SHAREMARKETHINDI

NIFTY क्या है?

Zerodha

NIFTY क्या है? NIFTY की गणना कैसे की जाती है? 

NIFTY का पूरा नाम है – The NATIONAL STOCK EXCHANGE Index FIFTY

आज हम इसी के बार में बात करेंगे की आखिर NIFTY क्या है, और निफ्टी के क्या फायदे है , निफ्टी कैसे CALCULATE किया जाता है और ये कितना महत्वपूर्ण है.

पहले बात करते है NIFTY क्या है?                                                           

NIFTY हमारे इंडियन स्टॉक मार्केट NSE का महत्वपूर्ण बेंचमार्क इंडेक्स है, जो NATIONAL STOCK ECHANGE (NSE) में LISTED शेयर्स के भाव में होने वाली तेजी और मंदी को बताता है,

OFFICIAL WEBSITE LINK : NIFTY50

इस से पहले हमने STOCK MARKET INDEX और BSE SENSEX के बारे में हमने पहले बात की है, आप लिंक ओपन कर के पढ़ सकते है,

NIFTY भारत का सबसे पोपुलर और सबसे ज्यादा VOLUME में ट्रेड किया जाने वाला STOCK INDEX है, जिसकी स्थापना 1993 में हुई थी,

 NIFTY से हमें क्या जानकारी मिलती है ?

NIFTY से हमें पता चलता है, जिन कंपनीज के शेयर NSE(NATIONAL STOCK EXCHANGE) में LISTED है, वो कंपनी किस तरह काम कर रही है, अगर कम्पनी अच्छा काम कर रही है, लाभ कमा रही है , तो उसका असर कंपनी के शेयर के भाव में दीखता है , और शेयर्स के भाव बढ़ जाते है, और शेयर के भाव बढ़ने से निफ्टी में भी तेजी आती है,

इसी तरह अगर LISTED कम्पनीज को लाभ कम हो रहा  है, तो इसका सीधा असर उसके शेयर के भाव पर पड़ता है, और शेयर्स के भाव में कमी आने से NSE इंडेक्स NIFTY में कमी आती है,

NIFTY का ऊपर जाना यानी तेजी

इसका मतलब है – कंपनीज अच्छा काम कर रही है,उन्हें लाभ हो रहा है,

NIFTY का नींचे जाना यानी मंदी

इसका मतलब है –  कंपनीज को कम लाभ हो रहा है,

निफ्टी का ऊपर जाना हमें बताता है कि कंपनी अच्छा लाभ कमा रही है, और कंपनीज अच्छा काम कर रही है यानि देश की अर्थव्यवस्था भी अच्छा काम रही है,

इस तरह NIFTY से हमें कंपनी के शेयर्स का भाव में होने वाली तेजी और मंदी की तो जानकारी मिलती ही है,

साथ ही साथ हमें देश की अर्थव्यवस्था के बारे में भी जानकारी मिलती है.

NIFTY के फायदे,

NIFTY के कुछ प्रमुख फायदे इस तरह है

  1. NSE के परफॉरमेंस के बारे में एक नजर में पता चलना
  2. बाजार में होने वाली तेजी और मंदी की सुचना आसानी से मिल जाना
  3. देश की अर्थव्यवस्था की जानकारी आसानी से मिलना
NIFTY किस तरह बनता है,

हमें ये बात पता है की NIFTY, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का इंडेक्स है, अब सवाल है की NIFTY बनता कैसे है, यानि इसकी गणना कैसे की जाती है ?

आप इस बात को ध्यान में रखे की NIFTY बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पे लिस्टेड केवल 50 कंपनीज के शेयर्स के भावो से मिलकर बनता है, जबकि NSE में कुल 6000 से भी ज्यादा कंपनी के शेयर लिस्टेड है,

ऐसा क्यों ?

NIFTY की गणना में केवल 50 कंपनी के शेयर्स के भावो को शामिल करने के पीछे का कारण या है कि,

  • ये 50 कम्पनीज़ के शेयर्स सबसे ज्यादा ख़रीदे और बेचे जाते है,
  • ये 50 सबसे बड़ी कंपनीज होती है, जिनका मार्केट कैपिटलाइजेसन NSE में लिस्टेड सभी शेयर्स का लगभग 60% होता है,
  • और ये 50 कम्पनीज भी 13 अलग अलग इंडस्ट्रीज़ और SECTOR से चुनी जाती है, और ये कंपनीज अपने सेक्टर की सबसे बड़ी कंपनी होती है.

