स्टॉक मार्केट में निवेश की शुरुआत कैसे करे,
स्टॉक मार्केट में निवेश की अगर बात की जाये तो पिछले 4 से 5 सालो में भारत में लोगो का रुझान काफी ज्यादा बढ़ चूका है, और स्टॉक मार्केट में लोगो के रुझान के पीछे कुछ मुख्य कारण है-
- इन्टरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग इस्तेमाल करने वालो की बढती हुई संख्या
- मोबाइल द्वारा रियल टाइम में स्टॉक खरीदना और बेचना संभव
- बढ़ता हुआ स्टॉक मार्केट इंडेक्स – सेन्सेक्स 35 हजार के ऊपर, और निफ्टी 10 हजार के ऊपर
- स्टॉक मार्केट के सम्बन्ध में जानकारी मोबाइल इन्टरनेट पर उपलब्ध होना,
- निवेश के अन्य विकल्पों (बैंक जमा, सोना) से काफी अधिक लाभ की सम्भावना
अब ऐसे में अगर आप भी स्टॉक मार्केट निवेश में निवेश की शुरुआत करना चाहते है, लेकिन आपको ये समझ नहीं आ रहा कि स्टॉक मार्केट में निवेश की शुरुआत कैसे की जाए, तो इस पोस्ट को पूरा पढने के बाद आप अपने स्टॉक मार्केट निवेश की शुरुआत आसानी से कर सकते है-
इस पोस्ट में हम स्टॉक मार्केट निवेश शुरू करने इन 5 महत्वपूर्ण बातो को जानेगे –
- स्टॉक मार्केट में निवेश के लिए आपके पास क्या डॉक्यूमेंट होना चाहिए ?
- स्टॉक मार्केट निवेश के लिए आपको किस तरह के अकाउंट खोलने की जरुरत है?
- स्टॉक मार्केट निवेश के लिए आपको कम से कम कितने पैसे की जरुरत होगी ?
- स्टॉक मार्केट में स्टॉक कैसे खरीदेंगे और कैसे बेचेंगे ?
- स्टॉक मार्केट में निवेश करके आप कैसे लाभ कमा पाएंगे?
आइये सबसे पहले जानते है-
स्टॉक मार्केट में निवेश के लिए आपके पास क्या डॉक्यूमेंट होना चाहिए ?
- PAN CARD (पैन कार्ड)
स्टॉक मार्केट में निवेश के लिए सबसे पहले आपके पास PAN CARD होना अनिवार्य है, PAN CARD का फुल फॉर्म PERMANENT ACCOUNT NUMBER होता है, और ये 10 अंको का अकाउंट नंबर ,भारतीय आयकर विभाग द्वारा जारी किया जाने वाला एक महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट होता है,और भारत में किसी भी Financial transaction के लिए पैन नंबर आवश्यक होता है,
और अगर आपका अभी तक पैन कार्ड नहीं बना है, तो आप इसे बनवा ले, आप इसे बनाने के लिए ऑनलाइन भी एप्लीकेशन NSDL की वेबसाइट पर भेज सकते है,
- KYC DOCUMENT (के वाई सी डॉक्यूमेंट )
वैसे आजकल बैंक खातो के लिए भी समय समय पर KYC करती है, KYC का FULL FORM है – Know your customer, और KYC के अंतर्गत आपको आधार कार्ड और अन्य ADDRESS PROOF के UPDATED KYC DOCUMENT मांगे जाते है,
- INTERNET BANKING
आप जो भी स्टॉक या शेयर खरीदेंगे, उसका पेमेंट करने के लिए आपको अपने ब्रोकर को पेमेंट देना होगा, और आपका ब्रोकर आपका पैसा शेयर बेचने वाले तक पहुचायेगा, और आपने जो शेयर ख़रीदा वह शेयर आपके डीमैट अकाउंट में जमा कर देगा,
आपको अपने ब्रोकर को पेमेंट देने के लिए अनिवार्य रूप से एक ऑनलाइन इन्टरनेट बैंकिंग अकाउंट की जरुरत होगी, जिसके माध्यम से आप अपने ब्रोकर को पेमेंट दे सके, आपके सभी तरह के पेमेंट के रिकॉर्ड के लिए स्टॉक ब्रोकर एक अकाउंट खोलता है, जिसे ट्रेडिंग अकाउंट कहते है,
आपको स्टॉक खरीदने के लिए सबसे पहले अपने इसी ट्रेडिंग अकाउंट में पैसे जमा करने होगे, और शेयर बेचने पर आपका ब्रोकर इसी ट्रेडिंग अकाउंट में आपको शेयर के बदले पैसा जमा कर देंगा,
स्टॉक मार्केट में निवेश के लिए आपको किस तरह के अकाउंट खोलने की जरुरत है?
