शेयर कौन जारी करता है SHARE KAUN ISSUE KARTA HAI www.sharemarkethindi.com

शेयर कौन जारी करता है और क्यों ?

Zerodha

शेयर कौन जारी करता है और क्यों ?

शेयर कौन जारी करता है और क्यों ? शेयर बाजार से अपरितिच आम आदमी के मन में अक्सर ऐसे बहुत सारे सवाल होते है, और उनमे से कुछ प्रमुख सवाल होते है – शेयर क्या होता है ? शेयर कौन जारी करता है ? और शेयर क्यों जारी किया जाता है ?

और आज के इस पोस्ट में मैं आपसे इन्ही बुनियादी सवालो के बारे में थोड़े डिटेल में बात करने वाला हु –

आइये सबसे पहले सवाल के बारे में बात करते है, शेयर क्या होता है .

शेयर क्या होता है ? (What is Share)

शेयर (SHARE) का हिंदी अर्थ होता है – हिस्सा,

किसी चीज में एक निश्चित हिस्सा, और दुसरे शब्दों में शेयर को अंश भी कहते है, और जब बात कंपनी के शेयर की, की जाती है तो इसका मतलब होता है,

कंपनी की पूंजी की कुल मात्रा को अलग अलग टुकडो में बराबर बराबर बाटने पर, उन सभी बराबर बराबर बाटे गए हरे एक हिस्से को ही शेयर कहते है,

जैसे – अगर एक कंपनी की कुल पूंजी है 10 लाख रूपये, और कंपनी का मैनेजमेंट इस पूंजी को कुल १० हजार हिस्से करने का बारे में निर्णय लेता है, तो इस तरह 10 लाख रूपये को 10 हजार से भाग दिया जायेगा – तो कंपनी की पूंजी के एक हिस्से का मूल्य होगा

= १० लाख (कुल पूंजी )/ १० हजार (कुल शेयर की संख्या) = 100 रूपये,

तो इस तरह ये कहा जायगा, इस कंपनी के पास कुल पूंजी 10 लाख को ,अब 10 हजार के शेयर में बाट दिया गया, और इस तरह अब इस कंपनी के पास कुल 10 हजार शेयर है, जिसमे प्रत्येक शेयर की कीमत है – १०० रूपये,

शेयर क्या होता है , इसके बारे में और विस्तार से जानने के लिए इस पोस्ट को जरुर पढ़े,

अब बात करते है – दुसरे बुनियादी सवाल कि – शेयर कौन जारी करता है ?

शेयर कौन जारी करता है ? (Who issue share)

जैसे मैंने पहले कहा, शेयर पूंजी का एक हिस्सा होता है, और पूंजी को हिस्से में बाटने का निर्णय सबसे पहले कंपनी के मैनेजमेंट द्वारा लिया जाता है,

यानि, अगर आप ये पूछते है कि शेयर जारी कौन करता है, तो इसका जवाब है, कंपनी अपनी पूंजी को शेयर में खुद ही बाटने का निर्णय लेती है,

कंपनी की स्थपाना से लेकर, कंपनी के शेयर के स्टॉक मार्किट में लिस्ट होने तक होने के बारे में पूरी जानकारी के लिए आप इन पोस्ट को जरुर पढ़े –

  1. Business funding के अलग अलग सोर्स 
  2. BUSINESS की शुरुआत से IPO तक का सफर 
  3. IPO – Initial Public Offering क्या है ?
  4. IPO PROCESS की पूरी जानकारी 

अब जैसे ही आपको पता चला कि – कंपनी खुद ही अपने पूंजी को शेयर में डिवाइड करने का फैसला करती है , तो इस , प्रश्न के जवाब के साथ ही दूसरा सवाल जो दिमाग में हमारे दिमाग में आता है – कि आखिर कंपनी अपनी पूंजी को शेयर में बाटने का फैसला क्यों करती है ? यानि कंपनी शेयर क्यों जारी करती है,

तो चलिए इसे भी समझ लेते है –

शेयर क्यों जारी किया जाता है ? (Why Share Issued)

शेयर क्यों जारी किया जाता है, इसका बहुत ही सिम्पल सा जवाब है – जब कंपनी को अपना कारोबार बढ़ाना होता है, तो उसे बहुत अधिक पूंजी की जरूरत होती है, अब कंपनी के पास अपने पूंजी को जरूरत को पूरा करने के लिए दो उपाय होते है –

पहला – कर्ज लेना और उस लिए कर्ज पर व्याज देना,

दूसरा – लोगो से, आम जनता से, निवेशक से , पूंजी के रूप में पैसे लेना, और लाभ कमाने पर लोगो ने जितना पूंजी दिया है, उस अनुपात में लोगो को लाभ देना,

छोटे कारोबार में तो ज्यादातर कंपनी बैंक से , या प्राइवेट निवेशक से व्याज पर कर्ज लेकर, अपना काम कर लेती है,

लेकिन बहुत बड़े कारोबार के लिए , बड़ी कंपनी बैंक के अलावा, आम लोगो से पूंजी के रूप में पैसा मांगती है, और उसके बदले उनको अपने शेयर देती है,

जैसे कि – हम सभी जानते है कि आम आदमी के पास बहुत अधिक पैसे तो नहीं रहते कि सिर्फ कुछ दो हजार या पांच हजार लोग मिलकर किसी कंपनी के शेयर ले ले,  तो कंपनी को आम आदमी ज्यादा से ज्यादा सुविधाजनक तरीके से पैसे पूंजी के रूप में दे सके,

इसके लिए कंपनी, अपनी कुल पूंजी को शेयर के रूप में , स्टॉक मार्केट के बारे में IPO के माध्यम से जारी कर देती है,

जैसे – हमने ऊपर के एक्साम्प्ल में देखा,  कंपनी की कुल पूंजी10  लाख है, और कुल पूंजी को 10 हजार शेयर में बाटने पर एक शेयर हो जाता है – १०० रूपये,

अब आम जनता इस १०० रूपये की कीमत को आराम से खरीद सकती है, और जैसे ही आम जनता कंपनी से शेयर खरीदती है, कंपनी को अपना कारोबार करने के लिए पूंजी मिल जाता है, वो भी विना व्याज के,

और आम जनता को एक निवेश के माध्यम से निवेश करने का मौका मिल जाता  है,

और, जैसे जैसे कंपनी का लाभ बढ़ता है, उसका फायदा शेयर खरीदने वाले व्यक्ति को मिलने लगता है,

शेयर के क्या क्या लाभ है, इसके बारे में जानकारी के लिए आप इस पोस्ट को जरुर पढ़े,

Share के फायदे और लाभ


आशा है,

इस पोस्ट से आप समझ पाए होंगे कि शेयर क्या है और शेयर कौन जारी करता है , इस  पोस्ट के बारे में अपने सुझाव, सवाल और विचार को नीचे कमेंट करके जरुर बताये,

पोस्ट पूरा पढने के लिए,

आपका धन्यवाद..

Keep learning …keep growing…

 

5 Paisa

4 Comments

  1. Thakur Aman Singh October 4, 2018
    • Deepak Kumar October 4, 2018
  2. payal February 7, 2019
  3. Race bi india March 10, 2021

Comment on This Post

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.