शेयर का भाव पता करने में एनालिसिस की भूमिका Price of share

शेयर का भाव पता करने में टेक्निकल एनालिसिस और फंडामेंटल एनालिसिस की भूमिका

Zerodha

किसी स्टॉक या शेयर का भाव कैसे पता करे ?

शेयर बाजार में सबसे महत्वपूर्ण होता है कि- शेयर का भाव आने वाले समय में क्या होने वाला है, यानि किसी शेयर का भाव कितना बढ़ सकता है, या फिर भाव कितना नीचे जा सकता है,

वैसे तो किसी को भी इस बात का ठीक ठीक अंदाजा नहीं होता कि – आने वाले समय में क्या होने वाला है, क्योकि शेयर का भाव कम होने और बढ़ने के एक नहीं बल्कि कई तरह के कारण होते है, और एक आदमी उन सभी कारणों को एडवांस में पहले से नहीं जान सकता है,

तो ऐसे में क्या करे, और कैसे पता लगाया जाये कि फ्यूचर में शेयर का भाव क्या रहने वाला है ?

तो आज के इस पोस्ट में मै आपसे बिल्कुल इसी टॉपिक के बारे में बात करने वाला हु –

आइये सबसे पहले जानते है कि – शेयर के भाव पता करने के लिए सबसे अधिक किन तकनीक का इस्तेमाल किया जाता है,

शेयर के भाव पता करने के लिए काम में लायी जाने वाली तकनीके –

किसी कंपनी के शेयर का भाव पता करने के लिए दो पोपुलर और सबसे मुख्य तकनीक है –

  1. फंडामेंटल एनालिसिस,
  2. टेक्निकल एनालिसिस,

शेयर का भाव पता करने में फंडामेंटल एनालिसिस की भूमिका –

तो अब सवाल ये आता है कि – फंडामेंटल एनालिसिस क्या होता है और ये किस तरह से शेयर का भाव पता करने में हेल्प करता है, यानि शेयर का भाव पता करने में फंडामेंटल एनालिसिस की क्या भूमिका है ?

तो इसका जवाब है – शेयर के भाव का फंडामेंटल रूप से क्या भाव होना चाहिए, यानि कोई शेयर /स्टॉक कितना लाभ कमाता है, और उतना लाभ कमाने के लिए उस स्टॉक का आज क्या भाव होना चाहिए , ये सब कुछ हमें फंडामेंटल एनालिसिस से पता चलता है,

इसके आलावा, फंडामेंटल एनालिसिस से किसी शेयर या स्टॉक के लॉन्ग टर्म /लम्बे समय में भाव के बढ़ने या गिरने का हिसाब किताब लगाया जाता है .

इस तरह फंडामेंटल एनालिसिस एक बहुत महत्वपूर्ण विषय है, जिसके सहारे में हम तकनिकी रूप से किसी स्टॉक के फ्यूचर प्राइस को पहले ही पता लगा सकते है,

ध्यान दीजिए कि – बिल्कूल सही सही प्राइस की गणना किसी भी हालत में नहीं हो सकती है सिर्फ संभावनाओ के आधार पर ये बताया जा सकता है कि फंडामेंटल तकनीक के अनुसार किसी शेयर का भाव कितना तक जा सकता है,

शेयर का भाव पता करने में टेक्निकल  एनालिसिस की भूमिका –

एक और सवाल ये है कि टेक्निकल एनालिसिस क्या है और किसी स्टॉक के वैल्यूएशन में इसकी क्या भूमिका है –

टेक्निकल एनालिसिस के ऊपर आप नीचे बताये गए अर्तिक्ल्स /पोस्ट पढ़ सकते है,

फिलहाल अगर बात की जाये तो शेयर का भाव पता करने में टेक्निकल एनालिसिस की भूमिका की बात की जाये, तो इसकी भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है, और सभी छोटे बड़े ट्रेडर /म्यूच्यूअल फण्ड हाउसेस इसी के सहारे शेयर की भाव पता करने की कोशिस करते है,

इसमें कंप्यूटर से कुछ पहले से तय सिद्धांतो के आधार पर गणना की जाती है, और स्टॉक के फ्यूचर वैल्यू का पता लगाने की कोशिस की जाती है,


 

आशा है,

इस पोस्ट से आप समझ पाए होंगे कि  – शेयर का भाव पता करने में टेक्निकल एनालिसिस और फंडामेंटल एनालिसिस की भूमिका,

आप इस पोस्ट के बारे में अपने सुझाव, सवाल और विचार को नीचे कमेंट करके जरुर बताये,

पोस्ट पूरा पढने के लिए,

आपका धन्यवाद..

Keep learning …keep growing…

5 Paisa

3 Comments

  1. Daulat sinha December 22, 2018
    • Deepak Kumar December 22, 2018
    • Prashant July 3, 2019

Comment on This Post

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.