सरकार की निवेश योजना और उस से होने वाला लाभ

सरकार की निवेश योजना और उस से होने वाला लाभ

Zerodha

सरकार की निवेश योजना और उस से होने वाला लाभ

सरकार की निवेश योजना में लोगो का सबसे अधिक भरोसा होता है, हा ये जरुर है कि सरकार की तरफ से दी जाने वली निवेश योजनाओं में अन्य निवेश के विकल्पों से कम लाभ होता है,

लेकिन निवेश किये गए पैसे की सुरक्षा, सरकार की तरफ से दिए जाने वाले टैक्स में छुट के लाभों को ध्यान में रखते हुए, बहुत सारे लोग सरकार की निवेश योजना में बहुत अधिक रूचि रखते है,

और इसलिए आज के इस पोस्ट में मै आपसे इसी बारे में बात करने वाला हु कि – आप भी किस तरह सरकार की निवेश योजना को समझकर इसका किस तरह से लाभ उठा सकते है, और ये भी जानेंगे कि- किस तरह की सकरारी निवेश के विकल्प मौजूद है,


सरकार की निवेश योजना के ऊपर चर्चा करने से पहले आपको निवेश यानि विनियोग के सही अर्थ को जरुर समझने चाहिए, और इसके लिए निवेश/विनियोग पर लिखे इस पोस्ट को जरुर पढ़े –

निवेश या विनियोग का सही मतलब क्या होता है ?

अब आइए बात करते है – सरकार की निवेश योजना के बारे में,

सरकार  द्वारा दिए जाने वाले बचत और निवेश के स्कीम,

अगर सरकार या सरकारी कम्पनी द्वारा दिए जाने वाले बचत और निवेश के स्कीम की बात की जाये तो, इस तरह के निवेश के विकल्पों में सबसे प्रमुख निवेश विकल्प होंगे –

  1. Pubic Provident Fund, – जिसे शोर्ट में PF कहा जाता है, इसका CAGR लाभ लगभग 8% के आस पास है
  2. National Pension Scheme (NPS), – पेंशन स्कीम में निश्चित RETURN नहीं होता, यह स्टॉक मार्केट से मिलने वाले लाभ के ऊपर निर्भर होता है,
  3.  National Savings Certificate (NSC), – NSC सरकारी बांड होते है, और ये पोस्ट ऑफिस से ख़रीदे जा सकते है, इस निवेश में 8% तक लाभ की आशा की जा सकती है,
  4.  Atal Pension Yojana (APY), इस योजना में 7-8% CAGR लाभ की उम्मीद की जा सकती है,
  5.  Sukanya Samriddhi Yojana (SSY) – इस योजना में 8 से 8 -8.5 % CAGR लाभ की उम्मीद की जा सकती है,
  6. GOI Savings Bonds , सरकार समय समय पर बांड के जरिए भी आम जनता से पैसे लेती है, जिस पर लगभग8 % के आस पास का लाभ मिलने की सम्भावना होती है,
  7. Post Office Saving and Investment Schemes. सके अलावा पोस्ट ऑफिस में बचत और निवेश की स्कीम भी उपलब्ध है, जिसमे आप 6 % से 8% तक CAGR लाभ की आशा कर सकते है,

 इसके आलावा सरकारी बैंक भी कई अलग अलग तरह के निवेश के विकल्प देते है, आइये इसे भी जानते है –

बैंक द्वारा दी जाने वाली बचत और निवेश की स्कीम

  1. Fixed Deposits (FD) – लगभग सभी प्राइवेट और सरकारी बैंक फिक्स्ड डिपाजिट स्कीम देते है, जिस पर 6 % से 8 % तक के बीच CAGR व्याज का लाभ मिल जाता है,
  2. Recurring Deposits (RD) – रेकरिंग डिपाजिट का मतलब है – हर महीने एक निश्चित रकम बैंक में जमा करना , इस तरह के डिपाजिट पर भी 6% से 8 % के बीच का लाभ मिल जाता है,
  3. Senior Citizen Saving and Deposit Schemes – बैंक सीनियर सिटीजन को ध्यान में रखते हुए, उनको अतिरिक्त व्याज का लाभ वाली स्कीम देती है, और आम तौर पर सीनियर सिटीजन को बैंक डिपाजिट से 7% से 9 % के बीच व्याज का लाभ मिल जाता है,

तो, आज के इस पोस्ट में मैंने आपसे सरकार की निवेश योजना और  उस से होने वाले लाभ के बारे में बात की, अगर आपके मन में इन निवेश के विकल्पों से जुड़ा कुछ सवाल हो तो आप नीचे कमेन्ट करके पूछ सकते है,मै आपके सवालों का जवाब जरुर देने की कोशिस करूँगा,

पोस्ट पूरा पढने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद.

5 Paisa

Comment on This Post

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.