- Select Stock Broker (स्टॉक ब्रोकर का चुनाव)
आप या मै स्टॉक एक्सचेंज (BSE या NSE) से डायरेक्टली स्टॉक खरीद या बेच नहीं सकते, स्टॉक एक्सचेंज तक हमारे स्टॉक खरीदने या बेचने के आर्डर को, किसी स्टॉक ब्रोकर द्वारा पूरा किया जाता है,
और इसलिए स्टॉक या शेयर खरीदने के लिए, स्टॉक मार्केट में निवेश के लिए हमें एक स्टॉक ब्रोकर की जरुरत होती है, स्टॉक ब्रोकर एक ऐसी एजेंसी होती है, जो स्टॉक एक्सचेंज पर स्टॉक खरीदने और बेचने के लिए Authorized होती है, जैसे – शेरखान, एंजेल ब्रोकिंग, आईसीआईसीआई डायरेक्ट, और अन्य
स्टॉक ब्रोकर की मदद से हम स्टॉक या शेयर खरीद और बेच सकते है, और स्टॉक मार्केट में निवेश शुरू करने के समबन्ध में जब हम किसी स्टॉक ब्रोकर के पास जाते है तो वो हमारे लिए दो अकाउंट खोलता है-
- Demat Account ( डीमैट अकाउंट) – ख़रीदे गए शेयर को अपने पास रखने के लिए हमें अनिवार्य रूप से DEMAT ACCOUNT की जरुरत होती है,
इस अकाउंट में ख़रीदे गए शेयर या स्टॉक इलेक्ट्रॉनिक फॉर्म में जमा (क्रेडिट) रहते है, और बेचने पर इस अकाउंट से डेबिट कर दिए जाते है,
- Trading Account (ट्रेडिंग अकाउंट) – शेयर को खरीदने और बेचने का काम ट्रेडिंग अकाउंट की मदद से किया जाता है,
इस अकाउंट में हमें एक USER ID और PASSWORD मिलता है, जिसकी मदद से हम स्टॉक ब्रोकर के सॉफ्टवेयर या SYSTMEM का उपयोग करके स्टॉक खरीदने या बेचने का आर्डर देते है,
ध्यान रहे – स्टॉक ब्रोकर अपनी सेवाओ के बदले आपसे जो फ़ीस लेता है, उसे ब्रोकरेज कहा जाता है, जब भी आप स्टॉक ब्रोकर का चुनाव करे तो स्टॉक ब्रोकर द्वारा दी जाने वाली सेवाओ और उसके ब्रोकरेज की तुलना मार्केट में अन्य स्टॉक ब्रोकर से जरुर करे, ताकि आपको कम फीस दे और आपको सेवा भी बेहतर मिले.
स्टॉक मार्केट निवेश के लिए आपको कम से कम कितने पैसे की जरुरत होगी ?
- स्टॉक मार्केट में निवेश की शुरुआत करने वाले नए निवेशक के मन में कई तरह के सवाल होते है, जिसमे एक प्रमुख सवाल है-
उसके पास कम से कम कितने पैसे होने चाहिए, और क्या बैंक अकाउंट में मिनिमम बैलेंस की तरह क्या उसे स्टॉक मार्केट में भी एक मिनिमम अमाउंट जमा रखने की जरुरत है ?
