निवेश और विनिवेश में अंतर

निवेश और विनिवेश में अन्तर (Difference between Investment and Disinvestment)

Zerodha

निवेश और विनिवेश में अन्तर 

निवेश और विनिवेश में अंतर को समझने के लिए आइए पहले हम इन दोनों शब्दों के अलग अलग मतलब को समझते है और जानते है कि – निवेश क्या है? और विनिवेश क्या है ?

आइए पहले निवेश को समझते है –

निवेश क्या है?

बिल्कुल आसान शब्दों में कहे तो – अतिरिक्त धन कमाने के लिए , धन के रूप में पूंजी लगाने की प्रक्रिया को ही निवेश कहते है, जैसे – बैंक में व्याज के रूप में अतिरिक्त धन कमाने के लिए , फिक्स्ड डिपाजिट में पैसे जमा करना,

इस उदहारण में बैंक में फिक्स्ड डिपाजिट करने और उस से व्याज कमाने की प्रक्रिया को निवेश कहा जा सकता है,

लेकिन अगर निवेश के सही अर्थ की बात की जाये तो निवेश एक बहुत व्यापक शब्द है, जिसका अलग अलग लोगो के लिए अलग मतलब होता है , और निवेश वास्तव में एक फाइनेंसियल प्लानिंग का नाम है.

निवेश को बेहतर तरीके से समझने के लिए आप इन अर्तिक्ल को जरुर पढ़े,

Investment Blog (Posts)

  1. निवेश क्या है? (What is Investment?)
  2. निवेश की जरूरत क्यों है (Why-do-we-need-to-invest)
  3. कौन सा इन्वेस्टमेंट हमारे लिए बेस्ट है Which is Best Investment
  4. Investment Where to Invest
  5. INVESTMENT से पहले सावधानी
  6. Best way to invest money  –Investment NOTE
  7. Types of investment (इन्वेस्टमेंट के विकल्प )
  8. निवेश की जरूरत क्यों है ? (Why do we need to Invest?)  

आइए अब विनिवेश को समझते है ..

विनिवेश क्या होता है ?

विनिवेश शब्द का उपयोग खास तौर से सरकार अन्य बड़ी संस्थाओ और कंपनी द्वारा किया जाता है, जिसका मतलब ये होता है कि – कोई ऐसा निवेश जिसमे पर्याप्त लाभ नहीं हो रहा है तो उस निवेश को योजनाबद्ध तरीके से निवेश का कुछ हिस्सा बेचकर, निवेश को लाभप्रद बनाना,

विनिवेश का उद्देश्य किसी कंपनी के आधारभूत बदलाव करके उस कंपनी को लाभप्रद बनाना होता है,

अब जैसा मैंने पहले कहा – विनिवेश शब्द का अधिकतर इस्तेमाल सरकार के द्वारा किया जाता है, यहाँ तक किस सरकार के पास एक विनिवेश निति भी होती है, जिसके तहत जो सरकारी कंपनी लाभ नहीं कमा पा रही है, उसके कुछ शेयर यानि हिस्से को प्राइवेट कंपनी को बेच कर सबसे पहले उस कंपनी के मैनेजमेंट को ठीक किया जाता है ताकि वह लाभ कमा सके.

निवेश और विनिवेश में अंतर

निवेश और विनिवेश में अंतर कुछ इस प्रकार से समझा जा सकता है –

  1. निवेश शब्द एक आम शब्द है जिसका मतलब होता है पैसे का निवेश करके अतिरिक्त पैसे कमाना जबकि विनिवेश का अर्थ होता है घाटे में रहने वाले निवेश या निवेशित कंपनी में आधारभूत बदलाव या उसका कुछ हिस्सा बेच कर उसे लाभ प्रद बनाना.
  2. निवेश आम जनता द्वारा इस्तेमाल किया जाने वाला शब्द है, जबकि विनिवेश सरकार या बड़ी संस्थानों द्वारा इस्तेमाल किया जाने वाला शब्द है.

तो दोस्तों, आज के पोस्ट में हमने निवेश और विनिवेश में अंतर के बारे में बात की, इस पोस्ट से जुड़े सवाल या विचार आप नीचे कमेंट करके शेयर कर सकते है ,

पोस्ट पूरा पढने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद.

 

5 Paisa

Comment on This Post

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.