STOCK MARKET INDEX
दोस्तो,
आज का हमारा Topic है, STOCK MARKET INDEX
STOCK MARKET INDEX क्या है? STOCK MARKET INDEX की क्या जरुरत है? STOCK MARKET INDEX के क्या फायदे या इस्तेमाल है?
अगर आपके मन मे भी STOCK MARKET INDEX से सम्बंधित कुछ इस तरह के सवाल है, तो आप इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े,
क्योंकि मैं आज आपसे इसी के बारे में बात करने वाला हु,
STOCK MARKET INDEX क्या है?
Index का हिंदी अर्थ होता है – सूची या सूचकांक,
और सूची का दूसरा अर्थ आप समझ सकते है – एक लिस्ट, और सूचकांक का दूसरा अर्थ है – अंको की सूचना (Information),
इस तरह स्टॉक मार्केट इंडेक्स वह तरीका है,जो स्टॉक मार्केट में लिस्टेड कंपनी के इनफार्मेशन को अंको द्वारा बताता है, इंडेक्स द्वारा, किसी स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टेड कंपनी के कारोबार और उनके शेयर में होने वाले हर एक मिनट की तेजी और मंदी को बहुत आसानी से समझा जा सकता है,
अगर स्टॉक मार्केट इंडेक्स अपने पिछले दिन के अंक से ऊपर है, तो ऐसा समझा जा सकता है कि आज बाजार फायदे में काम कर रहा है, और अगर स्टॉक मार्केट इंडेक्स में पिछले दिन के मुकाबले, आज इंडेक्स के अंको में गिरावट है, तो ऐसा समझा जाता है कि बाजार नुकसान में काम कर रहा है,
जैसे – अगर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का इंडेक्स जिसको NIFTY के नाम से जाना जाता है, अगर 13 दिसम्बर 2017 को 10200 पर बंद होता है, और 14 दिसम्बर 2017 को 10400 पर बंद होता है, तो ऐसे में कहा जा सकता है कि आज बाजार के कारोबार में तेजी रही है, स्टॉक मार्केट ने फायदे में काम किया,
अगर बात करे भारतीय स्टॉक मार्केट इंडेक्स की तो, इंडिया में दो प्रमुख स्टॉक एक्सचेंज है, और उन दोनों के अलग अलग इंडेक्स है,
पहला,
1. BOMBAY STOCK EXCHANGE, (BSE) के INDEX का नाम है – SENSEX
BSE के INDEX यानी सेंसेक्स के द्वारा बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर LISTED कंपनी के शेयर के बारे में तेजी और मंदी की सुचना मिलती है,
ध्यान देने वाली बात ये है कि बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर 6000 से भी ज्यादा कम्पनी लिस्टेड है, लेकिन इसका इंडेक्स यानी कि सेंसेक्स टॉप 30 कंपनी के ऊपर आधारित होता है,
दूसरा,
2. NATIONAL STOCK EXCHANGE (NSE) का INDEX है – NIFTY50
NSE के INDEX यानी NIFTY के द्वारा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर LISTED कंपनी के शेयर के बारे में तेजी और मंदी की सुचना मिलती है,
ध्यान देने वाली बात ये है कि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर 2000 से भी ज्यादा कम्पनी लिस्टेड है, लेकिन इसका इंडेक्स यानी कि निफ्टी-50, सिर्फ टॉप 50 कंपनी के ऊपर आधारित होता है,
सुचना मिलती है,
STOCK MARKET INDEX की क्या जरुरत है?
