Short term trading क्या होता है?
Short term trading से हमारा मतलब स्टॉक मार्केट में ट्रेड करने की उस तरीके से है, जिसमे कोई ट्रेडर कोई स्टॉक कुछ दिनों से लेकर कुछ week तक के लिए ट्रेड लेता है,
यहाँ ट्रेड से हमारा मतलब स्टॉक, फ्यूचर या आप्शन खरदीने और बेचने से है,
Short Term trading के Example-
शोर्ट टर्म ट्रेडिंग के कुछ एक्साम्प्ल इस प्रकार है –
जैसे – 1 WEEK TRADE ( दो दिन से लेकर 1 हफ्ते तक )
2 WEEK TRADE( दो दिन से लेकर 15 दिन तक ),
MONTHLY TRADE, (दो दिन से लेकर 4 हफ्ते यानी 1 महीने तक )
या फिर QUARTERLY TRADE ( दो दिन से लेकर 12 हफ्ते यानी 3 महीने तक )
और Half Yearly ( 1 हफ्ते से लेकर 6 महीने तक )
अगर ट्रेड को ऊपर बताये गए वीकली या मंथली टाइम फ्रेम में लिया जाता है, तो इसे short term trading कहते है,
SHORT TERM TRADING और SWING TRADING
अगर सच कहा जाये तो शोर्ट टर्म ट्रेडिंग और स्विंग ट्रेडिंग दोनों भी एक जैसे है, इन दोनों METHOD में ट्रेडर कोई ट्रेड कुछ दिनों से लेकर कुछ हफ्तों तक के लिए लेता है, और ट्रेडर SHORT TERM में फायदा लेने और पैसा बनाने की कोशिश करते है,
इस तरह के ट्रेड लेने को SHORT TERM INVESTING IN STOCK MARKET ,या SHORT TERM TRADING या SWING TRADING कहा जा सकता है,
SHORT TERM TRADING का PURPOSE
इस तरह ट्रेडर का मकसद होता है, मार्केट में शोर्ट टर्म मूवमेंट का फायदा उठाना, और 5% से लेकर 20% तक का लाभ उठाना ,
जहा – WEEKLY टारगेट 5% का हो सकता है, और याद रखने वाली बात है कि ये HIGH RISK ट्रेड हो सकता है, और दूसरी तरफ QUARTERLY 15 से 20 % तक के लाभ का टारगेट हो सकता है,
Short term trading के फायदे,
शोर्ट टर्म ट्रेडिंग, एक एक्टिव ट्रेड इन्वेस्टमेंट है, जिसमे आपको मार्केट और अपने इन्वेस्टमेंट पे नजर रखनी होती है, और जैसे ही आपको आपका टारगेट प्राइस मिलता है, आपको ट्रेड क्लोज कर लेना चाहिए,
अगर बात की जाये शोर्ट टर्म ट्रेडिंग के फायदे की
तो अगर आप अनुशाषित निवेश करते है, और मार्केट पर नजर बनाए रखते हुए, fundamental और technical दोनों तथा इकॉनमी को ध्यान में रखते हुए, अच्छे स्टॉक्स, का चुनाव करके आप, शोर्ट टर्म काफी अच्छा लाभ कमा सकते है.
अगर पोस्ट अच्छा लगा तो नीचे अपना कमेंट या सवाल जरुर लिखे,