पैसो की बचत की शुरुआत कैसे करे
(First Step of Investment)
पैसो की बचत की शुरुआत कैसे करे, हम सभी को बचपन से एक बात जरुर समझाया जाता है कि – पैसो की बचत करो, खर्च को कण्ट्रोल करो ,पैसो की बचत करना बहुत अच्छा होता है ,
लेकिन हम में से बहुत कम लोग इस बात कि सच्चाई और पैसे बचाने के महत्व को समझ पाते है,
काश हम सभी इस बात की सच्चाई को बचपन में ही समझ जाते,
क्योकि बचपन से जो हम सभी को खर्च करने की जो आदत पड़ जाती है, वह बाद में बहुत मुस्किल से ही छूटती है,
आज पर्सनल फाइनेंस के सीरिज के पहले भाग में हम बात करेंगे कि –
आपको आज से और अभी से बचत की शुरुआत क्यों करनी चाहिए
और साथ ही ये भी समझेंगे कि – आप कम इनकम के बावजूद भी बचत कैसे कर सकते है ?
बचत के ऊपर आपसे एक सवाल –
क्या आप अपनी कमाई का कम से कम दसवा हिस्सा, अपने और अपने परिवार के फ्यूचर के लिए,SAVE कर रहे है,
यानी क्या आप अपनी Total इनकम का कम से कम 10 % हिस्सा बचा पा रहे है?
अगर हा – तो आपको मेरी तरफ से बहुत बहुत बधाई,
दोस्तों,
आपको बधाई इसलिए क्योकि –
“पैसो की बचत करना ये बताता है कि आप अपने अपने परिवार और अपने देश के प्रति एक वफादार, और जिम्मेदार नागरिक है ,
दोस्तों,
कम से कम 10 % हिस्सा बचाने का मतलब होता है, कि आप अपने और अपने परिवार से बहुत प्रेम करते है,
कम से कम 10 % पैसे की बचत करके आप अपने और अपने परिवार के ऊपर आने वाले किसी भी बुरे वक्त के लिए तैयार है,
साथ ही जब अगर आप रेगुलर पैसो की बचत करते है, और अपने बचत के पैसो का इन्वेस्टमेंट भी करते है,
तो आपके बचत और इन्वेस्टमेंट करने से, आपको और आपके परिवार को लाभ तो होता ही है, साथ ही साथ देश को भी लाभ होता है,
बचत करने का वास्तविक अर्थ
बचत और निवेश करने का असली मतलब ये है, कि आपके दिल में अपने परिवार के लिए बहुत सारा प्रेम है, और आप उनको कष्ट में नहीं देखना चाहते है,
और जब आप इस तरह की सोच अपने परिवार के लिए रखते हुए बचत और निवेश करते है,
तो ऐसा करके आप देश के विकास में भी भागीदार बन जाते है,
जैसे –अगर आपने 10 हजार रूपये की बचत की, और आपने उस पैसो को बैंक में फिक्स्ड डिपाजिट कर दिया ,
जहा से हर साल लगभग 10 प्रतिशत व्याज मिलता है,
तो इस तरह आपका बचत का पैसा बैंक में सुरक्षित है, जिसे आप अपनी पारिवारिक जरुरत के अनुसार कभी भी फ्यूचर में निकाल सकते है,
और साथ ही आपके और आपके परिवार को 1 हजार कि अतिरिक्त इनकम भी व्याज के रूप में हो रही है,
और दूसरी तरफ –
आपके द्वारा 10 हजार रूपये फिक्स्ड डिपाजिट में जमा रकम को बैंक किसी ऐसे बिजनेसमैन को उधार देती है-
जो बिज़नस करता है, देश के लोगो को रोजगार देता है, लाभ कमाता है, सरकार को टैक्स भी भरता है,
इस तरह आपके बचत करने से बैंक को भी लाभ होता है, देशवाशियो को रोजगार मिलता है,
सरकार को भी टैक्स के रूप में अतिरिक्त इनकम प्राप्त होता है,
इस तरह आपके बचत का पैसा आपके और आपके परिवार के साथ साथ अंततः पुरे देश हित के काम में आता है,
तो इस तरह, आप अपनी आमदनी के कम से कम 10 % हिस्से का बचत और निवेश करके,
ये साबित कर देते है, कि आप के दिल में अपने परिवार के लिए ढेर सारा प्रेम है, और अपने देश के लिए वफ़ादारी है,
इसलिए आपको मेरी तरफ से एक बार और बधाई,
अगर आपने अभी तक बचत करना करना शुरु नहीं किया है
