Rule of 72 Formula से पैसे दोगुना करना सीखे
Rule of 72 formula की मदद से हम बहुत ही आसानी से ये समझ सकते है कि हमारा निवेश का पैसा कितने दिन में दोगुना होगा, या फिर हमारा पैसा दोगुना करने के लिए, हमें हमारे निवेश के ऊपर हमें कितने प्रतिशत का लाभ चाहिए,
दोस्तों,आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे कि Rule of 72 formula क्या है? ये कैसे काम करता है ? और हम Rule of 72 formula का हम किस तरह इस्तेमाल करके इसका फायदा उठा सकते है,
Rule of 72 formula क्या है ?
Rule of 72 एक ऐसा आसन formula है जिसकी मदद से, बिना किसी पेन और पेपर के इस्तेमाल से, कोई भी आसानी से ये बता सकता है कि “किसी निवेश से मिलने वाले निश्चित लाभ की दर से, उस निवेश का पैसा “कितने समय” में दोगुना हो जायेगा,
हर निवेशक अपने निवेश पर बेहतर लाभ कमाना चाहता है, और इसके लिए वो बेहतर से बेहतर निवेश करना चाहता है, ऐसे में अलग अलग निवेश पर मिलने वाले लाभ की तुलना करने के लिए हमें कुछ गणित के फोर्मुले का इस्तेमाल करना होता है, और ऐसे में गणित के फोर्मुले का इस्तेमाल करके निवेश का लाभ निकलना और फिर उस निवेश का किसी दुसरे निवेश से तुलना करना काफी जटिल काम लगने लगता है,
जैसे- अगर मै कहू बैंक से 8 % व्याज का सलाना लाभ मिलेगा, और साथ में ये सवाल पूछे कि 8% सलाना व्याज की दर से हमारा पैसा कितने दिन में दोगुना हो जायेगा ?
तो आपके लिए ये बताना थोडा मुश्किल हो जायेगा कि – 8% की दर से कितने दिन में पैसा दोगुना हो जायेगा ?
तो आपके इसी मुश्किल को बिल्कुल आसान बनाता है- Rule of 72 formula,
आप Rule of 72 formula का इस्तेमाल करके, आप कुछ सेकंड में ही ऊपर पूछे गए सवाल का जवाब बता सकते है कि 8% की दर से कितने दिन में पैसा दोगुना हो जायेगा ?
जी हां, ये बिल्कुल ही आसान है,आइये जानते है कैसे –
Rule of 72 formula कैसे काम करता है?
Rule of 72 का इस्तेमाल – आपको 72 में निवेश से मिलने वाले लाभ के दर(rate) का भाग (division) देना है,
जैसे – ऊपर दिए गए example में 72 में निवेश के मिलने वाले लाभ की दर 8 का भाग देना है, यानी 72/8 = 9 साल
देखा आपने कितना आसान है, सिर्फ आपको 72 में निवेश से मिलने वाले लाभ की दर से भाग दिया, और हमें निवेश की रकम के दोगुना होने का समय तुरंत पता चल जाता है,
अगर आप ये जानना चाहते है कि आपके निवेश का पैसा कितने दिन में दोगुना हो जायेगा तो बस आपको 72 की संख्या में निवेश से मिलने वाले लाभ की प्रतिशत दर का भाग दे देना, और उत्तर बिल्कुल आसानी से आपके जबान पे आ जायेगा –
जैसे – आइये Rule of 72 के कुछ example लेते है
Rule of 72 Example
- 10000 रुपए 12% वार्षिक लाभ की दर से कितने दिन में double हो जायगे?
उत्तर = 72 / 12 = 6 वर्ष
- 15000 रुपए 18% वार्षिक लाभ की दर से कितने दिन में double हो जायगे?
उत्तर = 72 / 18 = 4 वर्ष
- 20000 रुपए 14% वार्षिक लाभ की दर से कितने दिन में double हो जायगे?
उत्तर = 72 / 14 = 5.14 यानी लगभग सवा पांच वर्ष
- 10000 रुपए 20% वार्षिक लाभ की दर से कितने दिन में double हो जायगे?
उत्तर = 72 / 20= 3.6 वर्ष
- 10000 रुपए 24% वार्षिक लाभ की दर से कितने दिन में double हो जायगे?
उत्तर = 72 / 24 = 3 वर्ष
आप Rule of 72 के इन Examples बिल्कुल समझ गए होंगे कि- आप कितनी आसानी से ये जान सकते है कि आपका पैसा कितने दिन में दोगुना हो जायेगा,
दोस्तों, ध्यान दे कि rule of 72 formula चक्रवृद्धि व्याज (Compound Interest) के हिसाब से काम करता है, और rule of 72 formula, पॉवर ऑफ़ कोम्पौन्डिंग (Power of Compounding) को बताता है,
और म्यूच्यूअल फण्ड से बेहतर लाभ कमाने के लिए आपको Rule of 72 formula का जरुर इस्तेमाल करना चाहिए, ताकि आपका निवेश जल्द से जल्द दोगुना हो जाये,
दोस्तों, अगर आर्टिकल अच्छा लगा, तो नीचे अपना कमेंट या सवाल जरुर लिखे,
आर्टिकल पढने के लिए आपका धन्यवाद
I intrested by share market formula 72 sab fuddu idia h
mutual funds m rule no.72 kese use kre..????
Interesting sir
Very nice video and informative, Thanks for sharing.