Penny Stocks
अगर आप स्टॉक मार्केट में इंटरेस्ट रखते है, तो आपने कई बार Penny stocks या Penny Share के बारे में जरुर सुना होगा, पेनी स्टॉक को Low Priced stocks भी कहा जाता है,
आज हम इसी बारे में बात करेंगे कि आखिर Penny stocks क्या होता है ?
Penny Stocks (पेनी स्टॉक्स)
Penny का हिंदी अर्थ सिक्का होता है, UK और आयरलैंड दोनों जगह की करेंसी में PENNY शब्द का इस्तेमाल किया जाता है,
स्टॉक मार्केट में Penny Stocks उन स्टॉक्स को कहा जाता है, जिनका मूल्य आम तौर पर काफी कम होता है, और पेनी स्टॉक कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन भी काफी कम होता है,
भारत में पेनी स्टॉक के मूल्य की बात की जाये तो आम तौर पर Penny Stocks का मूल्य 1 रूपये से लेकर 25 रूपये तक हो सकता है, पेनी स्टॉक कंपनियों का मार्केट कैप 100 करोड़ या स्माल कैप कंपनी जैसा या उनसे कम होता है,
पैनी स्टॉक्स शेयर कैसे पता करे ?
किस कंपनी का शेयर पेनी स्टॉक है ये जानने का कोई निश्चित तरीका नहीं है,पैनी स्टॉक, एक स्टॉक मार्केट में सस्ते मूल्य के शेयर के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला एक शब्द है,
आम तौर पर पेनी स्टॉक शेयर का पता लगाने के लिए कंपनी का मार्केट कैप देखना जरुरी होता है, पेनी स्टॉक कंपनी का मार्केट कैप Small Market Cap कम्पनी जैसा या उनसे भी कम होता है, और इनके शेयर का मूल्य भी 25 रूपये से नीचे होता है,
Penny स्टॉक्स के फायदे और नुकसान
Penny Stocks के भाव में कम होने और सस्ता होने से ये स्टॉक ने निवेशक को बहुत आकर्षक लगते है, पैनी स्टॉक्स के कुछ FACTS यानि फायदे और नुकसान इस प्रकार है
- पेनी स्टॉक में इन्वेस्ट करना बहुत अच्छा और सही लगता है,क्योकि कम पैसे में बहुत ज्यादा शेयर मिल जाते है,
जैसे – अगर आपके पास 10000 रूपये है, तो आप 500 रूपये वाले शेयर सिर्फ 20 ले सकते है, जबकि अगर आप 10 रूपये वाले शेयर लेते है तो आपको 1000 शेयर मिल जाते है,
और इस तरह अगर आपने 10 रूपये वाले 1000 शेयर लिए है तो अगर शेयर 1 रुपए से बढ़ता है तो आपको 1000 का फायदा हो सकता है, जबकि 500 रूपये का 20 शेयर लेने पर जब वो 50 रूपये बढेगा तभी आपको 1000 का फायदा होगा,
दूसरी तरफ ध्यान देने वाली बात ये भी है कि अगर 10 रूपये वाला 1000 शेयर के भाव में 1 रूपये की कमी आने पर आपको 1000 का सीधा Loss हो सकता है, जबकि 500 रूपये के 20 शेयर में जब 50 रूपये की कमी आएगी तभी आपको 1000 का loss होगा.
- पेनी स्टॉक खरीदते समय निवेशक को लगता है कि 10 का शेयर आसानी से 20 रूपये हो सकता है, जबकि 500 रूपये का शेयर 1000 तक जाने में काफी समय लग सकता है,
इस बात का दूसरा पहलु ये भी है की 10 रूपये का शेयर 5 रूपये हो जाना भी बहुत आम बात है, और 500 रूपये का शेयर 250 रूपये पर आना थोडा मुश्किल लगता है,
इसलिए पेनी स्टॉक में निवेश बहुत सोच समझ कर करना चाहिए.
- पेनी स्टॉक एक आम आदमी को बहुत ही आकर्षक लगते है, और ऐसा लगता है कि पेनी स्टॉक आम आदमी के लिए बनाया गया है, और अक्सर आम आदमी पैनी स्टॉक में ही फसते है और अपनी पूंजी गवाते है,
आइये एक उदहारण से समझते है,
जैसे आज MRF LIMITED कंपनी का एक शेयर 65000 रूपये का है, जो की एक आम निवेशक के लिए खरीदना बहुत ही मुश्किल है, अगर एक आम निवेशक के पास 65000 रूपये है तो भी वो MRF का एक शेयर कभी नहीं लेगा, जबकि दूसरी तरफ कोई शेयर 13 रूपये पर ट्रेड कर रहा है,तो एक आम निवेशक आसानी से उस कम मूल्य वाले शेयर की तरफ आकर्षित हो जायेगा.
निष्कर्ष –
Penny Stocks के बारे में समझने के बाद अब दो सवाल आते है,
पहला ये की क्या हमें भी Penny Stocks में इन्वेस्टमेंट करना चाहिए या नहीं, – तो इसका जवाब है , निवेश किया जा सकता है ,लेकिन अगर स्टॉक मार्केट एक्सपर्ट की मने तो हमारे PORTFOLIO का एक बहुत छोटा हिस्सा लगभग 5% से कम पैसा ही Penny Stocks में निवेश करना चाहिए,
दूसरा सवाल ये कि क्या Penny Stocks में निवेश बिलकुल सुरक्षित है- तो इसका जवाब है , बिलकुल नहीं,
स्टॉक मार्केट में निवेश में पूंजी सुरक्षा की कोई गारंटी नहीं होती, और खास तौर से जब आप पैनी स्टॉक में निवेश करते है, तो पेनी स्टॉक कम्पनी छोटी होने के कारण, किसी भी आर्थिक संकट के आने से बहुत जल्दी डूबने के कगार पर आ जाती है,
PENNY STOCKS कम्पनी के बारे में आम तौर पर मार्केट में कोई NEWS नहीं रहता है, जिसकी वजह से इन कंपनी में निवेश करना और भी रिस्क हो जाता है, क्योकि इन कंपनी के शेयर में मैनीपुलेशन बहुत आसानी से किया जा सकता है,
आम तौर पर टिप्स प्रोवाइडर ऐसी ही कंपनी का स्टॉक बताते है, जो PENNY STOCK होती है, और बाद में वो इसमें मैनीपुलेशन का गेम खेलते है.
इसलिए पेनी स्टॉक में निवेश काफी सावधानी पूर्व करना चाहिए और समय समय पर अपने INVIESTMENT का रिव्यु करते रहना चाहिए.
———
अगर पोस्ट अच्छा लगा तो नीचे अपना कमेंट या सवाल जरुर लिखे,
bhaut badiya janakkri ab karunga nivesh penny share me