दूसरी तरफ अगर आपने अभी तक पैसो की बचत करना शुरु नहीं किया है तो इस पोस्ट को पढने के बाद –
आपको अपने आप से एक पक्का वादा करना है कि –
चाहे जो भी हो , कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपकी उम्र कितनी है, आपकी आमदनी कितनी है,
बस आपको ये वादा करना है कि –
आज से आपके पास जो भी इनकम आएगा, उस इनकम से आज से, और इसी वक्त से total इनकम का कम से कम 10 प्रतिशत हिस्सा बचाना शुरू कर देंगे-
“NO MATTER WHAT MY SITUATION IS –
I Will SAVE 10% OF MY TOTAL INCOME “
ये वादा इसलिए करना है क्योकि –
इस पोस्ट को पूरा पढने के बाद आप समझ जायेंगे कि जो व्यकित पैसो की बचत नहीं करता, और किसी तरह का निवेश नहीं करता,
वास्तव में वह व्यक्ति अपने और अपने परिवार के प्रति बहुत ही लापरवाह और उदासीन होता है,
उस व्यक्ति के दिल में अपने और अपने परिवार के सच्चा प्रेम नहीं होता है,
और जो व्यकित अपने और अपने परिवार के प्रति लापरवाह है, और उसके दिल में उदासीनता है, कठोरता है,
वह व्यकित कभी एक सच्चा देशभक्त भी नहीं हो सकता है,
इसलिए जो बीत गया सो बीत गया,
आज जब आपको ये मालूम चल गया कि–
अपने आमदनी के कम से कम 10% हिस्से बचत करने का मतलब सिर्फपैसो की बचत नहीं होता है,
बल्कि इसका मतलब होता है –
आप अपने और अपने परिवार से प्रेम करते है, उनकी फ्यूचर की चिंता करते है,
साथ ही साथ आप किसी भी बुरे दिनो से निपटने को तैयार है, और आप कर्ज के बोझ से भी बच सकते है,
और जैसे मैंने बताया आप बचत और निवेश करके ,
इस बात को साबित करते है कि –
आप एक जिम्मेदार नागरिक और सच्चे देशभक्त भी है, जिसे अपने परिवार और अपने देश दोनों से सच्चा प्रेम है,
अगर ये पोस्ट पढने के बाद भी आप पैसो की बचत करना शुरू नहीं करते है,
तो आप अपनी जिंदगी को यु ही बर्बाद कर रहे है, और आप ऐसा कुछ भी नहीं कर रहे है, जिस से कि आपके परिवार का फ्यूचर अच्छा हो, बेहतर और और आप देश के लिए भी कुछ कर सके,
इसलिए आप आज से और अभी से खुद से एक वादा करे ,
कि आपके पास जो भी इनकम आये, उसमे सबसे पहला काम यही करना है कि –
कुल इनकम का -10 % हिस्सा- बचत के नाम पर बिल्कुल अलग रखना है,
पैसो की बचत करने का बेस्ट तरीका
और याद रखिए – पैसो की बचत करने का बेस्ट तरीका ये है कि-
जैसे ही सैलरी या किसी तरह का इनकम मिलता है- तो इसमें से सबसे पहले, इस 10% सेविंग यानि बचत के हिस्से को अलग रखना है,
और बचे हुए 90 % पैसे से आप जो भी खर्च करना चाहे, वो करे,
यानी बचत करने के लिए आपको इस फोर्मुले का इस्तेमाल करना है
Income – Saving = Expenses
(ज्यादातर लोग इनकम मिलने के बाद पहले खर्च करते है, और फिर सोचते है, खर्च के बाद जो बच जायेगा , वो हमारी बचत होगी, जो कि कभी नहीं हो पाता)
पैसो की बचत कैसे करे ?
सबसे बड़े सवाल कि – आखिर पैसो की बचत कैसे करे ?
क्योकि इतने सारे खर्चे है, खर्च तो करना ही पड़ेगा और जो भी सैलरी मिलती है, या जो भी इनकम होता है, वो तो कम ही पड़ जाता है ?
तो फिर 10% कैसे बचाए ?
तो दोस्तों, मै ये नहीं कहा कि – आपको खर्च नहीं करना है, या बहुत कंजूस बन जाना है,
दोस्तों जिंदगी बहुत खुबसूरत है, आप खर्च कीजिए और जिंदगी के मजे भी उठाइए,
लेकिन साथ ही साथ इस बात को भी सुनिश्चित करिए कि –
चलो ठीक है आज इनकम हो रही है, तो सब ठीक चल रहा है, मौज मस्ती सब चालू है,
लेकिन भगवन न करे कि ऐसा कुछ हो …..
