शाहरुख़ खान का नेट वर्थ
शाहरुख़ खान का कुल नेट वर्थ 700 मिलियन डॉलर से भी अधिक है, 700
मिलियन डॉलर यानी अगर भारतीय रूपये की बात की जाये तो शाहरुख़ खान का कुल नेट वर्थ है -लगभग 5 हजार करोड़ रूपये,
2017 के फ़ोर्ब्स के रिपोर्ट के अनुसार उनकी कुल कमाई थी – 38 मिलियन डॉलर यानि लगभग लगभग 260 करोड़ रूपये के आस पास,
नेट वर्थ मतलब शूद्ध सम्पति, वास्तव में नेट वर्थ के द्वारा ही हम ये जान सकते है कि – वास्तव में किसी व्यक्ति संस्था या कंपनी के पास कुल कितनी सम्पति है, जिसके ऊपर उसकी कोई देनदारी नहीं है,
नेट वर्थ के बारे डिटेल में समझने के लिए इस पोस्ट को जरुर पढ़े,
बॉलीवुड में शाहरुख़ खान का नेट वर्थ सबसे ज्यादा है ?
वैसे तो बॉलीवुड में तीन खान – शाहरुख़, सलमान और आमिर खान, की धूम ही धूम है,
लेकिन इन तीनो खानों में शाहरुख खान सिर्फ बॉलीवुड स्टार नहीं बल्कि एक ऐसा ब्रांड नाम है जिन्हें एक काफी सफल बॉलीवुड एक्टर/ हीरो और सफल बिजनेसमैन के रूप में जाना जाता है,
और नेट वर्थ के मामले तो शाहरख खान बॉलीवुड में सभी स्टार से बहुत आगे है – चाहे वो सलमान खान हो, आमिर खान हो या सदी के महानायक अमिताभ बच्चन,
अब आइए ये जानते है कि – शाहरुख खान का नेट वर्थ अन्य बॉलीवुड स्टार के मुकाबले इतना ज्यादा क्यों है?
शाहरुख़ खान नेट वर्थ के मामले सबसे आगे क्यों है?
शाहरुख़ खान को लोग SRK के नाम से भी जानते है, इसके शहरुखान को किंग ऑफ़ बॉलीवुड और बादशाह के नाम से जाना जाता है,
लेकिन इसके साथ में शाहरुख़ खान एक सफल बिजनेसमैन है, और उनके दो सफल बिज़नस है –
पहला – Red Chillies Entertainment जिसकी स्थापना 2002-03 में हुई थी ,
और दूसरा – आईपीएल की कलकत्ता टीम, जबकि आईपीएल की शुरुआत 2007 में हो गई थी,
शाहरुख़ खान सिर्फ एक्टिंग से नहीं कमाते है बल्कि इसके अवाला शाहरुख खान अन्य छोटे बड़े बिज़नस और निवेश करके भी पैसे बनाते है,
और यही सबसे बड़ा कारण है कि – शाहरुख़ खान का नेट वर्थ अन्य बॉलीवुड स्टार से कही ज्यादा है.
आप शाहरुख़ के बारे में और अधिक जानने और उनके जीवन से प्रेरणा प्राप्त करने के लिए Quora.com पर शाहरुख़ खान के बारे में पूछे गए प्रश्नों के जवाब के बारे में जरुर पढ़े.
आशा है , इस पोस्ट से आप शाहरुख़ खान के नेट वर्थ के बारे में जान पाए होंगे, आप इस पोस्ट के बारे में अपने सवाल या सुझाव नीचे कमेंट करके जरूर बताये.
पोस्ट पूरा पढने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद.
भाई बिलियन नहीं मिलियन है. 1 बिलियन का मतलब 100 करोड़. तो मतलब 1 बिलियन में 70 रुपये/डॉलर के हिसाब से ही 7000 करोड़ हो गए, तो 700 बिलियन ?
जी… मिलियन ही लिखना चहिये था,
It was mistake
Thanks for informing….