NSE पाठशाला के बारे में जानकारी - DEMO TRADING

NSE पाठशाला के बारे में जानकारी – DEMO TRADING

Zerodha

NSE पाठशाला नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) की तरफ से एक एजुकेशनल (शैक्षणिक) प्लेटफार्म है, जो NSE की वेबसाइट https://www.nseindia.com/NP/nse_paathshaala.htm पर उपलब्ध है,

(फ़िलहाल यह लिंक अभी AVAILABLE नहीं है, जल्द ही यह वापस आने वाला है )

आज के इस पोस्ट में मै आपसे NSE की तरफ से आम निवेशको को दी जाने वाली इसी सुविधा के बारे में थोड़े डिटेल में बात करूँगा, तो अगर आप NSE पाठशाला द्वारा दी जाने वाली इस  एजुकेशनल (शैक्षणिक) प्लेटफार्म के बारे में जानना चाहते है, तो इस पोस्ट को पूरा जरुर पढ़े,

आइये बात करते है, NSE पाठशाला वास्तव में क्या है ?

NSE पाठशाला क्या है ?

अगर सीधे सीधे कहा जाये तो – NSE पाठशाला एक डेमो ट्रेडिंग प्लेटफार्म है, जहा आप लाइव मार्केट के सौदे डेमो मोड में कर सकते है,

यानि , आपको बिना अपने बैंक अकाउंट से पैसे निकाले ही सिर्फ ट्रेडिंग को सीखने और समझने के उद्देश्य से आप इस प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर सकते है, जहा आपको वर्चुअल (काल्पनिक)  रूप से आपके ट्रेडिंग अकाउंट में कुछ पैसे क्रेडिट कर दीये जाते है, और आप उस पैसे से जो स्टॉक चाहे खरीद सकते है और उसे बेच भी सकते है,

ध्यान दीजिए कि ये सब कुछ सिर्फ और सिर्फ सीखने के मकसद से किया जाता है, और आपके अकाउंट में क्रेडिट होने वाला पैसा नकली होता है,

इस तरह आप देखेंगे कि –

NSE पाठशाला एक ऑनलाइन स्टॉक ट्रेडिंग को अच्छी तरह से सिखने और समझने के लिए, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की तरफ से दी जाने वाली एक वर्चुअल लाइव मार्केट में दी जाने वाली ट्रेडिंग प्लेटफार्म की सुविधा है,

जिस तरह आप जब किसी स्टॉक ब्रोकर के पास अकाउंट खोलते है, तो आपको ब्रोकर की तरफ से स्टॉक मार्केट में ट्रेड करने के लिए ट्रेडिंग प्लेटफार्म का USER ID और PASSWORD दिया जाता है, और आप इस यूजर आईडी और पासवर्ड की हेल्प से लाइव ट्रेडिंग कर पाते है,

ठीक उसी प्रकार,

NSE पाठशाला में भी आप अपना फ्री रजिस्ट्रेशन करके, आप डेमो ट्रेडिंग करना सीख सकते है,

NSE पाठशाला का फायदा

अगर आप मार्केट में नए है तो कई बार सीधे सीधे लाइव ट्रेडिंग करना बहुत जोखिम भरा हो जाता है, और सीखने सीखने में ही आपके काफी पैसे का नुकसान हो जाता है,

तो इस तरह की प्रॉब्लम से बचने के लिए, आप NSE पाठशाला द्वारा दी जाने वाली VIRTUAL TRADING प्लेटफार्म का इस्तेमाल करके, आप डेमो ट्रेडिंग में काफी कुछ पहले ही सिख सकते है, और इस तरह सीधे सीधे लाइव ट्रेडिंग करने में होने वाले नुकसान से बच सकते है,

तो इस तरह NSE पाठशाला  का सबसे बड़ा फायदा है कि – आप स्टॉक मार्केट और इसके सौदे के बारे में अपनी ज्ञान का टेस्ट ले सकते है, आप देख सकते है कि कैसे आप अगर यही सौदा लाइव मार्केट में करेंगे तो आपको कितना फायदा या नुकसान हो सकता है,

 

स्टॉक मार्केट में डेमो ट्रेडिंग बहुत फायदेमेंद है

जैसे मैंने पहले कहा – कई लोग सीधा सीधा स्टॉक मार्केट में लाइव मार्केट में बिना कीसी खास अनुभव के ट्रेड करना शुरू कर देते है,

और कई बार कोइ बड़ा नुकसान हो जाने पर वो परेशांन हो जाते है,

स्टॉक मार्केट में निवेश से पहले आपको काफी कुछ सिखने समझने और लाइव मार्केट में ट्रेडिंग की प्रैक्टिस करनी होती है, और इस लिहाज से NSE पाठशाला द्वारा दी जाने वाली इस डेमो ट्रेडिंग प्लेटफार्म का लाभ उठा कर आप मार्केट में काफी कुछ सिख सकते है,

आप देख सकते है कि – आपकी नॉलेज कितनी है, आपका  किसी स्टॉक के भाव के बारे में जो सोच रहे है वह कितना सही और कितना गलत है,

तो इस तरह NSE पाठशाला  द्वारा दी जा रही इस डेमो ट्रेडिंग के बहुत सारे फायदे है, और उसमे सबसे बड़ा फायदा यही है कि – लाइव मार्केट में अनुभव की कमी और इस वजह से किसी निवेशक द्वारा शुरुआत में होने किसी बड़े नुकसान से बड़ी आसानी से बचा जा सकता है,

तो अब अगर आप भी चाहते है कि – बिना किसी जोखिम को उठाये और अपने मेहनत के कमाए पैसे को सीधा सीधा लाइव स्टॉक मार्केट में लगाये पहले अपनी स्टॉक मार्केट के बारे में जानकरी और अनुभव की जांच कर ले, तो इसके लिए आप NSE पाठशाला की डेमो ट्रेडिंग का लाभ उठा सकते है,

आइये अब जानते है कि – आप NSE पाठशाला की लाइव डेमो स्टॉक मार्केट ट्रेडिंग को कैसे इस्तेमाल कर सकते है –

NSE पाठशाला में कैसे ट्रेड की शुरुआत करे ?

NSE पाठशाला में ट्रेड की शुरुआत करने के लिए सबसे पहले आपको अपना एक अकाउंट रजिस्ट्रेशन करना होता है,

आपको सबसे पहले https://www.nseindia.com/NP/nse_paathshaala.htm पर जाना होता है, वहा पर आपको अलग अलग विकल्प मीलते है,

अगर आप नए है तो आप NEW USER रजिस्ट्रेशन करना होता है,

पुरे प्रोसेस के लिए आप इस पीडीऍफ़ फाइल को जरुर पढ़े, जो NSE पाठशाला की तरफ से ही दी गई है,

How to Trade NSE Pathshala Hindi – Link

https://www.nseindia.com/NP/how_to_trade_paathshaala1.1.pdf


तो आज के इस पोस्ट में हमने NSE PATHSHALA के बारे और स्टॉक मार्केट में डेमो ट्रेडिंग के फायदों के बारे में जाना, अगर आपके मने में इस पोस्ट से जुड़े कुछ सवाल हो तो आप कमेंट करके जरुर पूछे, मै आपके सवालों का जवाब देने की जरुरी कोशीश करूंगा,

इसके आलावा इस पोस्ट के बारे में अपने विचार भी कमेंट करके जरुर बताये,

पोस्ट पूरा पढने के लिए आपका धन्यवाद.

 

5 Paisa

2 Comments

  1. Nachiket Bali October 18, 2018
  2. Sanjay chauhan October 20, 2019

Comment on This Post

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.