तो मै आपको इस बात के लिए निश्चिंत करता हु कि आपको स्टॉक मार्केट में निवेश के लिए ना ही किसी तरह के कम से कम पैसे की कोई लिमिट है, आप 100 रूपये 500 रूपये, जो भी अमाउंट के शेयर खरीदना चाहे, खरीद सकते है, और किसी तरह के कम से कम पैसे की जरूरत हो, ऐसी कोई LIMIT नहीं है,
दूसरा कुछ लोगो के मन में ये भी सवाल रहता है कि DEMAT ACCOUNT या TRADING ACCOUNT में क्या कोई मिनिमम बैलेंस रखना पड़ता है,
तो यहाँ भी मई आपको निश्चित करना चाहुंगा कि – सबसे पहले आप ये समझे कि DEMAT ACCOUNT में सिर्फ शेयर या स्टॉक जमा होते है, पैसे नहीं,
इसलिए DEMAT ACCOUNT में कम या ज्यादा पैसे रखने का कोई सवाल ही नहीं आता,
दूसरी तरफ TRADING ACCOUNT जिसकी मदद से आप ख़रीदे गए शेयर का पेमेंट अपने ब्रोकर को करते है, तो आपको अपने ट्रेडिंग अकाउंट में उतना ही पैसा चाहिए, जितने का आप शेयर खरीदना चाहते है,
और यहाँ भी स्टॉक ब्रोकर ट्रेडिंग अकाउंट में किसी तरह का कोई भी मिनिमम अकाउंट बैलेंस मेन्टेन करने की बात नहीं कहते,
स्टॉक मार्केट में स्टॉक कैसे खरीदेंगे और कैसे बेचेंगे ?
- स्टॉक मार्केट में निवेश की शुरुआत करने वाले नए निवेशक के मन में कई तरह के सवाल होते है, जिसमे एक प्रमुख सवाल है-
हम स्टॉक को कैसे खरीदेंगे और कैसे बेचेंगे ?
तो मै आपको बता दू कि, आज स्टॉक खरीदना और बेचना उतना ही आसान है, जितना कि MOBILE से SMS या WHATSAAP पर मैसेज भेजना,
जब आप किसी ब्रोकर के पास अपना DEMAT और TRADING अकाउंट खोल लेते है, तो आपका ब्रोकर आपको स्टॉक खरीदने और बेचने के लिए TRADING ACCOUNT का USER ID और PASSWORD देगा,
आप उस यूजर ID और पासवर्ड को स्टॉक ब्रोकर के सोफ्टवेयर में चाहे वो कंप्यूटर पर हो या मोबाइल पर LOG इन करते है,
और यूजर ID और पासवर्ड की मदद से स्टॉक खरीदने और बेचने का आर्डर अपने ब्रोकर को देते है, और ब्रोकर आपका आर्डर स्टॉक एक्सचेंज (BSE या NSE) में भेजता है,
और जैसे ही स्टॉक एक्सचेंज आर्डर को पूरा कर देता है, आपको उस स्टॉक खरीदने के आर्डर को पूरा हो जाने का एक कन्फर्मेशन मैसेज मिल जाता है,
ध्यान रहे,
स्टॉक मार्केट में दो तरह की ट्रेडिंग होती है, इंट्रा डे ट्रेडिंग और डिलीवरी बेस्ड ट्रेडिंग,
आइये पहले जानते है –
- Intraday Trading – इसमें आप वास्तव में शेयर को अपने पास रखने के लिए नहीं खरीदते है, बल्कि आप सिर्फ आप शेयर के भाव में होने वाले उतार चढाव का फायदा उठा कर लाभ कमाना चाहते है,
और इसलिए आप जिस दिन शेयर खरीदने का आर्डर देते है, उसी दिन बेच भी देते है,
और इस तरह अगर आप इंट्रा डे ट्रेडिंग करना चाहते है तो आपको अपने ट्रेडिंग अकाउंट में लोग इन करके, स्टॉक खरीदने का आर्डर देते समय इंट्रा डे का विकल्प चुनना होगा,
अब दूसरी तरह की ट्रेडिंग है –
- डिलीवरी बेस्ड ट्रेडिंग,(Delivery Based Trading)
जब आप ख़रीदे गए शेयर को अपने पास कुछ दिन, या आप जितना चाहे उतने समय के लिए अपने पास रखना चाहते है तो इस तरह के शेयर की खरीद के आर्डर को – डिलीवरी बेस्ड ट्रेडिंग,(Delivery Based Trading) कहा जाता है,
और इसके लिए आपको आपको अपने ट्रेडिंग अकाउंट में लोग इन करके, स्टॉक खरीदने का आर्डर देते समय DELIVERY का विकल्प चुनना होगा,
ध्यान दीजिए – डिलीवरी बेस्ड ट्रेडिंग,(Delivery Based Trading) में ख़रीदे गये स्टॉक या शेयर, वास्तव में आप जिस दिन शेयर खरीदते है, उस दिन को छोड़ कर, अगले दो दिन बाद (T+2 days) में आपके DEMAT ACCOUNT में जमा होते है,
और इस तरह की डिलीवरी बेस्ड ट्रेडिंग में जब आपके डी मैट अकाउंट में वास्तव में शेयर, जमा हो जाये, तो उसके बाद ही आप उसे बेचे,
इसलिए जब आप स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग शुरू करे तो इस बात को पहले सोचे की आप किस तरह की ट्रेडिंग करना चाहते है – इंट्रा डे या डिलीवरी ट्रेडिंग
स्टॉक मार्केट में निवेश करके आप कैसे लाभ कमा पाएंगे?
