subscribing to the share and debenture का हिन्दी मे मतलब क्या होगा

Share Subscribe और Debenture subscribe का क्या मतलब है ?

Zerodha

Share Subscribe करने का क्या मतलब है?

Share Subscribe और Debenture subscribe का हिंदी में क्या मतलब है, आज के इस पोस्ट में इस सवाल के जवाब को डिटेल में जानेंगे और साथ ही ये भी समझेंगे कि Share Subscribe और Debenture subscribe का वास्तव में क्या अर्थ है, आइये पहले बात करते है Share Subscribe के मलतब के बारे में,

Share Subscribe का अर्थ

Share Subscribe का हिंदी अर्थ है – शेयर खरदीना, और इस तरह जितने भी लोग शेयर खरीदते है तो ये कहा जा सकता है कि उन्होंने कंपनी से Share Subscribe (शेयर सब्सक्राइब) किया हुआ है,

Share subscribe एक एकाउंट्स और फाइनेंस का शब्द है जिसका अर्थ है, कंपनी ने आम जनता से शेयर पूंजी हासिल करने के लिए जो भी शेयर इशू (Share Issue) किया है, उसमे से जितने शेयर जनता द्वारा खरीद लिए जाते है, तो ये कहा जा सकता है कि जनता ने उतने Share Subscribe (शेयर सब्सक्राइब) कर लिया है,

जैसे – अगर कोई कंपनी आम जनता को 1 लाख रूपये के मूल्य का शेयर इशू करती है, लेकिन लोगो को उस कंपनी में रूचि कम होने से सिर्फ 80 हजार रूपये के ही शेयर ख़रीदे जाते है,

तो इस तरह 1 लाख रूपये को इशू शेयर कैपिटल (Issued Share Capital)कहा जाता है,

और जनता द्वारा 80 हजार रूपये के ख़रीदे गए शेयर को, Subscribe Share capital कहा जाता है,

इसके आलावा कुछ लोग ये भी प्रश्न पूछते है कि – डिबेंचर सब्सक्राइब का क्या अर्थ है ?

Debenture Subscribe का अर्थ

Debenture (डिबेंचर) का हिंदी अर्थ होता है – ऋणपत्र, वास्तव में डिबेंचर यानि ऋणपत्र एक तरह का बांड होता है, जब कोई कंपनी कर्ज लेना चाहती है तो वह कर्ज में मिलने वाली राशी के बदले डिबेंचर जारी करती है, डिबेंचर पर कर्ज पर दिए जाने वाले व्याज और कर्ज चुकाने की व्यस्था आदि के बारे स्पस्ट लिखा रहता है,

तो ऐसे में अगर कोई कहा है डिबेंचर को सब्सक्राइब करने का क्या अर्थ है ?

तो इसका जवाब सिंपल सा यह है कि – डिबेंचर सब्सक्राइब करने का अर्थ है, कि आपने डिबेंचर ख़रीदा है, और आपने कंपनी को कर्ज दिया है, जिसके बदले कंपनी आपको डिबेंचर में स्पस्ट व्याज दर के अनुसार व्याज देगी,

आशा है,

आपने हमारे पिछले पोस्ट को जिनमे शेयर और शेयर मार्केट के बारे में चर्चा की गई है, उसे जरुर पढ़ा होगा, अगर नहीं आप ये सभी टॉपिक्स को नीचे दिए लिंक से पढ़ सकते है –

  1. Share क्या है? What is Share? 
  2. SHARE की विशेषता और फायदे

आशा है, इस पोस्ट से आप समझ पाएंगे होंगे कि – Share Subscribe और Debenture subscribe का वास्तव में क्या अर्थ है, अगर आपके मन में इस पोस्ट से  सम्बंधित सवाल हो तो आप नीचे कमेंट करके जरुर बताइये,

मै उसका जवाब देने की जरुर कोशिस करूँगा,

पोस्ट पूरा पढने के लिए आपका धन्यवाद.

 

5 Paisa

Comment on This Post

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.