सोने की अंडे देने वाली मुर्गी – पंचतंत्र और निवेश
दोस्तों, पंडित विष्णु शर्मा द्वारा लिखी गई पंचतंत्र की छोटी छोटी कहानिया हम सभी को बचपन से ही बहुत अच्छी लगती है,
क्योकि इन छोटी छोटी कहानियो से जीवन को बेहतर बनाने की बहुत बड़ी बड़ी सिख मिल जाती है,
निवेश के पंचतंत्र कहानियो की इस सीरिज में SHAREMARKETHINDI.COM की तरफ से आज हम एक ऐसी ही कहानी के बारे में बात करने जा रहे है,
कहानी का नाम है – सोने की अंडे देने वाली मुर्गी
सोने की अंडे देने वाली मुर्गी –
एक बार एक किसान को अपने खेत में काम करते हुए एक ऐसी मुर्गी मिलती है, जो रोज एक सोने का अंडा देती है,
एक एक सोने का अंडा देखकर किसान और उसकी पत्नी बहुत खुश हुए, और साथ ही उनके मन में जल्द से जल्द अमीर बन जाने का लालच आ गया,
उन्होंने सोचा – एक एक अंडे कब तक इकठ्ठा करेंगे, क्यों न मुर्गी के पेट से सारे अंडे एक साथ निकाल लिया जाये, और फिर उन्होंने मुर्गी के पेट को फाड़ डाला, जहा उनको एक भी अंडा नहीं मिला,
और इस तरह किसान और उसकी पत्नी को मुर्गी के मर जाने का बहुत अफ़सोस हुआ, मगर अब किया भी क्या जा सकता था, सिवाय अफ़सोस के,
दोस्तों, ये कहानी हमने कई बार सुनी होगी, और हम सभी को याद है
और, इस कहानी की सीख भी आपको जरुर याद होगा – “लालच बुरी बला”
यानी – ज्यादा लालच से अंततः हमें बहुत नुकसान होता है,
सोने की अंडे देने वाली मुर्गी – सीख
ठीक इसी तरह, स्टॉक मार्केट या किसी निवेश में जब हम बहुत लालच करते है, और बिना सोचे समझे HIGH RETURN की आशा में कोई INVESTMENT कर देते है, तो हमें भी बहुत बड़े बड़े LOSS उठाने पड़ते है,
दोस्तों,
उम्मीद करता हु, इस छोटी सी कहानी से आपको ये समझ आया होगा कि –
किसान की तरह जल्द से जल्द अमीर बनने के चक्कर में हमें भी ज्यादा से ज्यादा HIGH RETURN और लाभ कमाने के चक्कर में बिना सोचे समझे किसी तरह का कोई निवेश नहीं करना चाहिए,
बल्कि सोच समझ कर वास्तविक लाभ और अपनी रिस्क उठाने की क्षमता को ध्यान में रखते हुए REALISTIC PROFIT की उम्मीद में ही निवेश करना चाहिए,
दोस्तों, बचत, निवेश और स्टॉक मार्केट से समबन्धित बहुत सारी जानकारी आप हमारी इस ब्लॉग और वेबसाइट SHAREMARKETHINDI.COM पर भी पढ़ सकते है,
अगर पोस्ट अच्छा लगा तो नीचे अपना कमेंट या सवाल लिखना न भूले, Reply जरुर मिलेगा
कछुआ और खरगोश -पंचतंत्र की कहानी और निवेश
पंचतंत्र और निवेश- मुर्ख बंदर की कहानी
RAT RACE -MUST AND WORTH READING STORY
पैसो का पेड़ -The Money Tree