प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एक सरकारी बीमा योजना है, जो सरकार के तरफ से विभिन्न बैंको के माध्यम से, भारत की आम जनता के लिए बहुत कम प्रीमियम में उपलब्ध है,
हम में से बहुत सारे लोग सिर्फ इसलिए बीमा नहीं लेते है, क्योकि बीमा का खर्च यानी प्रीमियम अक्सर हमारे बजट से बाहर होता है, और अक्सर काफी महंगा भी होता है,
तो ऐसे में सरकार की तरफ से दी जाने वाली इस प्रधानमंत्री जीवन ज्योति इंश्योरेंस योजना के माध्यम से कोई भी बड़ी आसानी से बहुत ही कम खर्च में बीमा का लाभ ले सकता है,
तो अब आप इस बीमा को कैसे ले सकते है, इसके क्या क्या फायदे है और यह योजना किन किन लोगो के लिए उपलब्ध है ?
तो आज के इस पोस्ट में मै आपसे इसी प्रधानमंत्री जीवन ज्योति इंश्योरेंस योजना बारे में डिटेल में बात करने वाला हु, ताकि आप इस योजना का सही तरह से लाभ उठा सके,
चलिए सबसे पहले बात करते है – कि आखिर प्रधानमंत्री जीवन ज्योति इंश्योरेंस योजना क्या है ?
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति इंश्योरेंस योजना क्या है ?
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMSBY) एक जीवन बीमा योजना है जिसकी शुरुआत भारत सरकार द्वारा 9 मई 2015 को भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा की गई थी।
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का उद्देश्य समाज के गरीब और कम आय वर्ग के आर्थिक सुरक्षा और विकास के लिए बनाई गई एक योजना है,
यह एक विशुद्ध जीवन बीमा योजना है, यानि इस योजना का लाभ सिर्फ और सिर्फ बीमा लेने वाले व्यक्ति के मृत्यु होने पर, उसके परिवार को दिया जाता है,
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एक एक साल के अंतर पर renew की जाने वाली बीमा पॉलिसी है, इस पालिसी में वार्षिक रूप से जीवन बीमा कवरेज मिलता है,
जिस व्यक्ति का बीमा किया जाता है, उस व्यक्ति के निधन के मामले में बीमा कम्पनी उसके नॉमिनी व्यक्ति को 2,00,000 रुपये, देती है, और इसके लिए बीमा लेने वाले व्यक्ति को सिर्फ 330 रूपए देने होंगे,
ध्यान दीजिए कि –यह योजना प्रति वर्ष के लिए की जाती है, तो आपको हर साल 330 रूपये अपने अकाउंट से बीमा कंपनी को देने होते है,
और इस योजना में अगर बीमा लेने वाला व्यक्ति जीवित रहता है, तो उसे किसी तरह का कोई अतिरिक्त लाभ नहीं मिलता है, और इस तरह उसने जो पैसा प्रीमियम भरा है वो भी वापस नहीं मिलता है,
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना की मुख्य बातें
- प्रीमियम राशि – 330 रूपये प्रति वर्ष
- कवरेज नियम – मृत्यु कवरेज (एक्सीडेंटल/ सामान्य )
- आयु सीमा – 18 वर्ष से 50 वर्ष
- कवरेज अवधि – 50 वर्ष तक
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMSBY) के फायदे ,
पहला फायदा – किफायती बीमा
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का सबसे बड़ा फायदा है कि ये अन्य बीमा खर्च के मुकाबले काफी सस्ता है, इस योजना में सिर्फ 330 रूपये खर्च करके पुरे एक साल के लिए २ लाख का जीवन बिमा लिया जा सकता है,
दूसरा फायदा – विशुद्ध जीवन बीमा
यह एक विशुद्ध बीमा योजना है, इस प्लान के अंतर्गत कोई मैच्योरिटी या सरेंडर बेनिफ़िट नहीं हैं. इस योजना में में बिमा का लाभ व्यक्ति के अकस्मात मृत्यु हो जाने पर उसके परिवार को दिया जाता है,
तीसरा फायदा – सरल और आसान बीमा प्रक्रिया
यह बीमा योजना को आसानी से आप अपने बचत बैंक खाते से , बैंक के ब्रांच जा कर या इन्टरनेट बैंक की मदद से बड़ी आसानी से ले सकते है, इस यह बिमा योजना, सीधा अपने बैंक खाते से ले सकते है, साल में एक बार ही सिर्फ आपको प्रीमियम देना होता है, जो आपके बैंक अकाउंट से कट जाता है,
चौथा फायदा – टैक्स का लाभ,
इस योजना में बीमा लेने से भारत में लागू आयकर कानूनों के अनुसार टैक्स में छुट मिलता है, लेकिन आय कर के नियम हर साल बदलते रहते है,तो ये कहा जा सकत है कि टैक्स का फयदा, आय कर में समय-समय पर परिवर्तन के ऊपर निर्भर करता हैं.
