STOCK MARKET BROKER - sharemarkethindi

स्टॉक ब्रोकर क्या होता है ? STOCK BROKER

Zerodha

STOCK BROKER KYA HOTA HAI?

STOCK BROKER जैसे – ICICI DIRECT, SHERKHAN, ANGEL BROKING, ZERODHA, वह व्यक्ति कंपनी या फर्म होता है, जो अपने क्लाइंट के शेयर खरीदने और बेचने के आर्डर को स्टॉक मार्केट तक पहुचता है,

जब हम अगर कोई शेयर खरीदना चाहते है तो हम अपना आर्डर डायरेक्टली स्टॉक मार्केट को नहीं दे सकते, हमें एक ब्रोकर की जरुरत पड़ती है,

हम अपने स्टॉक मार्केट को स्टॉक मार्केट ट्रेडिंग अकाउंट की मदद से आर्डर देते है की हमें कौन सा शेयर कितनी मात्र में खरीदना और कौन सा शेयर कब बेचना है, और स्टॉक ब्रोकर हमारे सभी खरीदने और बेचने के आर्डर को स्टॉक मार्केट में कम्पलीट कराने का काम करता है, और इसके बदले वो हमसे जो फीस लेता है उसे ब्रोकरेज कहते है.

आजकल शेयर्स की खरीद और बिक्री पूरी तरह से इन्टरनेट की मदद से होता है, और जैसे ही हम अपने ब्रोकर के पास कोई स्टॉक खरीदने और बेचने का आर्डर देते है,ब्रोकर अगले सेकंड ही उस आर्डर को स्टॉक मार्केट तक पंहुचा देता है, और स्टॉक मार्केट हमारे आर्डर को किसी दुसरे काउंटर आर्डर से मैच करके हमारा आर्डर कम्पलीट कर देता है, ये सब कुछ बहुत फ़ास्ट तरीके से होते है,

STOCK खरीदने और बेचने का आर्डर  STOCK BROKER को किस तरह से दिया जाता है?

स्टॉक ब्रोकर को स्टॉक खरीदने और बेचने का आर्डर देने के लिए स्टॉक ब्रोकर द्वारा दी जाने वाली सुविधा के अनुसार हम आर्डर दे सकते है, जैसे-

  1. स्टॉक ब्रोकर को फ़ोन करके
  2. स्टॉक ब्रोकर द्वारा दी जाने वाली TRADING ACCOUNT में इन्टरनेट की मदद से LOG IN करके,
  3. स्टॉक ब्रोकर द्वारा दी जाने वाली मोबाइल APPLICATION आधारित ट्रेडिंग अकाउंट के माध्यम से,

ध्यान दे –

यहाँ इस बात को ध्यान में रखना जरुरी है कि आज हम सभी इन्टरनेट का इस्तेमाल मोबइल से ही ज्यादा करते है, और मोबाइल हर वक्त हमारे पास होता है,

इसलिए हमें ब्रोकर के पास अपना अकाउंट ओपन करते समय इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि ब्रोकर द्वारा दी जाने वाली मोबाइल ट्रेडिंग एप्लीकेशन सही तरह से काम करने वाला और उसका USER INTERFACE भी बिलकुल आसन हो,

जिस से हम आसानी से आर्डर PLACE कर सके,और अपने इन्वेस्टमेंट पे हमेशा नजर रख सके,

TYPE OF STOCK BROKER

स्टॉक ब्रोकर द्वारा दी जाने वाली सर्विस के आधार पर, भारत में MAINLY तीन तरह के स्टॉक ब्रोकर है,

  1. FULL SERVICE STOCK BROKER
  2. DISCOUNT BROKER

आइये अब इन तीनो के बारे मे थोड़ी डिटेल्स में बात करते है-

  1. FULL SERVICE STOCK BROKER

फुल सर्विस ब्रोकर अपने क्लाइंट्स को काफी सारी सर्विस देते है, फुल सर्विस देने के कारण इनका ब्रोकरेज फीस भी काफी ज्यादा होता है,

फुल सर्विस ब्रोकर में सबसे ज्यादा POPULAR कुछ स्टॉक ब्रोकर है  – ICICI DIRECT, SHERKHAN, और ANGEL BROKING,

फुल सर्विस स्टॉक ब्रोकर के द्वारा दी जाने वाली कुछ मुख्य सर्विस, जैसे –

  1. स्टॉक एडवाइजरी सर्विस- (कौन सा शेयर कब ख़रीदे और कब बेचे ),
  2. स्टॉक खरीदने के लिए मार्जिन मनी की सुविधा,
  3. फ़ोन पे ट्रेड की सुविधा,
  4. IPO से शेयर खरीदने की सुविधा
  5. PORTFOLIO MANAGEMENT की सुविधा,

