SIP MUTUAL FUND INVESTMENT GUIDE HINDI www.sharemarkethindi.com

SIP MUTUAL FUND इन्वेस्टमेंट क्या होता है

Zerodha

SIP MUTUAL FUND इन्वेस्टमेंट क्या होता है,

SIP MUTUAL FUND, आज के इस टॉपिक में म्यूच्यूअल फण्ड निवेश के सबसे पोपुलर तरीके SIP के बारे में जानेंगे, SIP MUTUAL FUND क्या होता है? SIP MUTUAL FUND में निवेश के क्या फायदे है? और SIP MUTUAL FUND में आप किस तरह निवेश कर सकते है?

आइये सबसे पहले बात करते है –

SIP MUTUAL FUND क्या है?

WHAT IS SIP INVESTMENT

SIP का फुल फॉर्म है – Systematic Investment Plan, और इसके फुल फॉर्म के हिंदी शाब्दिक अर्थ की बात करे, तो SIP का अर्थ है – नियमित निवेश योजना,

और अगर नियमित निवेश योजना की बात करे, तो

SIP म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करने की एक नियमित निवेश योजना (Systematic Investment Plan) है, जिसमे निवेशक एक निश्चित समय अंतराल जैसे – हर महीने, हर तीन महीने, या हर छ: महीने पर एक निश्चित धनराशी, किसी म्यूच्यूअल फण्ड स्कीम में एक निश्चित समय जैसे 3 साल, 5 साल या 10 साल तक नियमित निवेश (Regular Investment) करता रहता है,

SIP MUTAL FUND और BANK RD

By Nature अगर बात करे तो SIP बिलकुल किसी बैंक में हर महीने RD (RECURRING DEPOSIT) की तरह जमा किये जाने वाले बचत और निवेश की तरह होता है,

जैसे – हर महीने 500 रूपये से लेकर

जिस तरह आपको बैंक के RD में पैसे जमा करने से बचत भी हो जाती है, और साथ में उस बचत पे आपको कुछ व्याज के रूप में 5 से 8% तक का वार्षिक लाभ भी मिल जाता है,

ठीक इस तरह SIP भी बचत और निवेश का बेहतरीन तरीका है, जिसमे आप हर महीने या पहले से तय समय अन्तराल पर एक निश्चित राशी को किसी म्यूच्यूअल फण्ड स्कीम में जमा करते है, और आपको SIP में निवेश से DIVIDEND और CAPITAL APPRECIATION का लाभ मिलता है,

और आम तौर पर अगर RD से मिलने वाले फायदों और SIP से मिलने वाले लाभ की LONG TERM में तुलना की जाये, तो SIP में निवेश से RD की अपेक्षा काफी अधिक लाभ मिलता है,

साथ ही RD में निवेश करने पर आपका निवेश किया गया पैसा कुछ निश्चित समय (FIXED TIME जैसे 1 साल से 3 साल ) के बाद ही निकाला जा सकता है, जबकि SIP के माध्यम से म्यूच्यूअल फण्ड में जमा पैसा आप सुविधानुसार कभी भी निकाल सकते है,

SIP MUTUAL FUND और स्टॉक मार्केट निवेश,

“MUTUAL FUND में निवेश स्टॉक मार्केट में निवेश करने का INDIRECT तरीका है”

जब आप किसी SIP में निवेश करते है, तो SIP के माध्यम से आपका पैसा किसी म्यूच्यूअल फण्ड स्कीम में जमा होता है, और साथ ही साथ म्यूच्यूअल फण्ड स्कीम के माध्यम से आपका पैसा स्टॉक मार्केट में निवेश होता है,

और आपको SIP से मिलने वाले लाभ, स्टॉक मार्केट से मिलने वाले लाभ की तरह ही होता है,

जबकि आप बहुत छोटे छोटे AMOUNT के रूप में म्यूच्यूअल फण्ड SIP के इस महान तरीके द्वारा स्टॉक मार्केट एक्सपर्ट की सुविधा लेते हुए अपने बचत का पैसा INDIRECTLY स्टॉक मार्केट में निवेश कर पाते है,

और इस तरह SIP के माध्यम से आप अपने बचत के पैसो को कम से कम RISK उठाते हुए स्टॉक मार्केट में निवेश करके स्टॉक मार्केट इन्वेस्टमेंट का लाभ ले पाते है,

