RETURN ON INVESTMENT
दोस्तो,
आज का हमारा Topic है, Return on investment, Return on investment क्या है? Return on investment कैसे कैलकुलेट किया जाता है? Return on investment calculator का कैसे इस्तमाल करे?
अगर आपके मन मे भी Investment या निवेश से होने वाले लाभ की गणना से सम्बंधित कुछ इस तरह के सवाल है, तो आप इस ARTICLE को पूरा पढ़ते रहिये,
क्योंकि मैं आज आपसे इसी के बारे में बात करने वाला हु,
Return on investment क्या है?
आपने कई बार Return on investment शब्द सुना होगा, जिसका अर्थ होता है – किसी निवेश पर होने वाले लाभ की मात्रा, जैसे – अगर किशोर ने 1 लाख का फिक्स्ड डिपाजिट किया, जिस पर 5 साल बाद उसे 1 लाख 60 हजार रूपये मिलते है, तो ऐसे में किशोर को उस फिक्स्ड डिपाजिट निवेश से होने वाला लाभ है,
कुल लाभ = 1,60,000 – 1,00,000 = 60,000/-
अगर हम बिना समय को ध्यान में रखते हुए प्रतिशत में लाभ निकाले तो 60%,
लेकिन अगर समय का ध्यान रखते हुए लाभ की वार्षिक वृद्धि दर (Annual Growth Rate) की गणना की जाये तो हमें दो चीज़े देखने को मिलती है –
- साधारण वार्षिक लाभ की दर (Absolute Annual Growth Rate) – 12%
- चक्रवृधी वार्षिक वृद्धि की दर (Compound Annual Growth Rate) – 86%
यानी किसी निवेश से हम वास्तव में कितना लाभ कमा पा रहे है, लाभ की वार्षिक वृद्धि दर (Annual Growth Rate) क्या है, ये सब कुछ हमें Return on investment का कैलकुलेशन करने पर पता चल जाता है,
Return on investment कैसे कैलकुलेट किया जाता है?
Return on investment की गणना आम तौर पे वार्षिक वृद्धि दर (Annual Growth Rate) के हिसाब से किया जाता है, और इस तरह किसी निवेश पर होने वाले लाभ की गणना कई अलग अलग तरीको से की जा सकती है,
लेकिंग Return on investment कैलकुलेट करने दो सबसे पोपुलर तरीके है –
- साधारण वार्षिक लाभ की दर (Absolute Annual Growth Rate)
साधारण वार्षिक लाभ की दर (Absolute Annual Growth Rate) से हमारा मतलब है, जब लाभ को प्रतिशत में कैलकुलेट करते वक्त समय को ध्यान में नहीं रखा जाये, जैसे – ऊपर के उदहारण में 5 साल का कुल लाभ है 60% और 60 % को अगर पांच साल से भाग दिया जाए तो हर साल 12%
ABSOLUTE RETURN निकालने का फार्मूला है –
[(END VALUE/BASE VALUE) -1]*100
अगर ऊपर के EXAMPLE के बात की जाये –
160000/100000=1.6=1.60-1=.60*100=60%
जब हमारे लाभ पर सिंपल इंटरेस्ट का लाभ मिलता है, तो इस प्रकार का कैलकुलेशन ठीक है, लेकिन मनी लॉक पीरियड का ध्यान रखते हुए अगर, अगर किसी और इन्वेस्टमेंट से तुलना किया जाते तो और समय के साथ इस लाभ को कैलकुलेट किया जाये तो हमें कुछ और रिजल्ट मिलता है, जैसे चक्रवृधी वार्षिक वृद्धि की दर (Compound Annual Growth Rate) – 9.86%
इसलिए, अपने निवेश पर होने वाले लाभ का उचित कैलकुलेशन करना बहुत आवश्यक है.
- चक्रवृधी वार्षिक वृद्धि की दर (Compound Annual Growth Rate)
Return on investment कैलकुलेट करने की दूसरी और सबसे ज्यादा इस्तमाल की जाने वाली तकनीक है, चक्रवृधी वार्षिक वृद्धि की दर- CAGR (Compound Annual Growth Rate)
CAGR निकालने का फार्मूला है –
[{(END VALUE/BASE VALUE) ^ (1/No. Of Years)}-1*100]
अगर ऊपर के EXAMPLE के बात की जाये –
160000/100000=1.6^(1/5)=1.09856-1=.09856*100=9.856%
Return on investment calculator का कैसे इस्तेमाल करे?
आपने देखा दो एक ही निवेश को अगर हम अलग अलग कैलकुलेट करते है, तो हमें Return on investment भी अलग अलग देखने को मिलता है,
इसलिए निवेश पर होने वाले लाभ के बारे में आपको ध्यान से देखना होगा कि कौन से प्रकार से निवेश की गणना की गई है, और फिर आप तुलनात्मक गणना करके समझ सकते है, कि आपके लिए इस तरह का निवेश उचित है या नहीं-
साथ ही साथ इस बात को ध्यान में रखे कि जब भी एक साल से ज्यादा के लिए निवेश पर होने वाले लाभ की गणना की जाये तो आपको CAGR (Compound Annual Growth Rate) का इस्तेमाल करना चाहिए,
और स्टॉक मार्केट में लाभ की गणना के लिए आपको CAGR (Compound Annual Growth Rate) का ही इस्तेमाल करना चाहिए,
Return on investment – SUMMARY
अगर हम अपनी बात को SUMMARIZE करे तो, Return on investment से हमारा मतलब ये जानने से है किसी इन्वेस्टमेंट से हमें वास्तव में क्या लाभ हो रहा है,
आशा करता हु, कि आपको Return on investment के बारे में समझने में कुछ हेल्प हुआ होगा,
अगर आर्टिकल अच्छा लगा तो इसे नीचे अपना कमेन्ट करना न भूले,
दोस्तों,आज बस इतना ही, अब मिलते है अगले आर्टिकल में
तब तक के लिए, keep smiling, Keep learning and Keep Earning,
Sharetipsinfo. offers live Intraday stock market tips, Share tips, stock tips, share market tips, commodity tips, mcx tips for trading with 90% accuracy. Indian stock market tips offered is of NSE, BSE and MCX.