Stock Market Fraud

Stock Market Fraud and Scams in India

Zerodha

Stock Market Fraud and Scams in India

Stock Market Fraud and Scams  से बच के रहना बहुत जरुरी है, इस तरह के फ्रॉड और scam से आपके पैसे का बहुत नुकसान हो सकता है,

इसलिए आज के इस टॉपिक में मै आपको Indian stock मार्केट में होने वाले कुछ कॉमन fraud और scam के बारे में बताने जा रहा हु, ताकि आप इन fraud और scam से बच सके,


Stock Market Fraud और Scams क्या होते है ?

स्टॉक मार्केट में कुछ ऐसे लोग और कुछ ऐसी कंपनी भी होती है, जो नए निवेशको को ये वादा करती है कि – अगर वे उनकी सलाह पर बताये गए शेयर में निवेश करते है तो उनको बहुत अधिक फायदा होगा,

और जब कुछ निवेशक पैसे कमाने की जल्दबाजी और लालच में उन पर भरोसा करके निवेश करते है, तो निवेश किया गया पैसा भी वापस नहीं मिल पाता और उनके पैसे डूब जाते है और इस तरह उनको बहुत अधिक नुकसान हो जाता है,

ये सब कुछ कुछ गलत लोगो की गलत प्रैक्टिस के कारण स्टॉक मार्केट में हमेशा होता रहता है, और कुछ कंपनी और कुछ लोग बहुत ही सिस्टेमेटिक तरीके से लोगो को अपने अलग अलग स्कीम में इस वादे के साथ फसा लेते है कि उनकी सर्विसेज और सलाह से निवेशक को बहुत फायदा होने वाला है,

तो इस तरह की fraud (धोखेबाजी ) एक्टिविटी जिसमे लोगो के पैसे किसी स्कीम और एडवाइजरी कंपनी की की सलाह के कारण डूब जाते है तो इसे ही stock market fraud और scams कहा जाता है,


Stock Market Fraud and Scams के कारण

valueresearchonline.com के अनुसार भारत में सिर्फ 2% लोग ही डायरेक्ट स्टॉक मार्केट में निवेश करते है, इसका कारण है – स्टॉक मार्केट जानकारी का अभाव,

और इसी स्टॉक मार्केट जानकारी के अभाव के फायदा उठाते हुए भारत में कुछ लोग, अपने फायदे के लिए लगातार अलग अलग तरीको से लोगो को stock market fraud और scams का शिकार बनाते रहते है,

और जैसे ही नए लोग जो स्टॉक मार्केट में निवेश करना चाहते है, उनमे से कुछ लोग अक्सर इस stock market fraud और scam के शिकार हो जाते है, और उनके मेहनत की कमाई के पैसे का नुकसान हो जाता है,

तो इस लिए अगर आप भी स्टॉक मार्केट में निवेश करना चाहते है, तो इस बात का ध्यान रखिए कि आपको अपनी मेहनत से स्टॉक मार्केट के बारे में लगातार सीखना और समझना चाहिए, और किसी भी तरह के scam और fraud से दूर रहना चाहिए,

भारत में Stock Market Fraud and Scams के कुछ प्रमुख कारण है –

  1. स्टॉक मार्केट जानकारी का अभाव
  2. लोगो में स्टॉक मार्केट से जल्द से जल्द और आसानी से पैसे कमाने का लालच,
  3. स्टॉक एडवाइजरी कंपनी पर आँख मुद कर भरोसा

Stock Market Fraud and Scams के प्रकार

इंडिया में होने वाले कुछ बहुत ही कॉमन स्टॉक मार्केट फ्रॉड और स्कैम्स इस प्रकार है –

