PAPER UMBRELLA – HANGING MAN
HANGING MAN कैंडल पैटर्न कैसे बनता है ?
हैंगिंग मैन कैंडल तब बनता है जब कोई STOCK UP TREND में हो, और एक दिन यानी हैंगिंग मैन बनने के दिन STOCK अपने अपने OPEN PRICE से निचे चला जाता है, जो कि स्टॉक के BEARISH TREND में होता है, लेकिन फिर उसी दिन STOCK में BUYER (BULLS) की संख्या बढ़ जाती है, और BULLS की तरफ से अच्छा SUPPORT मिलने के कारण STOCK का CLOSING PRICE अपने OPEN PRICE के आस पास हो जाता है, और इस तरह चार्ट में एक हैंगिंग मैन कैंडल दिखने लगता है,
HANGING MAN की पहचान –
1. HANGING MAN बनने से पहले स्टॉक UP TREND में होना चाहिए,
2. अगर HANGING MAN candle के BODY की बात कि जाये तो एक SMALL REAL BODY और और एक LONG LOWER SHADOW होता है,
- CANDLE का COLOR ज्यादा महत्वपूर्ण नहीं है, बल्कि स्टॉक का पिछला TREND महत्त्वपूर्ण है जो UP TREND हो, और CANDLE की BODY में SMALL REAL BODY और LONG LOWER SHADOW के बीच 1:2 के RATIO में होना चाहिए.
- HANGING MAN का REAL BODY यानी कैंडल का OPEN PRICE और CLOSE PRICE 1 % से 2% के अंतर से होना चाहिए,
और HANGING MAN का LOWER SHADOW उस CANDLE के REAL BODY से दुगुना या उस से ज्यादा होना चाहिए.
- HANGING MAN कैंडल का उदहारण-
Hanging Man- Paper Umbrella
HANGING MAN का प्रभाव –
आइये अब बात करते है कि हैंगिंग मैन का मार्केट में क्या प्रभाव होता है,
- DOWN TREND में हैंगिंग मैन दिखने के बाद , ऐसी आशा की जाती है कि , अब REVERSAL आ सकता है, और मार्केट जो अब तक बुलिश चल रहा था, अब BEARISH हो जायेगा,
हैंगिंग मैन के ऊपर TRADER ACTION PLAN
हैंगिंग मैन एक BEARISH कैंडल है इसलिए, हमें हैमर कैंडल के ऊपर अपनी SHORT POSITION रखनी चाहिए, यानी हमें STOCK SELL करना चाहिए और फिर अपना TARGET मिलने पर हम वापस BUY करके लाभ कमा सकते है,
और इस तरह हैंगिंग मैन का ऊपर हमारा ट्रेड सेट अप इस तरह रहेगा.
TRADE SET UP – BASED ON HANGING MAN CANDLESTICK PATTERN
- अगर आप RISK TAKER ट्रेडर है तो आप हैंगिंग मैन कैंडल कन्फर्म होने के साथ तुरंत ट्रेड ले सकते है, और अगर आप RISK TAKER नही है तो आप हैंगिंग मैन कैंडल बनने के बाद अगले कैंडल के BEARISH होने पर डबल कन्फर्मेशन के साथ ट्रेड ले सकते है,
- TARDE का SET उप इस तरह हो सकता है,
- SELL PRICE= CLOSE PRICE of HANGING MAN
- STOP LOSS = HIGH PRICE of HANGING MAN
- TARGET = आप अपनी RISK MANAGEMENT के अनुसार टारगेट सेट कर सकते है.
NOTES:
अगर आप कोई भी ट्रेड लेते है तो तीन चीज़ हो सकता है ..
- मार्केट आपकी सोच के अनुसार BEARISH हो सकता है – आप अपना PROFIT BOOK सही समय देखकर जरुर कर ले.
- मार्केट आपकी सोच के विपरीत BULLISH हो सकता है –और अगर आपका STOP LOSS हिट हो रहा है तो , TRADE से EXIT कर ले.
- अगर MARKET SIDWAYS हो जाता है, तो आप इन्तेज़ार कर सकते है, और अपनी नजर बनाये रखे.
अगर आप ऐसा नहीं करते है, तो आप TECHNICAL ANALYSIS को फॉलो नहीं कर रहे है, आप कुछ और कर रहे है, और फिर सब कुछ किस्मत के भरोसे यानी GAMBLING हो जाएगी.
Sir apne hanging mam candle me confused kar diya hanging man jab hota hai jab wo bullish trent ke bad bane.. or apne to already berarish trend ka zikr kiya hai or hanging mam manne ke bad bearish hoga ye kuchh samajh nhi aya,,,
I thik hammer or hanging mam ek hi hota hai par ye depend karta hai ki bullish trend ke bad bant ahi ya bearish trend ke bad…..
aap apna article check kare sayad koi galti ho gayi ho apse