7 सबसे अधिक कीमत वाले शेयर कौन सी कंपनी के है

7 सबसे अधिक कीमत वाले शेयर कौन सी कंपनी के है ?

Zerodha

सबसे अधिक कीमत वाले शेयर किस कंपनी के है ? ये एक आम सवाल है जो एक नया निवेशक जानना चाहता है, तो आज के इस पोस्ट में मै आपसे भारत की 7 सबसे अधिक कीमत वाले शेयर और उनकी कंपनी के बारे में चर्चा करूँगा,

इस पोस्ट में हम जानेंगे कि –

  • 7 सबसे अधिक कीमत वाले शेयर किसी कंपनी के है?
  • इन कंपनी के शेयर की कीमत इतना अधिक क्यों है ?
  • शेयर की कीमत सबसे अधिक है तो क्या ये कंपनी भी सबसे बड़ी है?

आइए सबसे पहले जानते है –

7 सबसे अधिक कीमत वाले शेयर

भारतीय स्टॉक मार्केट में लिस्टेड कंपनी में सबसे अधिक कीमत वाले शेयर –

  1. MRF – 68,379.00 INR (29 Nov. 2018) – MRF यानी MADRAS RUBBER COMPANY, इस कंपनी का एक शेयर का भाव 30 अप्रैल 2018 को 81425 रूपये तक जा चूका है, फ़िलहाल इसके एक शेयर की कीमत लगभग 70 हजार के आस पास चल रहा है,
  2. Page Industries -25,923.35 (29 Nov. 2018) – पेज इंडस्ट्री, जो जॉकी इंडिया के नाम से ज्यादा मशहूर है, इस कम्पनी के शेयर की कीमत लगभग 26000 रूपये के आस पास है,
  3. Rasoi (Rs 30,270) – (29 Nov. 2018) – RASOI GROPU OF COMPANY जो सिर्फ BSE पर लिस्टेड है, इस कंपनी के एक शेयर की कीमत लगभग 30000 रूपये के आस पास है,
  4. Eicher Motors (Rs 24,000) – (29 Nov. 2018) – EICHER MOTORS जो TRACTOR के उत्पादन में मशहूर है, लेकिन भारत में बुलेट बनाने वाली भी यही कंपनी है, और इस कम्पनी के एक शेयर की कीमत लगभग 24000 रूपये के आस पास है,
  5. 3M India (Rs 25,419)  – 3M इंडिया पर्सनल हेल्थ केयर प्रोडक्ट और अन्य बहुत सारे प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी है, इस कम्पनी के एक शेयर की कीमत लगभग 26000 रूपये के आस पास है,
  6. Honeywell Automation (Rs 21,937) –हनीवेल ऑटोमेसन इंडस्ट्रियल ऑटोमेसन और सॉफ्टवेर SOLUTION के फिल्ड में काम करने वाली कंपनी है, इस कम्पनी के एक शेयर की कीमत लगभग 22000 रूपये के आस पास है,
  7. Bosch (Rs 18,801) — Bosch गाड़ीयो में मोबिलिटी और अन्य इंडस्ट्रियल तथा घरेलु प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी है, जिसे एक शेयर की कीमत लगभग १८००० रूपये के आस पास है,

 

शेयर की कीमत इतना अधिक क्यों है ?

अब सवाल ये है कि इन कंपनी के शेयर की कीमत इतनी ज्यादा क्यों है, तो इसके कई सारे कारण हो सकते है, लेकिन कुछ प्रमुख कारण इस प्रकार है –

  1. इन कंपनी के शेयर की संख्या बहुत कम है जो स्टॉक मार्केट पर ट्रेड होती है
  2. इन कंपनी के स्टॉक की डिमांड बहुत ज्यादा है,
  3. इन कंपनी ने बहुत ही कम या नहीं के बराबर ही बोनस या शेयर स्प्लिट किया हुआ है, जिस से इनके शेयर की कीमते बढ़ी हुई है,

शेयर का भाव और बड़ी कंपनी होंना,

ध्यान देने वाली बात है कि शेयर का भाव ज्यादा होना और कंपनी का बड़ा होना दोनों अलग अलग बाते है, बड़ी कंपनी मार्केट कैपिटलाइजेशन से निर्धारित होता है, और जरुरी नहीं कि जिन कंपनी के प्रति शेयर की कीमत ज्यादा हो, उनका मार्केट कैपिटलाइजेशन भी ज्यादा होगा,

इसलिए, उची कीमत होने के बावजूद भी इसमें से कोई भारत की सबसे बड़ी कंपनी नहीं है.

 

तो दोस्तो, आज के इस टॉपिक हमने बात कि स्टॉक मार्केट में सबसे अधिक कीमत वाले शेयर के बारे, आप इस पोस्ट के बारे में अपने सुझाव या सवाल नीचे कमेंट करके पूछ सकते है,

पोस्ट पूरा पढने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद.

5 Paisa

4 Comments

  1. Rahul dubey January 7, 2019
  2. Slhivendra Mohan Singh September 24, 2019
  3. Krishna sharma September 28, 2019
  4. Sanjeev Kumar August 29, 2020

Comment on This Post

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.