पैसिव इनकम और पोर्टफोलियो इनकम

पैसिव इनकम और पोर्टफोलियो इनकम की जानकारी

Zerodha

पैसिव इनकम और पोर्टफोलियो इनकम, आमदनी के वे तरीके है, जिनसे आम आदमी परिचित नही होता, सच्चाई तो ये है कि वह आम आदमी सिर्फ और सिर्फ़ एक्टिव इनकम के बारे में ही जानता है,
एक्टिव इनकम का मतलब होता है “काम करो तो ही पैसे आएंगे” और “काम नही किये तो पैसे नही आएंगे”
और पैसिव इनकम और पोर्टफोलियो इनकम के बारे में इसी समझ की कमी के कारण ही आम आदमी , आम तौर पे आर्थिक रूप से अपना पूरा जीवन बहुत मुश्किलों में गुजार देता है, और कभी आर्थिक आजादी हासिल नही कर पाता,

तो इसलिए ये समझना बहुत महत्वपूर्ण हो जाता हैं कि आखिर ये पैसिव इनकम और पोर्टफोलियो इनकम क्या होता है ?
और आर्थिक आजादी पाने के लिए इसका क्या महत्व है ?

अब आइये सबसे पहले समझते है कि –

पैसिव इनकम क्या होता है ?

Passive (पैसिव) शब्द का हिंदी अर्थ होता है – निष्क्रीय, और इस तरह पैसिव इनकम का शाब्दिक अर्थ होता है – निष्क्रिय आमदनी,
और निष्क्रिय आमदनी से मतलब वह आमदनी जो आपको निष्क्रिय रूप से प्राप्त होती है, यानी जिस इनकम के लिए आपको एक्टिव रूप से लगातार काम नही करना पड़ता है,
जैसे – नौकरी से हमे जो इनकम मिलता है, उसे एक्टिव इनकम कहा जाता है, क्योंकि नौकरी से हमे तभी तक और उतने दिनों का ही पैसा मिलता है, जब तक हैम काम करते है,

लेकिन – बैंक में जमा धन पर मिलने वाले व्याज के लाभ यानी इनकम को पैसिव यानी निष्क्रिय इनकम कहा जता है, क्योंकि बैंक में जमा धन पर व्याज प्राप्त करने के लिए हमे कुछ अतिरिक्त काम नही करना होता है, सिर्फ एक बार बैंक में व्याज कमाने के लिए पैसे जमा करने होते है,

ठीक इसी तरह – किराये से मिलने वाला इनकम भी पैसिव इनकम कहा जाता है क्योंकि किराये के इनकम के लिए हमे सिर्फ अपनी प्रॉपर्टी/घर/दुकान को सिर्फ एक बार किराएदार से अनुबंध करके , प्रॉपर्टी/घर/दुकान को किराये पर चढ़ाना होता है,

इसे भी जरूर पढ़ें –
1) आमदनी का सही मतलब क्या है?
2) आमदनी के प्रकार

पोर्टफोलियो इनकम क्या होता है ?

पोर्टफोलियो इनकम से मतलब है – निवेश से मिलने वाला इनकम, पोर्टफोलियो निवेश के अलग अलग प्रकार को मिला कर बनाया जाने वाला एक प्रारूप है, जिसमे निवेशक अपनी रिस्क उठाने की क्षमता के अनुसार रिस्क कम पर नियंत्रण करते हुए निवेश करके लाभ कमाने की आशा करता है,

5 Paisa

One Response

  1. Epic Research November 10, 2018

Comment on This Post

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.