Royalty Income को Passive Income की श्रेणी में रखा जाता है, रोयल्टी इनकम पैसिव इनकम कमाने का एक बहुत शानदार तरीका है, और आज के इस पोस्ट में मै आपसे इसी रोयल्टी के बारे में डिटेल में बात करने वाला हु, आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे कि –
- Royalty Income क्या होता है?
- और Royalty Income के क्या फायदे है?
- इसके आलावा Royalty Income कितने समय/पीढ़ी तक कमाया जा सकता है,
- और Royalty Income के क्या क्या सोर्सेज है ? और आप
- Royalty Income कैसे कमा सकते है?
अब आइये, सबसे पहले जानते है कि –
Royalty Income का हिंदी अर्थ क्या है?
Royalty एक अंग्रेजी का शब्द है – जिसका हिंदी अर्थ है – राजस्व/राज शुल्क, या स्वत: शुल्क , प्रभुत्व, लेकिन अगर रोयल्टी इनकम के अर्थ की बात की जाये तो इसका अर्थ है –राजस्व की आय, या किसी विसेशाधिकार बस्तु या सेवा के बदले होने वाली आय,
रॉयल्टी इनकम क्या होता है ?
रोयल्टी इनकम वह पेमेंट होता है जो किसी कॉपीराइट/पेटेंट मटेरियल, या सेवा को किसी अन्य व्यक्ति या संस्था को इस्तेमाल करने के लिए देने से प्राप्त होता है,
बिल्कुल आसान शब्दों कहे तो,
रोयल्टी इनकम एक तरह से बिल्कुल किराये के इनकम की तरह है, जो किसी विशेषाधिकार सम्पति या सेवा को इस्तेमाल में देने से प्राप्त होती है,
जैसे – किसी किताब के लेखक को किताब की कॉपी छापने वाले पब्लिशर (प्रकाशक ) से प्राप्त होंने वाली आय,
इस तरह की आय को, किताब के लेखक के लिए रोयल्टी इनकम कहा जाता है, क्योकि किताब के लेखक ने प्रकाशक को अपनी किताब छापने और उसे बेचकर लाभ कमाने का विशेषाधिकार दिया हुआ है,
ध्यान दीजिए कि – यहाँ पर लेखक को अपने द्वारा लिखी किताब के विसेशाधिकार के बदले, ही प्रकाशक द्वारा इनकम प्राप्त हो रहा है, लेखक के विसेशाधिकार देने के कारण ही प्रकाशक किताब की लाखो प्रति बना कर, उस किताब पर उचित लाभ कमा रहे है,
और फिर प्रकाशक जो भी लाभ कमा रहा है, उसका एक पहले से तय हिस्सा लेखक को अपनी किताब रूपी सम्पति से किराये के रूप में प्राप्त हो रहा है,
ध्यान दीजिए कि – लेखक द्वारा किताब लिखने और उस किताब से होने वाली आमदनी “रोयल्टी इनकम” का एक बहुत सुन्दर एक्साम्प्ल है,
Royalty Income के कुछ महत्पूर्ण example:
जैसे –
- किताब लिखने से लेखक को होने वाली इनकम,
- सॉफ्टवेर बनाने से सॉफ्टवेयर बनाने वाले व्यक्ति या कंपनी को होने वाली इनकम,
- ऑडियो/विडियो/चित्र बनाने वाले व्यक्ति या कंपनी को उस डिजिटल सम्पति से होने वाली आमदनी,
- पेटेंट/व्यापर के चिन्ह को इस्तेमाल करने के बदले प्राप्त होने वाला इनकम,
Royalty Income कितने समय/पीढ़ी तक कमाया जा सकता है,
रॉयल्टी इनकम से कितना और कब तक कमाया जा सकता है, ये पूरी तरह दो बात पर निर्भर है
पहला – जिस सम्पति या सेवा के बदले आमदनी प्राप्त हो रही है, वह सम्पति या सेवा कब तक आमदनी बना पा रही है, यानि जितने समय तक सेवा या बस्तु की विक्री हो पा रही है, तब तक आप रोयल्टी से इनकम कमा सकते है,
दूसरा – जो सेवा या सम्पति , रोयल्टी पर इस्तेमाल करने के लिए दी गई है, उसमे रोयल्टी इनकम की क्या क्या शर्ते है ,
यानि, अगर इस बात का जिक्र है कि – रोयल्टी की इनकम पीढ़ी दर पीढ़ी मिलती रहेगी, तो इसका मतलब है कि – रोयल्टी से इनकम पीढ़ी दर पीढ़ी चलती रहेगी,
Royalty Income के क्या क्या सोर्सेज है?
- फिल्म / म्यूजिक आदि के पब्लिक के सामने कमर्शियल इस्तेमाल से होने वाली आमदनी,
- किताब ऑफलाइन/ऑनलाइन से होने वाली आमदनी,
- सोफ्टवेयर बनाने वाले व्यक्ति या संस्था को होने वाला इनकम
- कॉपीराइट बस्तु या सेवा को लोगो को किराये पर देंना,
- फ्रेंचीआईज/ पेंटेंट या लाइसेंस देने वाले व्यक्ति या संस्था को फ्रेंचीआईज/ पेंटेंट या लाइसेंस देने से होने वाली इनकम,
Royalty Income कैसे कमा सकते है?
जैसे हमने रोयल्टी इनोच्मे के सोर्सेज के अन्दर पढ़ा और समझा कि – रोयल्टी इनकम इन सभी सौर्च्स से आते है, तो इस रोयल्टी इनकम कमाने के लिए, हमें भी इस तरह के काम करने होंगे,
ध्यान दीजिए कि – रोयल्टी इनकम मूर्त/अमूर्त दोनों अवस्था में हो सकता है, या लाइसेंस/पेटेंट/फ्रंचाईजी देने के बदले मिलने वाली इनकम के रूप में भी रोयल्टी इनकम कमाया जा सकता है,
आप रोयल्टी इनकम के बारे में विकिपीडिया से भी अच्छी जानकारी हासिल कर सकते है ,
https://en.wikipedia.org/wiki/Royalty_payment
तो, आज के इस पोस्ट में मैंने आपसे रोयल्टी इनकम (Royalty Income) के बारे में बात की, अगर आपके मन में रोयल्टी इनकम (Royalty Income) या इस पोस्ट से जुड़ा कोई सवाल हो तो आप नीचे कमेन्ट करके पूछ सकते है,मै आपके सवालों का जवाब जरुर देने की कोशिस करूँगा,
पोस्ट पूरा पढने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद.
Royalty income is part of a share market . admin your post nice. Epic Research is also advisory firm to provide investment tips.
hamara ek programme hua musaire ka jise ek youtube channel ne cover kiya fr use youtube per publice kiya aur bahut achche viewrs mile aur us per ad bhi hai badi company ke …to kya aise me hume royalty milni chahiye……….plz bataye?????????
Sir Farmers ko Royalty income kyu nahi hota hai…
Plz bataye??
Royalty income NETWORK MARKETING MLM se bhi kmaya ja sakta h n SIR