स्टॉक मार्केट में निवेश की शुरुआत करने वाले नए निवेशक के मन में कई तरह के सवाल होते है, जिसमे एक और प्रमुख सवाल है-
आप स्टॉक मार्केट में निवेश करके लाभ कैसे कमाएंगे –
तो यहाँ पर मै आपको बताना चाहूँगा कि – आप जिस कंपनी का स्टॉक खरीदते है, और जितनी मात्रा में खरीदते है, आप उतना पैसा उस कंपनी को पूंजी के रुप में दे रहे है, और आप उस कम्पनी के बिज़नस में अपने ख़रीदे गये शेयर की मात्रा के अनुसार उस कम्पनी द्वारा कमाए जाने वाले लाभ और हानि में हिस्सेदार/पार्टनर/मालिक बन जाते है,
और जिस तरह किसी बिज़नस के मालिक को फायदा दो प्रमुख फायदा होता है, वही दोनों प्रमुख लाभ स्टॉक या शेयर खरीदने पर आपको भी मिलता है, अब ये दो लाभ कौन से है-
किसी भी बिज़नस में दो प्रमुख लाभ होते है –
- कंपनी जो लाभ कमा रही है, और (Profit of Business)
- कंपनी की सम्पति के कुल मूल्य और पूंजी में होने वाली वृद्धि (Capital Appreciation)
और ठीक इसी तरह से जब आप किसी कंपनी का स्टॉक या शेयर खरीदते है तो आपको ये दो लाभ मिलते है –
कंपनी जो भी लाभ कमाती है, उस लाभ को कंपनी के शेयर खरीदने वाले शेयर धारक (SHARE HOLDER) में बराबर बराबर बाट दिया जाता है,
और जब शेयर धारक को कंपनी से लाभ का हिस्सा मिलता है तो इसे लाभांश (DIVIDEND) कहा जाता है,
जैसे – आपने XYZ कंपनी के 100 शेयर 100 रूपये के भाव से ख़रीदा, और कंपनी ने प्रति शेयर 2 रूपये का डिविडेंड देने का फैसला किया तो आपको जो लाभ मिलेगा, वो होगा
100 शेयर X 2 प्रति शेयर लाभ = 200 रूपये,
इस तरह आप डिविडेंड income को एक पैसिव income के रुपे में देख सकते है, क्योकि आप सिर्फ स्टॉक खरीदते और उसे अपने अकाउंट में जमा रखते है, आपको और कुछ नहीं करना होता है, और जैसे जैसे कंपनी प्रॉफिट कमाती है, वह आपको उसमे से आपका हिस्सा आपके बैंक खाते में जमा कर देती है, जो टैक्स फ्री income होता है,
- पूंजी में होने वाली वृद्धि (Capital Appreciation)
कंपनी की पूंजी में होने वाली वृद्धि को आप कंपनी के स्टॉक या शेयर के भाव में होने वाले वृद्धि के रूप में समझ सकते है, और जैसे जैसे कंपनी की पूंजी बढती है, और उसकी लाभ कमाने की क्षमता और उसकी सम्पति बढती है, उसके कर्ज कम होते है, तो ऐसे में उस कंपनी के स्टॉक के भाव में वृद्धि होती रहती है, और आपने उस कंपनी का स्टॉक एक निश्चित मूल्य पर पहले ही लिया हुआ है, तो आप जब चाहे उस कंपनी के शेयर या स्टॉक बढे हुए मूल्य पर बेच कर लाभ कमा सकते है,
जैसे – आपने XYZ कंपनी के 100 शेयर 100 रूपये के भाव से ख़रीदा, और कुल 100 X 100 यानी 10 हजार रुपये का निवेश किया और अब कंपनी बहुत अच्छा काम कर रही है और उसकी सम्पति और पूंजी में वृद्धि होने से से उसके शेयर के भाव में वृद्धि होती है,
और लोग उस शेयर को ज्यादा से ज्यादा खरीदना चाहते है, और उस शेयर का डिमांड बढ़ने से कमपनी के शेयर का भाव 1 साल में 200 रूपये चला जाता है,