जिस तरह किसी देश की आर्थिक स्थिती को समझने के लिए उस देश की GDP में होने वाले CHANGES के द्वारा उस देश की अर्थव्यवस्था में हो रहे बदलाव का बहुत आसानी से समझा जा सकता है,
वैसे ही स्टॉक मार्केट इंडेक्स, की हेल्प से किसी स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टेड हजारो कंपनी के कारोबार के बारे में, आसानी से एक नजर में समझा जा सकता है,
अगर बात की जाये कि स्टॉक मार्केट इंडेक्स की जरुरत क्यों है, तो ये समझना जरुरी है कि किसी स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टेड सभी कंपनी, जिसमे कुछ नयी लिस्टेड और कुछ पुरानी लिस्टेड, और इस तरह से हजारो कंपनी के कारोबार में होने वाला बदलाव काफी अलग अलग होता है,
ऐसे में सभी कंपनी को अलग अलग तो ट्रैक किया जा सकता है, लेकिन सभी कंपनी के शेयर प्राइस को मिलकर INDEX बना देने से काफी सारी प्रॉब्लम हो सकती है,और ये बहुत COMPLEX हो जायेगा, और INDEX के ऊपर कुछ ठोस निष्कर्ष निकालना काफी मुश्किल हो जायेगा,
INDEX को बिलकुल स्पस्ट और आसान बनाने के लिए, अलग अलग क्षेत्रो के टॉप कंपनी को मिलाकर इंडेक्स बनाया जाता है, जिस से सभी क्षेत्रो की कंपनी के कारोबार में हो रहे बदलाव को आसानी से समझा जा सके,
STOCK MARKET INDEX के फायदे और इस्तेमाल,
आइये अब बात करते है, स्टॉक मार्केट इंडेक्स का क्या क्या फायदे है, और व्यावहारिक रूप से इसका कैसे इस्तेमाल किया जाता है-
- पूंजी बाजार (स्टॉक मार्केट) में होने वाले बदलाव को समझने के लिए-
स्टॉक मार्केट इंडेक्स की हेल्प से ही हमें ये आसानी से समझ आता है, किसी देश का कैपिटल मार्केट किस तरह काम कर रहा है,
- स्टॉक मार्केट की टॉप कंपनी जानने के लिए-
स्टॉक मार्केट में शामिल कंपनी, अपने अपने क्षेत्र की सबसे प्रमुख कंपनी होती है, और इसकी सुचना आसानी से हमें स्टॉक मार्केट इंडेक्स से मिल जाती है,
जैसे – निफ्टी 50 में शामिल 50 कंपनी सबसे ज्यादा कारोबार करने वाली, सबसे टॉप और भरोसेमंद कंपनी होती है, और इसकी जानकारी आसानी से एक नए निवेशक को निफ्टी 50 में शामिल कंपनियों की लिस्ट को देखकर समझा जा सकता है,
- आर्थिक TREND को समझने के लिए,
स्टॉक मार्केट इंडेक्स की हेल्प से हम आसानी से किसी देश की पूंजी बाजार के TREND को समझ सकते है, इसमें कितनी तेजी है या कितनी मंदी, और पिछले सालो में उस देश में कैपिटल मार्केट का क्या TREND रहा है,
- एक BENCHMARK के रूप में,
एक निवेशक के लिए ये जानना बहुत जरुरी है कि वो किसी निवेश से कितना फायदा उठा सकता है, ऐसे में सभी कंपनी के शेयर से होने वाले लाभ बिलकुल अलग अलग होते है, ऐसे में स्टॉक मार्केट इंडेक्स की मदद से ही निवेशक को ये समझने में आसानी रहती है, कि वो स्टॉक मार्केट में निवेश से कितना लाभ कमा सकता है,
स्टॉक मार्केट निवेशक के लिए, स्टॉक मार्केट इंडेक्स, एक बेंचमार्क के रूप में अलग अलग उपलब्ध निवेशो से होने वाले लाभों की तुलना के रूप में इस्तेमाल किया जाता है,
एक निवेशक स्टॉक मार्केट में निवेश तभी करेगा, जब उसे पता हो कि, स्टॉक मार्केट में निवेश से उसे अन्य निवेश से ज्यादा लाभ हो, और ऐसे में स्टॉक मार्केट से होने वाले लाभ को , स्टॉक मार्केट इंडेक्स में हो रहे बदलाव से आसानी से समझा जा सकता है,
जैसे – अगर स्टॉक मार्केट इंडेक्स ने पिछले 20 साल में 15 से 20% तक CAGR का लाभ दिया है, जबकि आज फिक्स्ड डिपाजिट से होने वाला लाभ सिर्फ 7 से 8 % है,
तो निवेशक का स्टॉक मार्केट में निवेश के प्रति रुझान बढ़ जाता है,
- STOCK MARKET INDEX TRADING
इंडेक्स का एक सबसे पोपुलर इस्तेमाल, स्टॉक मार्केट इंडेक्स की ट्रेडिंग है,
आप डेरिवेटिव मार्केट में INDEX का FUTURE और आप्शन में ट्रेडिंग भी कर सकते है, और ये इंडेक्स का सबसे पोपुलर इस्तेमाल है, और इसी कारण इंडेक्स बहुत इम्पोर्टेन्ट हो जाता है,
———————————————
अगर आर्टिकल अच्छा लगा तो नीचे अपना कमेन्ट करना न भूले,
दोस्तों,आज बस इतना ही, अब मिलते है अगले आर्टिकल में,
तब तक के लिए, keep smiling, Keep learning and Keep Earning,