 

  1. DISCOUNT STOCK BROKER

DISCOUNT स्टॉक ब्रोकर अपने क्लाइंट्स को काफी कम ब्रोकरेज लेकर शेयर खरीदने और बेचने की सेवा देते है,

डिस्काउंट ब्रोकर का ज्यादा FOCUS अपने CUSTOMERS को TECHNOLOGY के इस्तेमाल से बेहतर से बेहतर ट्रेडिंग प्लेटफोर्म बिलकुल कम ब्रोकरेज के साथ देना होता है,

DISCOUNT स्टॉक ब्रोकर में सबसे ज्यादा POPULAR कुछ स्टॉक ब्रोकर है  – ZERODHA, 5paisa, और RKSV,

DISCOUNT BROKER इसलिए कम फ़ीस लेते है, क्योकि वो किसी तरह का STOCK ADVISORY और RESEARCH सर्विस नहीं देते है, और उनके ऑफिस भी बहुत कम होते है, उनका सारा काम ऑनलाइन होता है,

यहाँ तक कि ACCOUNT ओपन करने का काम भी ONLINE ही होता है

स्टॉक ब्रोकर के पास कौन सा Account ओपन किया जाता है?

Stock Broker के पास नॉर्मली दो account खोला जाता है –

  1. Trading Account
  2. Demat Acconnt

जब आप किसी बैंक के पास अपना ट्रेडिंग और Demat अकाउंट खोलते है, तो Normally उस बैंक में आपका Saving Account चाहिए होता है, और कुछ बैंक अपने ग्राहकों को 3 In One अकाउंट की सुविधा भी देते है, जिसमे Saving अकाउंट के साथ Demat और Trading Account भी खोल दिया जाता है,

कुछ प्रमुख इंडियन TOP STOCK BROKE LIST
TYPE OF SERVICE Broker Name Number of Clients
FULL ICICI SECURITIES LTD 5,91,504
FULL HDFC SECURITIES LTD 4,68,844
FULL SHAREKHAN LTD 3,50,509
FULL KOTAK SECURITIES LTD 2,57,563
FULL AXIS SECURITIES LTD 2,36,534
FULL INDIA INFOLINE LTD 2,22,348
FULL ANGEL BROKING PVT LTD 2,08,545
FULL MOTILAL OSWAL SECURITIES LTD 1,92,095
FULL KARVY STOCK BROKING LTD 1,74,690
FULL GEOJIT BNP PARIBAS FINANCIAL

SERVICES LTD

1,62,414
DISCOUNT ZERODHA 1,28,736
DISCOUNT MASTER CAPITAL SERVICES LTD 33,034
DISCOUNT RKSV SECURITIES INDIA PVT LTD 13,774
DISCOUNT VNS FINANCE & CAPITAL SERVICES LTD 10,944
DISCOUNT R K GLOBAL SHARES & SECURITIES LTD 9,136
DISCOUNT SOUTH ASIAN STOCKS LTD 8,821
DISCOUNT 5PAISA CAPITAL LTD 2,264
DISCOUNT COMPOSITE INVESTMENTS PVT LTD 1,532
DISCOUNT ACHIIEVERS EQUITIES LTD 1,516

अगर पोस्ट अच्छा लगा तो नीचे अपना कमेंट या सवाल जरुर लिखे,

5 Paisa

23 Comments

  1. Ashish Singh Bhadoriya May 16, 2018
    • Deepak Kumar May 16, 2018
  2. Ashish Singh Bhadoriya May 17, 2018
  3. PARMANAND SAH June 23, 2018
    • Deepak Kumar June 24, 2018
  4. PARMANAND SAH June 23, 2018
  5. kailas uttam popale August 7, 2018
    • Deepak Kumar August 7, 2018
  6. kAILAS UTTAM POPALE August 7, 2018
  7. kailas uttam popale August 7, 2018
  8. ravi kumar August 29, 2018
  9. JitendraKrishna October 3, 2018
    • Deepak Kumar October 3, 2018
  10. Naim khan October 9, 2018
  11. Jitender Singh December 1, 2018
  12. Kunadiya hitendra December 19, 2018
  13. Sushil patil January 10, 2019
  14. Sudhir Sirohi January 14, 2019
  15. Surendra Kumar Yadav March 16, 2019
  16. Yashpal singh July 29, 2019
  17. Farzaan September 16, 2019
  18. Shailesh January 22, 2020

Comment on This Post

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.