और ऐसे में आप भी चाहते है कि कंपनी के शेयर प्राइस में वृद्धि का लाभ आपको भी मिले तो, आपने जो 100 शेयर 100 रूपये के भाव से ख़रीदा था, उसे बेच देते है, तो आपको जो लाभ मिलेगा, वो होगा
100 शेयर X 200 प्रति शेयर = 20,000 रूपये, आज की कुल कीमत,
और आपने कुल 10 हजार रुपए का निवेश किया था, जिसके बदले आज आपको मिल रहा है 20 हजार,
इस तरह आपको लाभ होगा – 20 हजार -10 हजार = 10 हजार रूपये,
दोस्तों, आशा है इस पोस्ट स्टॉक मार्केट में निवेश को पढ़ के आपको जुरूर कुछ सिखने को मिला होगा, और अगर ये पोस्ट अच्छा लगा तो निचे अपना सवाल और कमेंट जरुर लिखे,
थैंक्स फॉर रीडिंग.
- DEMAT ACCOUNT क्या होता है
- DEMAT अकाउंट कहाँ और कैसे खोले
- TRADING ACCOUNT क्या होता है
- स्टॉक ब्रोकर क्या होता है ? STOCK BROKER
- HOW TO INVEST IN STOCK MARKET
सरल, रोचक एवं ज्ञानवर्धक।
धन्यवाद
इंट्रा डे ट्रेडिंग और डिलीवरी बेस्ड ट्रेडिंग को एक ही बार सलेक्ट करना है कि हर बार के लेन देन में सलेक्ट करना है बतायेगा …
आपको स्टॉक ट्रेडिंग प्लेटफार्म यानी सॉफ्टवेयर में Log In करने के बाद ,
हर बार कोई नया आर्डर देते समय ये सलेक्ट करना होगा कि आप इंट्रा दे आर्डर देना चाहते है, या डिलीवरी बेस्ड आर्डर,
और जैसा आप ऑर्डर देंगे ,वैसा ट्रेड कर पाएंगे,
Thanks
दीपक सर, नमस्ते! “स्टाक मार्केट में निवेश की शुरुआत कैसे करें” बहुत अच्छा लगा, बहुत बहुत धन्यवाद। कमोडिटी मार्केट में लाट सिस्टम क्या है और उसमे buy sell कैसे कर सकते हैं? कृपया मार्गदर्शन करेंगे
जी बिल्कुल, जल्द ही कमोडिटी के बारे में भी विस्तार से आर्टिकल पढ़ने को मिलेगा,
थैंक्स
सर जी मैं उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले का रहने वाला हूं ज्यादातर गुडगांव में रहता हूं प्राइवेट जॉब जॉब करता हूं मैं अपना अकाउंट कहां पर गुड़गांव फतेहपुर में खुलवाओ या गुड़गांव में कृपया मार्गदर्शन दें
NandKuamar Ji
मै आपको एक लिंक दे रहा हु, वहा पर क्लिक करके अपना नाम और contact details भर दीजिए,
आपको मेरी तरफ से कॉल आ जाएगा,
लिंक – CONTACT FORM LINK (https://goo.gl/forms/UjENNqm7EzPTojaX2)
nice article
To know more please visit
Good work thanks for information
nice Post Sir, stock Market ke baare me bahut he acche tareeke se aapne samjaya hai
bahut he badiya post hai.
very nice information thank u for this article
Very nice information thank you for this article on
धन्यवाद
आपका स्वागत है
Very valuable article for beginners given in details. Sir one question is that many say that share market is gamble. is it right or wrong. I read somewhere it is based on study but not gamble.
pl reply.