लेकिन तब क्या होगा – अगर कभी जॉब छुट जाये, जॉब बदलना पड़े, या कोई ऐसी प्रॉब्लम हो जाये जिस से आपकी इनकम बंद हो जाये, या कम हो जाये,
और सबसे बड़ी बात आपको अपने परिवार और अपने बच्चो कि चिंता तो होगी ही,
इस बात को तो आप भी मानते है कि एक समय आएगा जब आप काम करने लायक नहीं होंगे, और रिटायरमेंट लेनी पड़ेगी,
तो ऐसे वक्त में क्या होगा ?
आप किस पर निर्भर होंगे ?
क्या आप चाहेंगे कि आप किसी भी और के ऊपर या फिर अपने बच्चो के ऊपर निर्भर हो जाये,
आप इस बात को समझे कि –
हमारे बच्चो को कल हमसे भी ज्यादा संघर्ष करना पड़ेगा,
दिन रात कम्पटीशन बढ़ रहा है , और ऐसे में अगर हम भी उनके ऊपर निर्भर होने का सोचे, तो ये बिल्कुल गलत ही होगा,
समय रहते हमें खुद इस बात कि चिंता करनी चाहिए –
कि हमारी जिंदगी किसी और के ऊपर निर्भर ना रहे,
क्या आपका फर्ज नहीं है –
इन सभी बातो को ध्यान में रखने हुए –
अपनी इनकम का कम से कम 10 % अलग बचाए और उसका सुरक्षित निवेश करे, ताकि आप अपने और अपने परिवार के लिए पैसे से पैसा बना सके,
और फ्यूचर में आने वाली किसी भी बड़े खर्च और संकट से अपने आपको सुरक्षित रखे,
तो दोस्तों,
बचत तो करना ही होगा, आप न तो ऐसा कह सकते है कि – चलो ठीक है देख्नेगे,
क्योकि ऐसा कह कर आप अपनी मुसीबतों को बढ़ा रहे है,
बेहतर होगा –आप आज से ही शुरू करे और ये सोचना शुरू करे कि –चाहे जो भी मुझे अब बचत शुरू कर देना है,
और अब जब आप मन ही मन ये वादा कर चुके है कि –
अब मुझे बचत करना ही है,
तो बचत करने का फार्मूला भी बड़ा सिंपल है, इसे याद कर लीजिए –
आमदनी – बचत = खर्च
जी हा –
जैसे ही आपके पास कोई इनकम आये, कोई फर्क नहीं पड़ता कि वो इनकम कितना कम है कितना ज्यादा, आप उसका 10 % हिस्सा सबसे पहले निकाले,
और बचे हुए 90 % पैसे से अपनी सभी जरुरत पूरा करे, खर्च करे,
पैसो की बचत – Summary
मै ये बात कहना नहीं भूलूंगा कि –
चाहे आप स्टूडेंट है, और आपके सिर्फ पॉकेट मनी है,
या फिर आपने नया जॉब शुरु किया है, और आपकी सैलरी कम है,
या आप जो भी कहे और मुझे ये समझाए कि आपके खर्चे ज्यादा है, और इस वजह से आप आप अभी बचत नहीं कर सकते है,
तो ऐसे में इस बात को याद रखिए कि –
इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कौन है और आपकी इनकम कितनी है-
अगर आप आज से ही बचत करने कोशिस नहीं करेंगे , और
अगर आपको बचत करने का सही तरीका नहीं पता तो
कल चाहे आपकी इनकम जितनी बढ़ भी जाए,
आप कभी भी बचत नहीं कर पाएंगे,
क्योकि – बढती इनकम के साथ हमारे खर्चे भी बढ़ जाते है,
और ये हमारी अर्थव्यवस्था का नियम है –
जैसे जैसे इनकम बढती है, वैसे वैसे खर्च भी बढ़ते है …..
इस नियम को – आप को इस EXAMPLE से आसानी से समझ सकते है –
जैसे मान लीजिए –
मेरे पिताजी आज से 20 साल पहले सिर्फ 5000 रूपये कमाते थे, और उसमे से सब खर्च चलता था,
और वो कुछ पैसे बचा भी लेते थे ,
लेकिन आज मेरी इनकम उनसे कई गुना ज्यादा है,
मान लीजिए अगर आज मेरी सैलरी 30 हजार है, यानि लगभग 6 गुना ज्यादा,
जो कि पिता जी कि आमदनी कि तुलना में बहुत ज्यादा लग रहा है,
तो इसका मतलब हुआ कि – मै पिता जी की तुलना में आसानी से ज्यादा बचत कर सकता हु-
लेकिन नहीं – हम फिर भी आप बचत नहीं कर पा रहे है,
आखिर क्यों ?