अब एक और सवाल इन 50 कंपनीज को कौन चुनता है ?

इन 50 कंपनीज का चुनाव NSE की INDEX COMMITTE द्वारा किया जाता है, इस कमिटी में सरकार, बैंक और बड़े अर्थषास्त्री  को शामिल किया जाता है,

NIFTY कंपनीज की लिस्ट

1 अप्रैल 2017 को NIFTY 51 में शामिल कंपनी की लिस्ट इस प्रकार है-

Company Name Symbol Sector
Bajaj Auto Ltd. BAJAJ-AUTO Automobiles
Eicher Motors EICHERMOT Automobiles
Hero MotoCorp Ltd. HEROMOTOCO Automobiles
Mahindra & Mahindra Ltd. M&M Automobiles
Maruti Suzuki India Ltd. MARUTI Automobiles
Tata Motors (DVR) TATAMTRDVR Automobiles
Tata Motors Ltd. TATAMOTORS Automobiles
Axis Bank Ltd. AXISBANK Banking & Financial Services
Bank of Baroda BANKBARODA Banking & Financial Services
HDFC Bank Ltd. HDFCBANK Banking & Financial Services
HDFC BANK LTD. HDFC Banking & Financial Services
ICICI Bank Ltd. ICICIBANK Banking & Financial Services
Indiabulls Housing Finance IBULHSGFIN Banking & Financial Services
IndusInd Bank Ltd. INDUSINDBK Banking & Financial Services
Kotak Mahindra Bank Ltd. KOTAKBANK Banking & Financial Services
State Bank of India SBIN Banking & Financial Services
Yes Bank Ltd. YESBANK Banking & Financial Services
ACC Limited ACC Cement
Ambuja Cements Ltd. AMBUJACEM Cement
UltraTech Cement Ltd. ULTRACEMCO Cement
Hindustan Unilever Ltd. HINDUNILVR Consumer Goods
ITC Limited ITC Consumer Goods
NTPC Limited NTPC Electric Utility
PowerGrid Corporation of India Ltd. POWERGRID Electric Utility
Tata Power Co. Ltd. TATAPOWER Electric Utility
HCL Technologies Ltd. HCLTECH Information Technology
Infosys Ltd. INFY Information Technology
Tata Consultancy Services Ltd. TCS Information Technology
Tech Mahindra Ltd. TECHM Information Technology
Wipro WIPRO Information Technology
Adani Ports & SEZ Limited ADANIPORTS Infrastructure
Bharti Infratel INFRATEL Infrastructure
Larsen & Toubro Ltd. LT Infrastructure
Asian Paints Ltd ASIANPAINT Manufacturing
Bosch Ltd. BOSCHLTD Manufacturing
Grasim Industries Ltd. GRASIM Manufacturing
Zee Entertainment Enterprises Ltd. ZEEL Media & Entertainment
Coal India Ltd. COALINDIA Metals & Mining
Hindalco Industries Ltd. HINDALCO Metals & Mining
Tata Steel Ltd. TATASTEEL Metals & Mining
Bharat Petroleum Corporation BPCL Oil & Gas
GAIL (India) Ltd. GAIL Oil & Gas
Indian Oil Corporation IOC Oil & Gas
Oil & Natural Gas Corporation Ltd. ONGC Oil & Gas
Reliance Industries Ltd. RELIANCE Oil & Gas
Aurobindo Pharma Ltd. AUROPHARMA Pharmaceuticals
Cipla Ltd. CIPLA Pharmaceuticals
Dr. Reddy’s Laboratories Ltd. DRREDDY Pharmaceuticals
Lupin Limited LUPIN Pharmaceuticals
Sun Pharmaceutical Industries Ltd. SUNPHARMA Pharmaceuticals
Bharti Airtel Ltd. BHARTIARTL Telecommunications

अगर पोस्ट अच्छा लगा तो नीचे अपना कमेंट या सवाल जरुर लिखे,

5 Paisa

Comment on This Post

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.