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा कौन ले सकता है ?
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा लेने की योग्यता –
- निवासी – भारत का निवासी व्यक्ति,
- बीमा लेने की उम्र – कम से कम उम्र 18 वर्ष या उस से अधिक और अधिकतम 50 वर्ष
- बीमा की maturity सीमा – 55 साल तक,
- बीमा की कुल रकम (Maximum Claim amount ) – 2 लाख रूपये,
- बीमा प्रीमियम की राशी – एक साल के लिए 330 रूपये मात्र
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा कैसे ले सकते है –
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना आप अपने नजदीकी बैंक के माध्यम से ले सकते है, या आपका बैंक अकाउंट जिस बैंक में पहले से है आप उसे बैंक से संपर्क करके, भी इस योजना का लाभ उठा सकते है,
और अगर आप इन्टरनेट बैंकिंग इस्तेमाल करते है, तो आप इस सुविधा का लाभ इन्टरनेट बैंकिंग के माध्यम से भी ले सकते है,
आपको एक ऑनलाइन फॉर्म, में अपना नाम और अन्य डिटेल्स के आलावा नॉमिनी का नाम पूछा जाता है, और फिर आप जैसे ही प्रीमियम का पेमेंट कर देते है, आप इस योजना से जुड़ जाते है,
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना कैसे बंद करे –
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना बंद करवाने के लिए बैंक को कैसे एप्लीकेशन लिखे ?
ध्यान दीजिए तो अगर आप इस सुविधा का लाभ नहीं लेना चाहते है और इसे बंद करना चाहते है तो आपको खुद से कोई एप्लीकेशन लिखने की जरुरत नहीं है,
एबीएस आपने जिस बैंक में इसे शुरू किया था, वहा पर जाकर एक प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना को बंद करने का फॉर्म मिल जायेगा,
और जैसे ही आप इस प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना को बंद करने का फॉर्म भरकर सबमिट कर देते है, तो आपको इसका कन्फर्मेशन मिलने का बाद आप इस योजना से बाहर हो जाते है,
और आगे आपको किसी तरह के प्रीमियम देने की जरुरत नहीं होती,
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना – बीमा का दावा कैसे करे ?
यानि, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में बीमा धारक की मृत्यु के कितने समय के अंदर दावा किया जा सकता है,
तो इसका जवाब है –
बीमा धारक की मृत्यु के 30 दिन के भीतर, ही जिस बैंक में इस योजना को शुरु किया गया है, उसे लिखित रूप में देना होता है,
क्लेम प्रोसेस के लिए आपको बैंक से एक प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना क्लेम फॉर्म भी मिल जाता है, आपको उसे भरना होता है, और बैंक द्वारा अन्य डॉक्यूमेंट जैसे – मृत्यु प्रमाण पत्र, नॉमिनी का पहचान पत्र, आदि बैंक को सबमिट करने होते है,
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना क्लेम कितने दिन में पास हो जाता है ?
आम तौर पर इस योजना में बिमा का क्लेम फॉर्म सबमिट होने के 60 दिन के अन्दर, ही बीमा लाभ उसके नॉमिनी को दे दिया जाता है,
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना क्लेम फॉर्म
आप इस योजना के क्लेम के लिए PDF फॉर्मेट में फॉर्म इस लिंक से डाउनलोड कर सकते है – फॉर्म डाउनलोड लिंक
तो आज के इस पोस्ट में हमनेप्रधानमंत्री जीवन ज्योति इंश्योरेंस योजना के फायदों के बारे में जाना, अगर आपके मने में इस पोस्ट से जुड़े कुछ सवाल हो तो आप कमेंट करके जरुर पूछे, मै आपके सवालों का जवाब देने की जरुरी कोशीश करूंगा,
इसे भी पढ़े-
इसके आलावा इस पोस्ट के बारे में अपने विचार भी कमेंट करके जरुर बताये,
पोस्ट पूरा पढने के लिए आपका धन्यवाद.
My name is lalit kumar h mere father ki deth 8/10/2018 ko ho gai h jinka pmjjby tha jo hr year 330 rupye katte h mene farm bhera h abhi tk koi jebab nhi mila h ap s anurodh h ki hme hmara adhikar diya jaye…