किसी स्टॉक या शेयर का भाव कैसे पता करे ?
शेयर बाजार में सबसे महत्वपूर्ण होता है कि- शेयर का भाव आने वाले समय में क्या होने वाला है, यानि किसी शेयर का भाव कितना बढ़ सकता है, या फिर भाव कितना नीचे जा सकता है,
वैसे तो किसी को भी इस बात का ठीक ठीक अंदाजा नहीं होता कि – आने वाले समय में क्या होने वाला है, क्योकि शेयर का भाव कम होने और बढ़ने के एक नहीं बल्कि कई तरह के कारण होते है, और एक आदमी उन सभी कारणों को एडवांस में पहले से नहीं जान सकता है,
तो ऐसे में क्या करे, और कैसे पता लगाया जाये कि फ्यूचर में शेयर का भाव क्या रहने वाला है ?
तो आज के इस पोस्ट में मै आपसे बिल्कुल इसी टॉपिक के बारे में बात करने वाला हु –
आइये सबसे पहले जानते है कि – शेयर के भाव पता करने के लिए सबसे अधिक किन तकनीक का इस्तेमाल किया जाता है,
शेयर के भाव पता करने के लिए काम में लायी जाने वाली तकनीके –
किसी कंपनी के शेयर का भाव पता करने के लिए दो पोपुलर और सबसे मुख्य तकनीक है –
- फंडामेंटल एनालिसिस,
- टेक्निकल एनालिसिस,
शेयर का भाव पता करने में फंडामेंटल एनालिसिस की भूमिका –
तो अब सवाल ये आता है कि – फंडामेंटल एनालिसिस क्या होता है और ये किस तरह से शेयर का भाव पता करने में हेल्प करता है, यानि शेयर का भाव पता करने में फंडामेंटल एनालिसिस की क्या भूमिका है ?
तो इसका जवाब है – शेयर के भाव का फंडामेंटल रूप से क्या भाव होना चाहिए, यानि कोई शेयर /स्टॉक कितना लाभ कमाता है, और उतना लाभ कमाने के लिए उस स्टॉक का आज क्या भाव होना चाहिए , ये सब कुछ हमें फंडामेंटल एनालिसिस से पता चलता है,
इसके आलावा, फंडामेंटल एनालिसिस से किसी शेयर या स्टॉक के लॉन्ग टर्म /लम्बे समय में भाव के बढ़ने या गिरने का हिसाब किताब लगाया जाता है .
इस तरह फंडामेंटल एनालिसिस एक बहुत महत्वपूर्ण विषय है, जिसके सहारे में हम तकनिकी रूप से किसी स्टॉक के फ्यूचर प्राइस को पहले ही पता लगा सकते है,
ध्यान दीजिए कि – बिल्कूल सही सही प्राइस की गणना किसी भी हालत में नहीं हो सकती है सिर्फ संभावनाओ के आधार पर ये बताया जा सकता है कि फंडामेंटल तकनीक के अनुसार किसी शेयर का भाव कितना तक जा सकता है,
शेयर का भाव पता करने में टेक्निकल एनालिसिस की भूमिका –
एक और सवाल ये है कि टेक्निकल एनालिसिस क्या है और किसी स्टॉक के वैल्यूएशन में इसकी क्या भूमिका है –
टेक्निकल एनालिसिस के ऊपर आप नीचे बताये गए अर्तिक्ल्स /पोस्ट पढ़ सकते है,
- Technical Analysis – क्या है ?
- Technical Analysis Benefits
- TECHNICAL ANALYSIS की सबसे बड़ी विशेषता
- Technical Analysis Assumption
- Technical Analysis के मूल तत्व
- Technical Analysis Chart Type
फिलहाल अगर बात की जाये तो शेयर का भाव पता करने में टेक्निकल एनालिसिस की भूमिका की बात की जाये, तो इसकी भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है, और सभी छोटे बड़े ट्रेडर /म्यूच्यूअल फण्ड हाउसेस इसी के सहारे शेयर की भाव पता करने की कोशिस करते है,
इसमें कंप्यूटर से कुछ पहले से तय सिद्धांतो के आधार पर गणना की जाती है, और स्टॉक के फ्यूचर वैल्यू का पता लगाने की कोशिस की जाती है,
आशा है,
इस पोस्ट से आप समझ पाए होंगे कि – शेयर का भाव पता करने में टेक्निकल एनालिसिस और फंडामेंटल एनालिसिस की भूमिका,
आप इस पोस्ट के बारे में अपने सुझाव, सवाल और विचार को नीचे कमेंट करके जरुर बताये,
पोस्ट पूरा पढने के लिए,
आपका धन्यवाद..
Keep learning …keep growing…
Apke post Adhure hai sir
Adhura gyan khatrnak hota hai
Akhir computer me WO kon se sidhant
Jinka jikr apke har post me hai lekin WO sidhant kya hai WO formula kya hai aap batate hi nahi ho kyu…
Daulat Ji,
Ye subject bhaut bada hai…..aur maine kuch basic guide ki hai…ap bas jaha se jo achhha milta hai….sikhte rahe ….aur aage badhte rahe….
Thanks
Darte he sir.. .Kahi ye log corepati ban gaye to… .😂