Rashtriya Swasthya Bima Yojna (RSBY) -राष्ट्रीय स्वस्थ्य बिमा योजना

राष्ट्रीय स्वस्थ्य बिमा योजना Rashtriya Swasthya Bima Yojna (RSBY)

Zerodha

राष्ट्रीय स्वस्थ्य बिमा योजना (RSBY) क्या है ?

राष्ट्रीय स्वस्थ्य बिमा योजना Rashtriya Swasthya Bima Yojna जिसे शोर्ट में RSBY कहा जाता है, यह एक सरकार की तरफ से दी जाने वाली स्वास्थ्य बीमा योजना है,

यह योजना गरीबी रेखा से नीचे के नागरिको के लिए केंद्र सरकार द्वारा बनाइ गई बहुत ही महत्वपूर्ण बीमा योजना है, और इस योजना यानि राष्ट्रीय स्वस्थ्य बिमा योजना की शुरुआत 2008 में सरकारी विभाग कामगार कल्याण द्वारा शुरू की गई थी,

राष्ट्रीय स्वस्थ्य बिमा योजना (RSBY) की जरुरत ,

बीमारी और हॉस्पिटल के खर्चो को टाला नहीं जा सकता है, इस तरह के खर्च में हमें अचानक और अनिवार्य रूप से करने ही पड़ते है,

हम सभी जानते है कि बीमारी तथा हॉस्पिटल का खर्च किसी भी आम आदमी के लिए कितना भारी खर्च होता है, खास तौर से गरीबी रेखा से नीचे रह रहे लोगो के लिए ये खर्च और भी बुरा होता है, जो उन्हें और गरीब बना देती है,

हमारे देश में 25 करोड़ से भी अधिक लोग गरीबी रेखा से नीचे जीवन गुजर बसर कर रहे है, अब ऐसे में इतनी भारी संख्या में लोग जो गरीबी रेखा से नीचे गुजर बसर कर रहे है, उन लोगो को सरकार से बहुत उम्मीदे रहती है कि – सरकार किसी तरह से उनके बीमारी, स्वास्थ्य और हॉस्पिटल जैसे बड़े खर्चो में सहायता प्रदान करेगी,

तो इतनी बड़ी संख्या में लोगो की इस अनिवार्य जरुरत को ध्यान में रखते हुए सरकार ने  राष्ट्रीय स्वस्थ्य बिमा योजना की शुरुआत की थी,

अब आइये, जानते है कि – राष्ट्रीय स्वस्थ्य बिमा योजना के क्या क्या फायदे है ?

राष्ट्रीय स्वस्थ्य बिमा योजना के फायदे ?

पहला फायदा – राष्ट्रीय स्वस्थ्य बिमा योजना में गरीबी रेखा से नीचे रह रहे, प्रत्येक परिवार के लिए बीमारी तथा हॉस्पिटल खर्चो के लिए सरकार की तरफ से 30000 रूपये  की सहायता का प्रावधान है,

और इसके अंतर्गत लगभग सभी बीमारयो को शामिल किया गया है, जिसकी वजह से आदमी को हॉस्पिटल जाना पड़ता है,

दूसरा फायदा – इस योजना में सही और जरुरत मंद आदमी को ही इस योजना का लाभ मिले, इसके लिए इस योजना में बड़ी ही सूझ बुझ के साथ तकनीक और बायो मेट्रिक आइडेंटिटी प्रणाली का इस्तेमाल किया गया है,

और इस योजना में प्रत्येक बीमा धारक को , उसकी उंगलियों के निशान और आँखों की पुतलियो की जानकारी देने वाला स्मार्ट कार्ड दिया जाता है,

और इस स्मार्ट कार्ड की मदद से बीमा धारक इस योजना का लाभ ले सकता है,

तीसरा फायदा – बीमा धारक गरीबी रेखा से नीचे रह रहा है, इस बात का निर्धारण बीमा धारक के निवास क्षेत्र के BDO (बी डी ओ ) यानी ब्लाक डेवलपमेंट ऑफिसर (क्षेत्रीय विकास अधिकारी ) द्वारा किया जाता है,

चौथा फायदा – इस योजना बीमा का क्लेम CASH LESS विधि से किया जाता है, यानि बीमाधारक के बिलों को भुगतान इस योजना में सीधे अस्पताल को ही कर दिया जाता है, किसी तरह का CASH भुगतान बीमा धारक को नहीं दिया जाता है,

राष्ट्रीय स्वस्थ्य बिमा योजना का लाभ कैसे ले ?