मैंने इस बारे में लिखा है, पढ़िए फिर आप समझ पाएंगे -शेयर मार्केट निवेश जुआ या बिज़नस – http://sharemarkethindi.com/is-the-stock-market-gambling-or-business/
Sir aapke post ko rajana kha per pad sakte h!
Hi Satyam, अगर आप Post via Email subscribe करते है, तो जब भी कोई नई पोस्ट इस वेबसाइट पे अपडेट होगी, वो आपको ईमेल से मिला जय कटेगा,
Thanks for Reading
nice post. keep sharing
NIce post
Sir, me apke blogs regular padta hoon jo ki bahut hii badiya explain hote hain.
Sir,mera ek problem yeh he kii me trading karna chata hoon to kya pehle mujhe apne account se trading account me paise jama karane honge? Orr broker ko kese dete hain uski fees?
Thanks deeepak, Padakar bahut accha laga aur clarity aaye
my contact 9769831810
but unable to open below link
आपको मेरी तरफ से कॉल आ जाएगा,
लिंक – CONTACT FORM LINK (https://goo.gl/forms/UjENNqm7EzPTojaX2)
please call or confirm how to know any company detail for buy stock or share of this company
that means how to understan company grwoth or loss for buy share.
Please call 9769831810
If you want know more about stock market,please visit my site
Once again thanks a lot first time i read stock details and understood.
thanks.
Santosh 9769831810
आपका तहे दिल से धन्यवाद सर
मैं बचपन से ही स्टॉक मार्केट में रुचि रखता हूँ और अभी 1 साल से ट्रेड कर रहा हूँ zerodha और kotak securities में मेरा डिमैट एकाउंट है और में अब मेरा कॅरिअर इसी में बनाना चाहता हूँ और इसके बारे में बहुत कुछ जानना चाहता हूं इसलिये सर थोड़ा मार्गदर्शन करिए कि मुझे कोनसे cousres करने पड़ेंगे और कोनसी किताबे पड़नी पड़ेगी और कोनसे social प्लेटफॉर्म से में सिख सकता हूँ ।
SECURE TRADING भी होता है? जैसे कुछ ट्रेडिंग कंपनी विश्वास, एंजेल मार्केट मे काम करती है|
अगर Secure Trading से आपका का मतलब है, की Stock Trading में आपको कभी Loss नही होगा,
तो मेरी राय में Secure Trading जैसी कोई चीज़ नही होती है, चाहे को भी कंपनी हो,
Thanks
kafi helpful post hai.
Great post thanks for sharing such a great and unique information that i really appreciated it great post
दीपक सर, नमस्ते! “स्टाक मार्केट में निवेश की शुरुआत कैसे करें” बहुत अच्छा लगा, बहुत बहुत धन्यवाद।
bahut badhiya.. kya aap bata sakte hai ki iss diwali kuch naye stocks ke baare me.. like dhanteras ke liye kya best rahega..
Deepak sir, main aapse puchhna chahta hu ki,kya arts wale students bhi stock market ka kaam kar sakte hain
Ji ha …..stock market me nivesh koi bhi kar sakta hai….
Deepak sir,main aapse puchhna chahta hu ki, kya arts wale students bhi stock market ka kaam kar sakte hai
Yes, risk Lene ka hosla hona chahiye. Example ke liye aapne Koi shop kholi. Ab vo profit me rahegi ya loss me kush kah nahi sakte. Apne idea se hi use profit ya loss me rakh sakte h. Usi Tarah Isame bhi ase hi h. Aap apne experience se hi profit ya loss ho sakate h.
