शेयर मार्केट क्या है – What Is Share Market ?
हम इस Article में जानेंगे कि Share Market क्या होता है,Share वास्तव में क्या होता है,और साथ ही साथ जानेंगे Share Market क्या होता है?
आइये पहले देखते है-
शेयर क्या है ?
शेयर्स को कुछ दुसरे नामो से भी जाना जाता है – जैसे
STOCK -स्टॉक, और
EQUITY -एकुइटी,
STOCK, SHARE, या EQUITY तीनो एक ही होता है ,
शेयर – Meaning of Share
“Share का मतलब ,किसी कंपनी की पूंजी को, छोटे-छोटे बराबर हिस्से में बांटने पर, जो पूंजी का सबसे छोटा हिस्सा आता है , उस हिस्से को शेयर (SHARE) कहते है .”
जैसे – एक ABC कंपनी की कुल पूंजी 1 करोड़ है, और कंपनी अपनी 1 करोड़ की पूंजी को, 1 लाख अलग-अलग, बराबर मूल्य के हिस्से में बाँट देती है, अब बांटा गया हर एक हिस्सा, कंपनी की पूंजी का एक सबसे छोटा भाग है जिसकी कीमत अब 100 रूपये है, पूंजी के इसी छोटे भाग को ही SHARE कहा जाता है,
इस तरह ABC कंपनी की पूंजी SHARE में बाँट दिए जाने पर अब कंपनी की पूंजी SHARE CAPITAL कहलाएगी, जो इस प्रकार से होगी –
TOTAL NO of SHARE X SHARE PRICE = SHARE CAPITAL
1,00,000 (एक लाख SHARE) X 100 (एक शेयर) = 1,00,00,000 (1 करोड़ कुल शेयर कैपिटल)
शेयर – कंपनी की पूंजी का एक हिस्स्सा
अब आप समझ गए की SHARE का अर्थ है, कंपनी की पूंजी का एक भाग , यानी जब भी आप SHARE खरीदते है, और पैसे चुकाते है, तो आप SHARE खरीद कर उस कंपनी को ख़रीदे गए SHARE के मूल्य के बराबर पूंजी दे रहे है,
और BUSINESS में पूंजी लगाने वाला BUSINESS का मालिक होता है,इस तरह आपके पास किसी कंपनी के जितने शेयर होते है, आप उन SHARES की कीमत के बराबर ,उस कंपनी में मालिक बन जाते है,
जैसे –
अगर आपके पास State Bank of India का 100 शेयर है और एक शेयर की कीमत अगर 300 रूपये है तो इसका अर्थ है की आपने State Bank of India में 100 शेयर X 300 = 30,000 /- (तीस हजार रूपये ) पूंजी के रूप में दिया हुआ है, और इस 30 हजार रूपये के ऊपर होने वाले लाभ और हानी में आप हिस्सेदार है,
यानी आप 30 हजार रूपये के बराबर State Bank of India में मालिक है.
SHARE से लाभ –
आइये ये भी जाने की शेयर खरीदने और बेचने से किस तरह लाभ कमाया जाता है-
SHARE से पैसे बनाने के दो मुख्य तरीके है, वे है लाभांश (Dividend) कमाना, और Shares की कीमत बढ़ जाने पर उसे बेच कर लाभ कमाना यांनी Value Growth Income,
1. लाभांश – DIVIDEND
किसी भी BUSINESS में दो स्थिति हो सकती है लाभ और हानी, आपके पास जिस कंपनी के SHARE है, वो कंपनी भविष्य में जितना लाभ कमाएगी, उस लाभ यानी PROFIT में , कंपनी के मैनेजमेंट निर्णय के अनुसार, आपको लाभ के हिस्से के रूप में, लाभांश (DIVIDEND) प्राप्त होगा, और इस तरह आप कंपनी के SHARES में INVEST करके आप लाभांश के रूप में INCOME कम सकते है.
2. SHARE VALUE GROWTH
अगर कंपनी लगातार अच्छा BUSINESS कर रही है और लाभ कमा रही है तो इस से कंपनी की कुल वैल्यू बढ़ जाती है और इस तरह उस के पूंजी बढ़ने से SHARES की कीमत भी बढ़ जाती है और हानि की स्थिति में कंपनी की कुल कीमत में कमी आने की वजह से आपके SHARES की कीमत भी कम हो जाती है, और आप SHARE के भाव बढ़ जाने पर SHARES को STOCK MARKET में बेच कर आप SHARE VALUE बढ़ने से लाभ कमा सकते है.
SHARE एक प्रमाण पत्र Certificate होता है,
Share एक प्रमाण पत्र है , SHARES वास्तव में हमारे द्वारा पूंजी के रूप में कम्पनी को दिए गए AMOUNT का प्रमाण पत्र होता है , हम शेयर्स को शेयर्स सर्टिफिकेट भी कह सकते है .
पूंजी को छोटे छोटे हिस्से यानी Share में बांटे से सबसे बड़ा लाभ ये होता है, कि जिसके पास बहुत कम पैसे है वो भी कुछ SHARE खरीद सकता है और इस तरह कंपनी को आम जनता से पैसा मिल जाता है,
आइए अब देखते है,
मार्केट क्या है ?