क्योकि इनकम बढ़ने के साथ आपके खर्चे भी बढे है,
और समय के साथ महंगाई भी बढ़ गई है,
और ये हमेशा ही चलता रहेगा –
जैसे ही आपकी इनकम बढ़ेगी, आपके खर्चे भी बढ़ जायेंगे
इसलिए आप ये तो कहना बिल्कुल छोड़ दे कि –
आपकी इनकम कम है और खर्चे ज्यादा, इसलिए आप पैसो की बचत नहीं कर सकते,
और जब आपकी इनकम बढ़ जाएगी तब आप बचत करना शुरू करेंगे –
क्योकि सच्चाई ये है कि अगर आपको आपकी बचत कि आदत नहीं है,
तो आपकी इनकम चाहे कितनी भी बढ़ जाये , फिर भी आप बचत नहीं कर पाएंगे,
तो दोस्तों, मै अपनी इस Post के माध्यम से यही कहना चाहता हु, कोई फर्क नहीं पड़ता कि, आप किसी चीज के बारे में कितना जानते है, आप कौन सी परिस्थिति में है, आपकी उम्र कितनी है, और बचत, निवेश और बैंकिंग के बारे में कितना कुछ जानते है या नहीं जानते है ,
और इस बात से भी कोई ज्यादा फर्क नहीं पड़ता कि आप स्टॉक मार्केट ,insurance और अलग अलग पैसे कमाने के तरीको के बारे में कितनी जानकारी रखते है,
अगर आप मनी मैनेजमेंट और पैसे की बचत के इस बेसिक बात और इसकी सच्चाई को नहीं समझ पा रहे है,
तो सब बेकार है, आपको फाइनेंसियल फ्रीडम मिलना बहुत मुस्किल हो जायेगा –और आप पैसे के पीछे भागते रहेंगे, और कभी RAT RACE से बाहर नहीं निकाल पाएंगे,
इसलिए दोस्तों –
अगर हो सके – तो मेरी बात को जरुर समझने कि कोशिस करिए, और इस पर्सनल फाइनेंस विडियो सीरिज के पहले लेसन को याद रखिये –
चाहे जो हो जाये कम से कम अपनी आमदनी का 10 % हिस्सा मुझे आज से और अभी से बचाना शुरू कर देना है,
दोस्तों,
अगले Post में आपको मै बचत के कुछ और टिप्स बताऊंगा …..
और साथ ही अपने कमेंट जरुर लिखे कि ये post आपको कैसा लगा ………
Post पूरा पढने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद
How to manage Money – पैसे कैसे मैनेज करे
हमें कम से कम कितने पैसे कमाने की जरुरत है?
starting me bachat kar pata hun par last time kharch ho jate hai
https://www.nayichetana.com/2016/03/33-money-quotes-thoughts-in-hindi-33.html?unapproved=81669&moderation-hash=0c8df7db225555cbc461092f85aeb1d3#comment-81669
पोस्ट अच्छा लगा। मुझे यह जानना है कि अगर इनकम 10000/month से भी कम है तो बचत कैसे करें और बचत के पैसे कहाँ निवेश करें। धन्यवाद।
अगर आप शेयर बाजार के बारे में जानते ह तो उसमें आप निवेश कर सकते है और रही बात पैसो की बचत की तो जब तक कोई चीज़ बहुत ज्यादा जरूरी न हो तब तक ख़र्च न करे
Muje lagta hai mera bank balance zero hona income-expences=saving formula use kiya..
ye formula income-saving=expences batane k like dhanyawad aaj se ye formula use karunga..
CON.9772218283 PRABHU LAL DANGI
UDAIPUR RAJASTHAN
Post achha tha pr rd me balance jma krane se kya hota h
Achi jaankari hai. Padh kar bahut kuch mila taki bachat kiya ja sake…
Thank you very much sir for your precious advice of saving money. It’s just reality I need pressure to mind. I am going saving from today… Thanks a lot.
Nice information for middle class family
Thank you very much sir
Thank you sir
Bahut badiya.
Hi I am Deepak raj it’s very nice line .
Bahut -2 dhanyavad sir apka post bahut hi achchha laga aaj se me 10+1% bachat karunga 10% apne parivar ke liye aur
1% dusro ke liye kyon ki jo apne liye kare vah to svarthi hota hai isliye me 1% dusro ke ke liye bhi karunga ye jivan dene ke liye
Param pita parmatma ka
Dhanyavad
Or sir apne itna achchha post likhne me jitna kimti samay diya uske liye dhanyavad
Nice I love my best family
sir nice blog
https://www.nayichetana.com/2016/03/33-money-quotes-thoughts-in-hindi-33.html?unapproved=81669&moderation-hash=0c8df7db225555cbc461092f85aeb1d3#comment-81669