Ji,bahut bahut dhanyawad
Thank you Deepak for great post
bahut achhi jankari di hai aapne, thanks for sharing
How share market go down or up
is post me aapne kafi acchi jankari di hai ki hame stock market me nivesh kaise karna chahiye
thank you very much
बहुत ही बढ़िया पोस्ट हैं सर, शेयर मार्किट के बारे में में आज तक अनभिज्ञ था.
bahut hi badiya samjhaya thanks
Nice
Excellent knowledge of share market you wrote us
Thank u
Can you make option trade post
sir ye bta e a ki stock market me broker ko koi fix monthly incom deni padti hai ya share betchte waqt kammisun dena padta hai
very nice article ….such me sikane ko mila sir …thanks
thanks sir for this kind of great information
Sir aapne bohot hi acchi article likhhi hai main aapke youtube channel dekhta hu fir maine ye article padha. aapne bohot detailed information di hai. thank you
Awesome explain sir
Sir, bahut hi saral bhasha me ek dm satik bat batai apne mein bahut confusion me tha pr ab nhi.
agar koi share 70 ke price par kharida hai aur uska price agle din 60 ho jata hai to kiya mujhe ye lose bharna padega ?
Delivery trading me stock ko same day me sale kar saktey h kya dir
सर,
शेयर मार्केट के बारे में हम हिंदी भाषी लोगों के लिए बहुत अच्छी जानकारी उपलब्ध करायी हैं इसके लिए बहुत बहुत धन्यवाद । कंपनियों के जो ग्रुप A, B, M, X, XT एवं T बताये गये हैं उनके बारे में भी जानकारी देवे ।
Thanks once again .
सर,
शेयर मार्केट के बारे में हम हिंदी भाषी लोगों के लिए बहुत अच्छी जानकारी उपलब्ध करायी हैं इसके लिए बहुत बहुत धन्यवाद । aapke agle article ka intejar rahega.
sir thnx…. so best information starting share market
Sir mana mene 1000 rupee me kisi company ke share kharide lakin vo company nukashan me chali gai to fir kya mere 1000 rupee jayenge ya or alag se muje rupeee jayenge
Sir mjhe share market me Jana hai. Kaise inter kare
SHARE MARKET KI SAHI JANKARI DI HAI APPNE SIR
THANKS
Very helpful article….
Sir mere pass sbi account hai so jab hum tre. Dim. Account banate hai to kya hame bank se paisa nikalkar shares kharidne hotel hai..
Ya Phir hum directly share kharid ya bech sakate hai
Sir hUm agar dem. Tre. Account se withdrawal karna chahe toh kya is ke liye koi rules hai..
Bank account aur deme. +treding account banate samay jo paisa hamara bank me hai use kisi tarah koi nuksan toh nahi hota hai na sir..
Excellent..
सर जी अतिसुन्दर लेख पढा, इनवेस्टमेंट करने के लिए । बहुत बहुत शुक्रिया
Sir aapne Jo jankari di hai wo bahut acchi hai
Lekin aap bta skte hain ki main kahan se puri Jankari le skta hun
Deepak sir,main aapse puchhna chahta hu ki, kya arts wale students bhi stock market ka kaam kar sakte hai
जी हा, बिल्कुल कर सकते है,
इतनी सरल शब्दो मे जानकारी बहुत अच्छा लगा, धन्यवाद
सुंदर कमेंट के लिए धन्यवाद
Sir mai stock market karna chahta hu to mujhe isi Puri jankari chahiye sir
,Plz help me sir….
Excellent knowledge in your website Thank you So much
Very nice guideline thanks
MUJE SHARE KHARIDNA HAI …BUT MUJE THODI BHI KNOLEDGE NAHI HAI KYA KARU
nice
Maanlo agar mujhe Pepsi ka ek share kharidna he 100 rs me to kya mujhe 100 rs me bhi milega ya uska abhi price 2000 hoga to me kese 100 rs me kharid sakta hu thoda clear karo bhai
थैंक्स सर् आप का जो आप ने बताया शेअर मार्कीट के बारे मैं लेकिन सर् आप कमोडिटी के बारे कुछ आईडिया मिलता था तो
VERY Useful And Informative.