  1. PUMP AND DUMP स्कीम फ्रॉड
  2. ADVISORY COMPANY TIPS सर्विसेज
  3. अच्छी नामी ब्रोकरेज फर्म के नाम पर CALLS और SMS

अब आइये इनके बारे में थोड़े डिटेल में समझने की कोशिस करते है –

1.      PUMP AND DUMP स्कीम फ्रॉड

इस तरह के स्कीम कुछ कंपनी और लोग मिलकर, स्टॉक मार्केट में किसी बहुत छोटी सी कंपनी के खूब सारे शेयर बिल्कुल सस्ते भाव में खरीद लेते है, और अब उन ख़रीदे गए शेयर को कंपनी के आदमी ही आपस में खरीदते है और बेचते है, और भाव को ऊपर लेकर जाते है,

और फिर मार्केट में लाखो नए पुराने निवेशको को messege और कॉल करके बताते है कि – इस कंपनी का शेयर पिछले कुछ दिनों से बहुत ऊपर जा रहा है, और ये अगले एक week या एक महीने तक बहुत ऊपर जाने वाला है, और इसलिए स्टॉक जल्द से जल्द खरीदो और लाभ कमाओ,

अब लाखो निवेशको में से कुछ हजार लोग इनके जाल में फस जाते है और इन messege पर भरोसा करके शेयर खरीदते है, और फिर ये लोग अपने शेयर को इस बढे हुए भाव पर बेचते रहते है, और जैसे ही इनके पास के स्टॉक ख़त्म हो जाते है, तो उस शेयर के नए खरीददार मार्केट में होते ही नहीं है और जल्दी ही स्टॉक का बहुत नीचे गिर जाता है,

जिस से हजारो निवेसको का लाखो, करोडो रूपये डूब जाते है,


सावधानी और SCAM से बचने की सलाह :

समझदारी इसी में है कि आपको इस तरह के MESSAGE से हमेशा दूर रहना चाहिए, और अपने मोबाइल पर DND की सेवा ACTIVATE रखनी चाहिए, ताकि आपको इस तरह के SPAM और SCAM वाले MESSAGE ना मिले,

और अगर कोई message आपके पास या आपके दोस्त के पास आता है, तो सावधान रहे और इस तरह के message पर बिलकुल ध्यान ना दे,

सिर्फ उन्ही शेयर पर निवेश करे, जिस पर आपने STUDY किया हो, और जिस पर आपको खुद भरोसा हो,


  1. ADVISORY COMPANY TIPS सर्विसेज

ये बहुत कॉमन फ्रॉड है, जिसमे लोगो का सबसे ज्यादा नुकसान हो जाता है, इस तरह के scam में कुछ STOCK MARKET ADVISORY COMPANY सबसे पहले आपको भरोसा दिलाती है कि आपको उनके टिप्स से सच में फायदा होता है,

और इसके लिए वो फ्री या ट्रायल सर्विस भी देती है,

फ्री सर्विस और ट्रायल सर्विस 1 WEEK या 1 महीने का हो सकता है, जिसमे कुछ हजार लोगो को ये भरोसा हो जाता है कि इस तरह की STOCK MARKET ADVISORY COMPANY के टिप्स से उनको बहुत फायदा हो रहा है,

और ऐसे लोगो को फ्री सर्विस या ट्रायल ख़त्म होने पर, अगले 1 साल तक के लिए सब्सक्रिप्शन पैकेज दिया जाता है, जिसमे इन भोले भाले निवेशको से बहुत बड़ी रकम फ़ीस के रूप में ली जाती है, और इसके बाद ये ADVISORY COMPANY जो भी TIPS देती है, उसमे आपको कई बार बहुत बड़े बड़े नुकसान हो जाते है,

और जब आप इसकी शिकायत उनके पास करते है, तो वो इधर उधर के कारण बताते है और किसी और बड़े पैकेज की बात बताते है,

अंततः भोले भाले निवेशक जो आँख मुद कर इन fraud कंपनी पर भरोसा करके उनके बताये गए शेयर खरीदते है और इसके बदले फ़ीस भी देते है, तो उनको डबल नुकसान हो जाता है,