हम सभी मार्केट शब्द से अच्छी तरह से परिचित है, हिंदी में मार्केट को बाजार कहते है ,
मार्केट ऐसी जगह है जहा कुछ ख़रीदा और बेचा जाता है , जहा कई तरह के दूकानदार अपना – अपना सामान अपने दुकान पे लेके बैठे रहते है और खरीददार अपनी जरुरत का सामान खरीदने के लिए बाजार में आता है और दुकानदार से मोल भाव करके खरीदता है,
जैसे – आपके शहर या गाँव या गली का बाजार,
मार्केट में दो लोगो का होना जरुरी है ,
पहला – खरीदने वाला , दूसरा – बेचने वाला
आइये अब देखते है-
SHARE MARKET या STOCK MARKET क्या है?
बिलकुल आसन शब्दों में कहा जाये तो STOCK MARKET एक ऐसा MARKET PLACE है जहा SHARES की खरीद और बिक्री होती है,
SHARE MARKET एक ऐसा MARKET PLACE है जहां शेयरों के खरीदार और विक्रेता एक साथ, PHYSICAL या VIRTUAL रूप से SHARES खरीदने और बेचने आते हैं,
निवेशक कोई भी शेयर BUY या SELL के ORDERS एक सिस्टम दारा STOCK EXCHANGE को देते हैं, और STOCK MARKET खरीद या बिक्री के ORDERS को पूरा कर देता है।
आज सभी ORDERS COMPUTERIZED SYSTEM से ही पुरे किये जाते है और सभी ORDERS को BEST POSSIBLES OFFERS से MATCH किया जाता है और TRADE को कम्पलीट किया जाता है.
STOCK TRADING की यह ELECTRONIC SYSTEM प्रणाली अधिक पारदर्शिता प्रदान करती है क्योंकि यहाँ सभी BUY और SELL ORDERS को COMPUTER SCREEN पे दिखाती है।
भारतीय शेयर बाजार, (INDIAN SHARE MARKET)
मुख्य रूप से दो बड़े शेयर बाजारों, बीएसई (बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज) और एनएसई (नेशनल स्टॉक एक्सचेंज) पर कार्य करता है।
पुराने ज़माने में शेयर्स की खरीद और बिक्री प्रत्यक्ष रूप से MARKET में जाकर की जाती थी, लेकिन अभी COMPUTERS आने के बाद सब कुछ INTERNET द्वारा घर या कही भी बैठे-बैठे कर लिया जाता है, आज SHARES की सभी खरीद और विक्री द्वारा ऑनलाइन ही की जाती है,
आपको SHARE खरीदने या बेचने जाने के लिए मुंबई जाने की कभी जरूरत नहीं होती , आप अपने ऑनलाइन बैंकिंग और किसी भी स्टॉक ब्रोकर के पास एक ट्रेडिंग और DEMAT ACCOUNT की मदद से दुनिया के किसी भी कोने से आप बैठ कर SHARES खरीद और बेच सकते है,
आशा है आप समझ पाए होंगे की शेयर क्या है, और शेयर मार्केट क्या होता है ,
आगे हम SHARE के बारे में कुछ और INTERESTING बात करेंगे और आप SHARE कैसे खरीद और बेच सकते है, इन सबके बारे में भी बात करेंगे,
तो आप इस WEBSITE BLOG को EMAIL subscribe जरुर करे, ताकि आपको नए UPDATES मिलते रहे,
हमारे साथ जुड़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद.
शेयर मार्केट के बारे में बहुत अच्छी जानकारी मिली
धन्यवाद
Siraapke blog kha se read kren utube pr konsa channl h aapka
मै यह information शेयर कर सकता हू क्या
बिल्कुल, whatsapp, facebook, google plus, messege , शेयर कर सकते है,
Very good sir Mene apke kafi post dekhe sb mast h SAB se badi baat normal Hindi .me aap likhte h
N samjhane ka Jo tarika h wo lajawab h
Thanks sir aise hi help krte rahe
Upar wala apki help kregi
thank you very much for updating this information about share market
thanks
sir aapne blog likhna band kar diya hai kya bahut din se koi blog nahi aya hai naya wala
Nahi SinhaJi,
Blog is my passion, I love writing…
(Some time Busy Schedule …fir thodi der ho jati hai)
Aap Home Page Check karie…Naye Post Mil jayenge…. Different financial Topic ke upar… …
Pls..follow us YouTube also….(SM hindi financial Education)
Thanks
Thanks sir
For nice good Information
thank you sir…..
this the best content for my life.sir I am new man who want to invest in stock market very soon .a lot of thak you .
thanks
nice info
thank you sir
सर मैं शेअर मार्केट मे काम करना चाहता हुं, क्या आप इससे जुडे सभी फायदे और नुकसान विस्तार मे बता सकते हैं।
शेयर मार्केट की जानकारी हिंदी में आप इस ब्लॉग/वेबसाइट पर भी पढ़ सकते है , और अपने पास उपलब्ध सोर्स जैसे Video के माध्याम और कितबो के माध्यम से भी जानकारी हासिल कर सकते है ….याद रखीए कि शेयर मार्केट में आपको हमेशा सिख्नते रहना होता है, और अनुभव बढ़ने पर ही आप अधिक लाभ कमा सकता है, शुरुआत में लालच से बचे.
Thank you sir
Wo very good
Thanks sir iske zariye me shares ko achi trah se samjhi apne bilkul easy language me badi bariki se bataya i like it👌👌
Thank you sir very good article on share market
Nice information on share market
Sorry sir mujhe ab bhi nhi aaya 😟
Thik se samaj nahi aya
Pradeep
Sir ek app bna dijiye hidni me sekhne k liye..
Yha sequancely read krne me problm hoti h
ooh my god realy nice article brother. it’s very helpful for me.