I Am Visiting Your Site The First Time, Now I Just Read Several Posts All Are Awesome.
Thanks, Keep Helping People
please visite my website
https://www.neerajswami.com/
सर मुझे सेयर मार्केट में रुची ज्यादा हैं मैं कौन से किताब या corse करू ृreply me sir
Sir very very great lessons to all and very easy to learn ,thanks for guidance
sir i am commerce student please help me
mujhe ky krna hai thodi jankari dijiye please sir mai kaafi dino se share market ke baare mai soch rha hu lekin kuch plateform ka pta nhi lg pa rha hai …..
Thanks sir, knowledge or use sahi bhasha me hum tak pahuchaya.
ek question tha, ek baar demat/trading account open hone ke baad,yadi use na kiya jaye to broker ko trading account ka fees dena hota hai. is it compulsory to use it?
Thanks !
Thanks !
Thanks sir !
T
Thanks sir je
Thanks
Thanks…
this article is very helpful for me
thanks a lot
Sir, NSE & MSE me listed company agar unliest ho gai or hmare share us company me h to fir hmare share ka kya hoga?
hi
Stock market ke bare me mujhe kuch jada ni pta, But apke post se kafi knowledge mili hai.
Nice post dear, I have been surfing online more than 3 hours today, yet I never found
any interesting article like yours. It is pretty worth
enough for me. In my view, if all web owners and bloggers made good content
as you did, the internet will be much more useful than ever before.
There is certainly a lot to know about this issue.
I love all of the points you’ve made. I am sure this post
has touched all the internet viewers, its really really good post on building up new weblog.
आप का यह ब्लॉग मेरे को काफी अच्छा लगा और आप भी एक बार मेरे ब्लॉग रीड कर सकते हो
दीपक कुमार जी,
आपने बहुत ही आसान और सरल तरीके से शेयर मार्केट के बारे में जानकारी दी इसके लिये आपको बहुत-बहुत धन्यवाद ।।
लेकिन मैं शुरूआत कहा से करू, या किससे संपर्क करू ।
बहुत बहुत धन्यवाद आप को Basic जानकारी देने के लिए
मे चार्ट को समझना चाहता हूँ कृपया मुझे चार्ट केसे देखा जाता हे ये सिखाने की कृपा करे
Mujhe option trading me help chahiye
बहुत बहुत धन्यवाद आप को Basic जानकारी देने के लिए
Amazing Post
सर, बहुत ही ज्यादा Information मिलती है आपकी पोस्ट पे, धन्यवाद !!!
nice sir;
bhut hi accha article likha hai
कंटेंट राइजिंग जॉब के लिए, एक कंटेंट राइटर
हेलो सर, मेरा नाम प्रेम जटोल है। मैने पिछले दो वर्षों तक कंटेंट राइटिंग का काम किया है, अत: मैरे पास 2 वर्षों का अनुभव है। हाल ही मैं मेरे exams हुए थे, इसलिए मुझे अपना काम बंद करना पड़ा, लेकिन अब मैं अपने कार्य को फिर से शुरू करना चहता हूं। मैरे पास कुछ सेंपल भी है, जिसे आप देखकर मुझे काम दे सकते है।
मैरे कंटेंट राइटिंग की पहचान है-
यूनिक और पावरफुल राइटिंग, बिना किसी गलती के।
सभी टॉपिक पर आर्टिकल्स लिख सकता हूं।
मैं English और हिंदी दोनों भाषाओं में आर्टिकल लिखता हूं।
Charge: 25 ppw (Paisa Per Word)
मेरा संदेश पढ़ने के लिए धन्यवाद और मैं आपके उत्तर की प्रतीक्षा करूंगा।
मेरा संपर्क जीमेल: premjatolblogger@gmail.com (+91- 6376790425)
नोट: मैने पिछली बार बाइक टॉपिक पर विस्तार से काम किया है।
आर्टिकल काफी अच्छा लगा पढके काफी सरल और बढ़िया शब्दों में समजाया है .
धन्यवाद
Thank you very much. All the facts explained by you are very simple and easy.
http://sharemarkettheory.blogspot.com/2009/08/meaning-and-explanation-of-short-sell.html#comment-form