अगर आपका परिवार गरीबी रेखा से नीचे गुजर बसर कर रहा है तो आप निश्चित तौर पर इस योजना का लाभ ले सकते है, इसके लिए आपको नीचे बताये गए प्रोसेस को फोलो करना होगा,

  1. सबसे पहले अपने क्षेत्रीय विकास अधिकारी से गरीबी रेखा का प्रमाण पत्र प्राप्त करे,
  2. इसके बाद आपको अपने जिला अस्पताल या ब्लाक विकास ऑफिस में जाकर राष्ट्रीय स्वस्थ्य बिमा योजना के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन करना होता है,
  3. इस योजना में रजिस्ट्रेशन के लिए प्रत्येक नागरिक के हिसाब से आपको 30 रूपये का प्रीमियम शुल्क जमा करना होता है, ध्यान दीजिए कि प्रति वर्ष आपको 30 रूपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से आपको बीमा प्रीमियम का फ़ीस चुकाना होता है,

यानि, अगर आपके घर में 5 सदस्य है, तो आपको सभी सदस्य का बीमा लाभ लेने के लिए 5 X 30 = 150 यानि कुल एक सौ पचास रूपये का प्रीमियम फीस , प्रत्येक साल देना होगा, जब तक आप बीमा चाहते है,

  1. इस योजना में रजिस्ट्रेशन (पंजीयन) करने के बाद आप इसका लाभ तुरंत ही ले सकते है, इस योजना में किसी तरह का WAITING PERIOD (प्रतीक्षा समय ) नहीं है,
  2. आप को इस योजना का लाभ लेने के लिए राष्ट्रीय स्वस्थ्य बिमा योजना में मिला स्मार्ट कार्ड अस्पताल को दिखाना होता है, और अगर अस्पताल इस स्मार्ट कार्ड को स्वीकार करती है, तो आप उस अस्पताल में इस योजना के अंतर्गत इलाज करा सकते है,
  3. इस योजना में आपको अस्पताल में भर्ती होने के एक दिन पहले से लेकर अस्पताल से छुटी होने के अगले पांच दिन तक के दवा और इलाज का खर्च , बीमा लाभ के रूप में मिलता है,

राष्ट्रीय स्वस्थ्य बिमा योजना से सम्बंधित बार बार पूछे जाने वाले सवाल (FAq)

RSBY क्या है ?

Ministry of Labour and Employment, भारत सरकार ने बीपीएल परिवारों के लिए एक स्वास्थ्य बीमा योजना शुरू की है जिसे राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना (RSBY) कहा जाता है, RSBY किसके लिए है ? RSBY गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) के परिवार के सभी लोगो के लिए है, यानी अगर आपका परिवार राज्य सरकार द्वारा तैयार जिला बीपीएल सूची में शामिल है, तो आप इस योजना का लाभ उठा सकते है,

RSBY का लाभ कैसे उठाया जा सकता है?

अगर आपका परिवार गरीबी रेखा से नीचे की सूची में है तो आप इसके योग्यता के पात्र है, और इसका फायदा लेने के लिए आपको नामांकन स्टेशन (RSBY सेन्टर) में आने की जरूरत है, और आपके घर के मुखिया की पहचान की जरुरत होती है, जो विशेष अधिकारी द्वारा की जाती है, RSBY योजना की की सरकारी वेबसाइट http://www.rsby.gov.in/index.aspxhttps://www.india.gov.in/spotlight/rashtriya-swasthya-bima-yojanaआप इन वेबसाइट पर RSBY की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते है,

RSBY URN क्या है ?

RSBY URN का मतलब RSBY बीमा धारक के स्मार्ट कार्ड के नंबर को कहा जाता है, यहाँ पर URN का अर्थ है – UNIQUE REQUEST NUMBER (यूनिक रिक्वेस्ट नंबर)

आधार कार्ड के यूनिक नंबर की तरह ही RSBY URN भी एक यूनिक नंबर होता है .

RSBY CARD की वैधता कैसे चेक करे?

आप ऊपर नीचे दिए वेबसाइट पर जाकर RSBY कार्ड की वैद्यता को चेक कर सकते है

http://chiakrsby.keltron.in/check_enroll_status.php

तो दोस्तों,

आज के इस पोस्ट में मैंने आपसे RSBY यानी राष्ट्रीय स्वस्थ्य बिमा योजना के बारे में डिटेल मे बात की, अगर आप इस योजना से सम्बंधित कुछ और जानकारी चाहते है तो आप नीचे कमेन्ट करके पूछ सकते है,मै आपके सवालों का जवाब जरुर देने की कोशिस करूँगा,

पोस्ट पूरा पढने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद.


इसे भी पढ़े –

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना

Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana की चुनौती और समाधान

 

 

5 Paisa

4 Comments

  1. Bipin Kumar vyas October 26, 2018
    • Deepak Kumar October 26, 2018
  2. Sanjay January 23, 2019
  3. खुशबुदा खातून June 18, 2020

Comment on This Post

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.