SIP MUTUAL FUND में निवेश के फायदे

SIP MUTUAL FUND निवेश आज के समय में सबसे पोपुलर निवेश का विकल्प है, जहा आप कम से कम RISK उठा कर बेहतर लाभ कमा सकते है, SIP में निवेश से आपको MUTUAL FUND निवेश के सभी फायदे तो मिलते ही है, साथ ही साथ SIP INVESTMENT के कुछ अन्य महत्वपूर्ण फायदे भी है, जैसे –

  1. बचत और निवेश की आदत को बढ़ावा मिलना
  2. म्यूच्यूअल फण्ड में हर महीने छोटी राशी (कम से कम 500 रूपये) का निवेश संभव
  3. कम से कम RISK के साथ स्टॉक मार्केट INDIRECT निवेश संभव
  4. निवेश में POWER OF COMPOUNDING का लाभ मिल पाना
  5. निवेश में कम कीमत में ज्यादा खरीद और ज्यादा कीमत में कम खरीद (Rupee cost Averaging) का लाभ मिल पाना
  6. निवेश के लाभ के साथ साथ TAX का लाभ भी मिलना
  7. आसान, अनुशाषित और लाभकारी निवेश का माध्यम
  8. SIP में बचत और निवेश के लाभ से किसी भी आर्थिक लक्ष्य (Financial Goal) को आसानी से पूरा कर पाना संभव

SIP MUTUAL FUND में आप किस तरह निवेश शुरू कर सकते है ?

HOW TO INVEST IN SIP

SIP में निवेश, किसी बैंक की RD स्कीम में जमा किये जाने वाले निवेश की तरह ही होता है, हालाँकि SIP किसी बैंक RD जमा से थोडा सा अलग है, क्योकि SIP में निवेश म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश है, इस तरह अगर आप SIP में निवेश करना चाहते है, तो आपको ये समझना जरुरी है कि म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश किस तरह करे –

SIP MUTUAL FUND में निवेश शुरू करने के लिए कुछ महत्वपूर्ण STEPS

  1. SIP निवेश के लिए सबसे पहले आपको एक म्यूच्यूअल फण्ड हजारो म्यूच्यूअल फण्ड स्कीम का चुनाव करना होगा,
  2. अपनी सुविधानुसार आप उस म्यूच्यूअल फण्ड के डिस्ट्रीब्यूटर की हेल्प (REGULAR PLAN) ले सकते है, या खुद भी (DIRECT PLAN) शुरू कर सकते है,
  3. म्यूच्यूअल फण्ड निवेश के आपके उद्देश्य के अनुसार – निवेश की राशी, निवेश का समय अन्तराल, भी तय करना होगा,
  4. निवेश के लाभ आप कैसे लेना चाहते है – DIVIDEND के रुपे में या GROWTH PLAN के रुपे में ये भी तय करना होगा ,
  5. KYC PROCESS के लिए PAN CARD और आधार CARD होना चाहिए,
  6. जिस बैंक खाते से आप SIP की रकम जमा करना चाहते है, उसकी जानकारी

SIP MUTUAL FUND में किसी भी तरह के निवेश के लिए आप अपने नजदीकी REGISTERED म्यूच्यूअल फण्ड डिस्ट्रीब्यूटर की हेल्प ले सकते है,

इसके अलावा आजकल बैंक भी एक म्यूच्यूअल फण्ड डिस्ट्रीब्यूटर की तरह काम करती है, और जिस बैंक में आपका खाता है, वहा भी म्यूच्यूअल फण्ड SIP निवेश शुरू करने की जानकारी प्राप्त कर सकते है,

हे दोस्त, अगर SIP निवेश का ये पोस्ट आपको अच्छा लगा तो नीचे अपना कमेंट या सवाल जरुर लिखे, आपको जल्द से जल्द रिप्लाई मिल जायेगा,

और पोस्ट पढने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद

Mutual fund investment हिंदी गाइड

MUTUAL FUND – हिंदी गाइड पार्ट -1 

 History of Mutual Fund  हिंदी गाइड पार्ट -2

म्यूच्यूअल फण्ड के फायदे – हिंदी गाइड पार्ट -3

 म्यूच्यूअल फण्ड कैसे बनाया जाता है- हिंदी गाइड पार्ट -4

म्यूच्यूअल फण्ड में NAV क्या होता है ? हिंदी गाइड पार्ट -5

Types of Mutual Fund- हिंदी गाइड पार्ट 6

म्यूच्यूअल फण्ड में जमा पैसा कैसे निकाले,– हिंदी गाइड पार्ट 7

 

5 Paisa

3 Comments

  1. Mohan Manohar January 23, 2018
  2. Dilip Kumar August 24, 2018

Comment on This Post

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.