Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana (प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना) जिसे शोर्ट में PMSBY के नाम से जाना जाता है, इस योजना का उद्देश्य वैसे तो किसी आम आदमी की आर्थिक सहायता प्रदान करना है,
लेकिन इस योजना में ऐसी कुछ कमिया है, जो इस योजना को सफल बनाने में बड़ी चुनौती साबित हो सकती है,
आज के इस पोस्ट में मै आपसे Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana के उन्ही चुनौतियों और उसके समाधान (Challeges and solution) के बारे में आपसे बात करूँगा,
पिछले पोस्ट में मैंने आपसे इस योजना के बारे में डिटेल में चर्चा की थी, अगर आपने वह पोस्ट नहीं पढ़ा तो आप उसे जरुर पढ़े –
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना की जानकारी
Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana की कमी और चुनौती
पहली चुनौती (first challenge ) –
पहली चुनौती इस योजना के क्लेम के सम्बन्ध में हो सकती है, क्योकि अगर आप ध्यान से देखे तो Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana योजना लेते समय, बिमा लेने वाली व्यक्ति की किसी तरह का कोई मेडिकल चेक अप नहीं किया जाता है,
अब ऐसे में कुछ लोग, प्री मेडिकल टेस्ट नहीं होने का गलत फायदा उठा कर, इस योजना का लाभ ले सकते है,
जबकि दूसरी तरफ, कुछ लोगो को बीमा कंपनी, किसी तरह का प्री मेडिकल टेस्ट न होने की दशा में, बीमा शर्तो और नियमो का हवाला देते हुए , बीमा का क्लेम देने से मना कर सकती है,
और इसके लिए बीमा कंपनी का तर्क ये होगा कि – बीमा लेने वाली व्यक्ति ने बीमा लेते समय बीमा कंपनी से झूठ बोला है, और इस तरह बीमा कंपनी क्लेम नहीं भी दे सकती है,
अब इस चुनौती का क्या समाधान है ?
तो इस चुनौती का सबसे पहला समाधान ये है कि – बीमा लेने वाली व्यक्ति की सरकारी अस्पताल में बीमा लेने से पहले कुछ निश्चित मेडिकल टेस्ट जरुर होने चाहिए, और उस रिपोर्ट के आधार पर ही बीमा दिया जाना चाहिए,
ताकि, इस तरह इस योजना की कमी के कारण, बीमा कंपनी क्लेम देने से मना न कर सके,
दूसरी चुनौती (Second challenges)
इस योजना का लाभ ५५ साल की उम्र के बाद नहीं मिलता है, यानी अगर आपने 55 साल तक प्रीमियम भरा है, लेकिन आपने अभी तक क्लेम नहीं लिया है और 55 साल की उम्र हो जाने के बाद, आप इस योजना का लाभ नहीं ले पाएंगे,
और ऐसे में अगर आपकी 56 साल की उम्र में जान जाती है, तो भी आप Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana का आप लाभ नहीं ले पाएंगे,
वास्तव में बीमा की जरुरत 55 साल की उम्र के बाद कुछ ज्यादा होती है, लेकिन यह योजना उस समय सीमा से पहले ही बंद जाती है,
इस चुनौती का क्या समाधान है –
इस योजना में बीमा लेने वाली व्यकित की व्यकिगत इक्क्षा के अनुसार,बीमा की समय सीमा 55 साल के बाद भी जरुर होनी चाहिए,
ताकि, इस योजना का अधिक फायदा हो सके,
तीसरी चुनौती (Third challenges)
बीमा के बारे में आम आदमी को पूरी जानकारी का आभाव से होने वाली समस्या
इसका मतलब है, एक आम आदमी और गाव के किसी अनपढ़ आदमी को जिसे बीमा के शर्तो का ज्ञान नहीं होता है,
उनके द्वारा, बीमा के शर्तो की जानकारी के आभाव में होने वाली किसी गलती के कारण कई बार, बीमा क्लेम में समस्या आ सकती है,
क्योकि सरकार इस Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima yojna में सिर्फ एक मीडिएटर की तरह है और इस योजना की प्रचारक है, वास्तव में यह योजना बीमा कंपनी (life insurance corporation of india) है,
और बीमा कंपनी, बीमा के बारे में अज्ञानता और अशिक्षा का हवाला देते हुए, किसी अनजान गलती के कारण बीमा का क्लेम देने से मना कर सकती है,
अब आये, बात करते है इसके समाधान के बारे में,
इस योजना का समाधान है –
कि सबसे पहले सरकार इस बीमा योजना को एक दम सिम्पल साधारण बनाए, और लोगो को बीमा के अन्य आवशयक सभी शर्तो के बारे में जरुर शीक्षित करना चाहिए,
और तभी इस तरह की समस्या से बाहर निकला जा सकता है,
तो आज के इस पोस्ट में हमने Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima yojna की चुनौतियों और उसके समाधान (challenges and solution) के बारे में जाना,
अगर आपके मने में इस पोस्ट से जुड़े कुछ सवाल हो तो आप कमेंट करके जरुर पूछे, मै आपके सवालों का जवाब देने की जरुरी कोशीश करूंगा,
Bahut hi achhi jankari aapne share kiya hain Thanks.
हम मृत्यु के कितने दिन बाद तक कलेप कर सकते हैं