NSE और BSE पर लिस्टेड कंपनी कितने है?
NSE और BSE पर लिस्टेड कंपनी कितने है? तो इसका सीधा सीधा जवाब है, BSE यानी बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के ऊपर 5 हजार से ज्यादा कंपनी लिस्टेड है, जबकि NSE यानी नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के ऊपर 1500 के आस पास कुल कंपनी लिस्टेड है, यानी,
“NSE के ऊपर लिस्टेड कंपनी की संख्या – 1500 के आस पास “
“BSE के ऊपर लिस्टेड कंपनी की संख्या – 5000 के आस पास “
मै आपको NSE और BSE पर लिस्टेड कंपनी की सही सही सटीक (EXACT) संख्या इसलिए नहीं दे रहा हु, क्योकि इनकी संख्या में बदलाव होता रहता है, कुछ नयी कंपनी लिस्टेड होती रहती है, और कुछ पुरानी कंपनी स्टॉक मार्केट पर एक्टिव नहीं होने के कारण उन कंपनी के शेयर को DESISTED भी कर दिया जाता है,
जिस से कि स्टॉक मार्केट चाहे BSE हो या NSE दोनों पर, लिस्टेड स्टॉक्स की संख्या में अंतर आता रहता है, अगर कुछ कंपनी DESISTED होती है, तो स्टॉक मार्केट पर लिस्टेड शेयर की संख्या घट जाती है, और अगर कोई कंपनी नयी लिस्टेड होती है, तो इस से स्टॉक एक्सचेंज पर कुल कंपनी की संख्या बढ़ जाती है,
NSE और BSE पर लिस्टेड कंपनी की संख्या चेक करे,
अगर आप NSE और BSE पर लिस्टेड कंपनी की संख्या चेक करना चाहते है, तो आप सीधे NSE या BSE की वेबसाइट पर जाकर संख्या चेक कर सकते है,
NSE पर कुल लिस्टेड एक्टिव कंपनी की लिस्ट चेक करने के लिए लिंक –
BSE पर लिस्टेड कुल कंपनी को चेक करने की लिस्ट –
BSE पर लिस्टेड कंपनी कैसे चेक करने का PROCESS
ध्यान दीजिए कि BSE की वेबसाइट की लिंक पर आपको कंपनी की लिस्ट देखने के लिए कुछ आप्शन सेलेक्ट करने होंगे –
पहला आप्शन है – सेगमेंट,
इसमें आपको EQUITY यानी शेयर, MF यानी म्यूच्यूअल फण्ड, परेफरेंस शेयर, डिबेंचर एंड बांड्स, और इक्विटी इंस्टीतुशनल सीरिज के आप्शन में कोई एक आप्शन सेलेक्ट करना होगा,
अब क्योकि आप सभी लिस्टेड कंपनी के शेयर की लिस्ट देखना चाहते है तो आपको इसमें EQUITY के विकल्प का चुनाव करना होगा,
दूसरा आप्शन है – STATUS,
इसमें आपको तीन विक्ल्प मिलते है पहला – एक्टिव, दूसरा – सस्पेंडेड, और तीसरा – DESISTED (डीलिस्टेड)
तो क्योकि आप एक्टिव कंपनी की लिस्ट देखना चाहते है तो आपको एक्टिव के विकल्प का चुनाव करना है,
इसके आलावा तीन विकल्प और है –
सिक्यूरिटी नेम – अगर आप किसी स्पेशल कंपनी को सर्च करना चाहते है, तो कंपनी का नाम लिखिए, वर्ना अगर आप सिर्फ सभी कंपनी का लिस्ट देखना चाहते है तो आप इसे BLANK छोड़ सकते है,
ग्रुप – अगर आप किसी खास ग्रुप की कंपनी चाहते है तो ग्रुप का आप्शन सेलेक्ट करे वर्ना आप सिर्फ सभी कंपनी का लिस्ट देखना चाहते है तो आप इसे BLANK छोड़ सकते है,
इंडस्ट्री – अगर आप किसी स्पेशलइंडस्ट्री की कंपनी की लिस्ट चाहते है तो इंडस्ट्री का नाम सेलेक्ट कर सकते है, वर्ना अगर आप सिर्फ सभी कंपनी का लिस्ट देखना चाहते है तो आप इसे BLANK छोड़ सकते है,
और इसके बाद से सर्च पर क्लिक करके – आप NSE और BSE पर लिस्टेड , सिर्फ BSE के सभी कंपनी की सूची को देख सकते है,
आशा है,
इस पोस्ट से आप समझ पाए होंगे कि – आप कैसे NSE और BSE पर लिस्टेड कंपनी के बारे जानकारी हासिल कर सकते है,
इस पोस्ट के बारे में अपने सुझाव, सवाल और विचार को नीचे कमेंट करके जरुर बताये,
पोस्ट पूरा पढने के लिए,
आपका धन्यवाद..
Keep learning …keep growing…
this is good post sir thanks for give me a good information to nse and bse on registered company