NRI और स्टॉक मार्केट इन्वेस्टमेंट
NRI DEMAT ACCOUNT OPEN कैसे करे, INDIA एक DEVELOPING COUNTRY है, और इंडिया की इकॉनमी लगातार बढती जा रही है, और बढती इकॉनमी के साथ इंडियन स्टॉक मार्केट में लगातार तेजी बनी रहती है,
अब ऐसे में निवेशको का इंडियन इकॉनमी के प्रति रुझान तो होना ही है, चाहे भारत में रहने वाले लोग हो या भारत के बाहर रहने वाले NRI लोग, सभी अर्थव्यवस्था की तेजी का लाभ उठाने के लिए स्टॉक मार्केट में निवेश करना चाहते है,
अब ऐसे में स्टॉक मार्केट निवेश के लिए भारत में रहने वाले लोगो के लिए, और भारत से बाहर रहने वाले भारतीय लोग (Non Resident Indian) के लिए थोड़े अलग अलग नियम है,
और आज के इस पोस्ट में मै आपसे इस बारे में बात करने वाला हु कि – भारत से बाहर रहने वाले भारतीय लोग (Non Resident Indian –NRI ) कैसे भारतीय स्टॉक मार्केट में कैसे निवेश कर कर सकते है, और उनके लिए क्या क्या नियम है, NRI DEMAT ACCOUNT और TRADING ACCOUNT कैसे ओपन कर सकते है, और NRI किस तरह से स्टॉक मार्केट में निवेश करके भारतीय अर्थव्यवस्था की तेजी का लाभ उठा सकते है?
आइये सबसे पहले बात करते है –
NRI कौन होता है ? (Who is a non-resident Indian (NRI)? )
NRI का फुल फॉर्म है – non-resident Indian (NRI) , और FEMA (Foreign Exchange Management Act) ACT के अनुसार NRI उस व्यक्ति को कहा जाता है जो मूल रूप से भारत का है लेकिन भारत के बाहर किसी और देश में रह रहा है, “person resident outside India” who is a citizen of India or is a person of Indian origin”[as per FEMA regulations]
क्या किसी स्टॉक एक्सचेंज के माध्यम से NRI भारत में स्टॉक मार्केट में निवेश कर सकता है ?
इसका जवाब है – जी हां , NRI भारत में स्टॉक एक्सचेंज के माध्यम से, FEMA ACT के अनुसार portfolio MANAGEMENT investment scheme (PINS) के अंतर्गत किसी बैंक के साथ DEMAT ACCOUNT ओपन करके स्टॉक मार्केट में निवेश कर सकता है, शेयर खरीद सकता है, CONVERTIBLE DEBENTURE खरीद सकता है,
NRI भारत में शेयर में किस तरह से निवेश कर सकता है ?
स्टॉक एक्सचेंज के माध्यम से भारत में निवेश करने के लिए non-resident Indian (NRI) को रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया के गाइडलाइन्स के अनुसार रिज़र्व बैंक द्वारा AUTHORIZED किसी ऐसे डीलर (बैंक) के पास जो PIS (Portfolio Investment Scheme) के लिए अधिकृत हो, उस ब्रांच में जाकर अपना (Non Resident External) /NRO (Non Resident Ordinary) account खोलना होता है,
और इसी NRE या NRO अकाउंट के माध्यम से वहा स्टॉक मार्केट में इन्वेस्टमेंट शुरू कर सकता है,
Portfolio Investment Scheme के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप आईसीआईसीआई बैंक के इस सेक्शन को पढ़ सकते है –
https://www.icicibank.com/nri-banking/faq/investment/portfolio-investment-scheme-faqs.page
ध्यान देने वाली बात ये है कि PIS (Portfolio Investment Scheme) के अंतर्गत अकाउंट ओपन करने के लिए रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा AUTHORIZED बैंक के कुछ गिने चुने ब्रांच को PERMISSION दिया गया है, तो अगर कोई NRI भारत में स्टॉक मार्केट में निवेश करना चाहता है और DEMAT तथा ट्रेडिंग अकाउंट ओपन करना चाहता है तो उसे सबसे पहले किसी बैंक के ऐसे ब्रांच में जाना होगा जहा पर PIS (Portfolio Investment Scheme) के अंतर्गत NRE/NRO अकाउंट ओपन करने की सुविधा पहले से उपलब्ध हो.
NRI (Non-Resident Indian) से सम्बंधित कुछ अन्य शब्द और फुल फॉर्म
NRI का फुल फॉर्म = Non-Resident Indian (अप्रवासी भारतीय)
PIO का फुल फॉर्म = Person of Indian origin (प्रवासी भारतीय मूल व्यक्ति )
OCI का फुल फॉर्म = Overseas Citizen of India (प्रवासी भारतीय नागरिक)
OCB का फुल फॉर्म = Overseas Corporate Body (प्रवासी कंपनी )
NRI/PIO/OCI के लिए भारत में NRI DEMAT ACCOUNT और ट्रेडिंग अकाउंट ओपन करने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट
भारत में NRI/PIO/OCI के लिए DEMAT और TRADING ACCOUNT OPEN करने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट कि सूची,
अगर भारतीय पासपोर्ट है तो –
Valid passport, Place of birth as India,
Valid Visa – Work/Student/employment/resident permit etc.
अगर विदेशी पासपोर्ट है तो :
Valid passport और इनमे से कोई एक Place of Birth as India in foreign passport
PIO/OCI के केस में PIO / OCI Card की कॉपी
Designated बैंक से PIS Permission Letter
PAN Card
Address Proof :
Overseas Address Driving License/ Foreign passport /Utility Bills/
Bank statement (दो महीने से अधिक पुराना नहीं)
Notarized copy rent agreement/ leave & license agreement/ Sale deed.
निवेशक का फोटो.
Proof of respective bank accounts & depository accounts
ज्यादा जानकारी के लिए आप NATIONAL STOCK EXCHANGE कि वेबसाइट पर दी गई जानकारी को भी पढ़ सकते है –
https://www.nseindia.com/content/members/faq_NRI_TA.pdf
NRI किस तरह के सौदे स्टॉक मार्केट में कर सकते है,
आइये ये भी जानते है कि NRI द्वारा को किस तरह के TRANSACTION करने कि इजाजत है –
- क्या NRI CASH सेग्मेंट में INTRA DAY TRADING कर सकता है ?
NRI सिर्फ डिलीवरी BASED स्टॉक ही खरीद और बेच सकते है, इसलिए वे इंट्रा डे ट्रेडिंग नहीं कर सकते है,
- क्या NRI लोग futures & options segment में निवेश कर सकते है,
हा, NRI को स्टॉक एक्सचेंज के futures & options segment में ट्रेडिंग करने का परमिशन होता है, लेकिन इसके लिए कुछ स्पेशल परमिशन जैसे CP (CUSTODIAL PARTICIPANT) CODE लेना पड़ता है,
- क्या NRI लोग आईपीओ (IPO) में निवेश कर सकते है ?
जी हा, NRI लोग आईपीओ में निवेश कर सकते है
- क्या NRI लोग करेंसी सेगमेंट में ट्रेडिंग कर सकते है,
जी नहीं, NRI लोग करेंसी सेगमेंट में ट्रेडिंग नहीं कर सकते है,
—————
आपके मन में NRI DEMAT ACCOUNT से जुड़े कुछ सवाल हो तो आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते है,
पोस्ट पूरा पढने के लिए आपका धन्यवाद.
this is nyc information sir thanks for sharing this type of information. i want to subscribe your blog so plase tall me how to subscribe blog