे हैं ।