एक तो निवेश की गई रकम भी डूब जाती है और फीस तो तो वो पहले ही दे चुके होते है,

सावधानी और SCAM से बचने की सलाह :

तो दोस्तों, अगर आप को भी इस तरह की किसी स्टॉक एडवाइजरी कंपनी , DELHI, MUMBAI, INDORE, LUCKNOW, PUNE या दुसरे शहरो आदि जगहों से कॉल आते है, तो इन कॉल से सावधान रहे और उनसे NOT INTERESTED बोल कर फोन कट कर दे, और सीधा सीधा POLICE भी शिकायत करने की भी बात बता दे,

नहीं तो ये लोग ऐसी बात करेंगे कि आप उनके जाल में फस जायेंगे और हो सकता है, आपको बहुत अधिक नुकसान उठाना पड़े,


3. अच्छी नामी ब्रोकरेज फर्म के नाम पर CALLS और SMS

अगर आपने DEMAT अकाउंट ओपन कर लिया है, तो हो सकता है कि कई अलग अलग बड़ी बड़ी नाम BROKERAGE जैसे – शेरखान, मोतीलाल ओसवाल, IIFL, ANGEL BROKING आदि  कंपनी के नाम से आपको स्टॉक TIPS के MESSAGE आयेंगे,

जिसमे आपको कुछ स्टॉक के बारे में हॉट टिप्स बताये जायेंगे और उस message से आपके ध्यान को आकर्षित किया जायेगा और आपको प्रभावित करने की कोशिस की जाएगी कि आप message में बताये गए स्टॉक को ख़रीदे, ताकि आपको लाभ हो,

और जब अंततः कुछ लोग जो इन message पर भरोसा करके स्टॉक खरीद लेते है तो उनको अंततः नुकसान उठाना ही पड़ता है,

क्योकि ये message भी पंप and डंप करने वाली कंपनी के ही होते है,


Stock Market Fraud और Scams से कैसे बचे,

दोस्तों,

ये थे कुछ कॉमन Stock Market Fraud और Scams , लेकिन इसके आलावा भी कई तरह के और Stock Market Fraud और Scams आते रहते है,

आपको इन किसी भी तरह के Stock Market Fraud और Scams से बच कर रहना चाहिए और अगर आप स्टॉक मार्केट में सच में पैसा बनाना चाहते है तो आपको स्टॉक मार्केट में लम्बे समय में काम करना होगा, और जैसे आप किसी जॉब के लिए सालो साल पढाई लिखाइ करते है और फिर आपको जॉब मिलती है और आप पैसे कमाते है,

वैसे ही स्टॉक मार्केट में भी वही लोग पैसे कमा पाते है जो स्टॉक मार्केट के बारे मे लागतार सीखते और समझते रहते है,

और इसलिए आपको भी स्टॉक मार्केट से पैसे कमाने के लिए, इसे सिखने और समझने में समय देना होगा और Stock Market Fraud और Scams से बच कर रहना होगा,


आशा करता हु – कि इस पोस्ट को पढने के बाद आप Stock Market Fraud और Scams से दूर रहेंगे और अपने पैसे के निवेश के मामले में किसी अन्य पर आँख मुद कर भरोसा नहीं करेगे,

आप अपने सुझाव या सवाल नीचे कमेंट कर सकते है,

अंत में पोस्ट पूरा पढने के लिए आपका धन्यवाद


  1. How to Save Money , पैसो की बचत कैसे करे
  2. पैसो की बचत की शुरुआत कैसे करे- निवेश का पहला कदम
  3. RULE OF 72 FORMULA से पैसे दोगुना करना सीखे
  4. How to manage Money – पैसे कैसे मैनेज करे
  5. हमें कम से कम कितने पैसे कमाने की जरुरत है?

 

5 Paisa

One Response

  1. Nutan Srivastava April 3, 2021

Comment on This Post

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.